Find the Best ताहिर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutताहिर चिश्ती की गजल, हाफिज ताहिर कादरी की नात, ताहिर रजा की नात शरीफ, ताहिर चिश्ती की गझल, ताहिर चिश्ती की कव्वाली,
TAHIR CHAUHAN
#Pehlealfaaz कुछ पाने की खातिर । लिखता नहीं हूं मैं। बस जिद है खुद को। हर दिल में बसाने की। ताहिर।।। #शायरी#ताहिर
TAHIR CHAUHAN
ए यूथ खुद को जगा ले ए यूथ। इज्जत तू अपनी बचा ले ए यूथ। हाथो में तेरे है बाग डोर।भ्रष्टाचार ना होने दे और। इस दुनिया में अब तू नई पहचान बना ले ए यूथ। ए यूथ,,,,,,,,,,,। गलियों में शहर में रात में दोपहर में। होते कितने केश रे। भरी पड़ी फाइल देख रे। एसे लोगो पर अब तू मिल के विराम लगा ले। ए यूथ। ए यूथ,,,,,,,,,,। बन जा नेता देर ना कर। कपटियों को भेज दे घर। खेल संसद का न्यारा है।यहां नेता खाते चारा है। रहते है भारत में लेकिन बैंक स्विज का प्यारा है। ऐसे लोगो को अब तू मिल के सबक सिखा दे ए यूथ। ए यूथ,,,,,,,,,,। ताहिर ने जलाई चिनगारी अब तू भी तो मशाल जला। भ्रष्टाचार को करना दूर सब लोगो को ये सीखला। हर कालेज हर स्कूल ज्ञान की जोत जगा दे ए यूथ । ए यूथ ,,,,,,,। रख खुद को साफ और नेक तू। रिश्वत खोरी और मक्कारी को से कुए में फेक तू। खाई जो ताहिर ने कसम अब तू भी वो ही खा ले ए यूथ। ए यूथ,,,,,,,,,,। ताहिर #song#a youth khud Ko bacha le
song#a youth khud Ko bacha le
read moreTahir Fatehabad
बेटी मेरी बेटी अगर तू मेरे दिल तक राह बना कर आ सके तो आ और मिल मुझे किसी जवान गुलमोहर के नीचे तुझे गोद में बिठाकर ऐक दुनिया दिखाउंगा जहां मैने तेरे जिस्म की हर बूंद को महफूज़ रखा हुआ है मेरी बेटी मैं तुझे नाज़ से पालता, तेरे तेज़ चलने पर तेरे पीछे भागना डाल से बंधा झूला झुलाना लुका छुपी के बाद जब तू थक जाती और दफ़आतन मेरी गोद में सर रख कर कहती 'पापा! मम्मा पास जाना है'। और वक्त हार जाता। मेरी बेटी मुझे माफ़ करना, तू फकत मेरी कोख से जन्मी है, मां की कोख से नहीं तेरा बीज बोआ गया था बंजर ख़ारी ज़मीन में अच्छा हुआ तूने जन्म न लिया और बसी रही अपने बाप के ज़हन में, अपनी मां की यादों को तो तुम ने देखा ही होगा और मैं भी तुम में उसी का अक्स देखता हूं। ख़ैर अच्छा! मेरी बेटी! तू भी क्या अपने बाप की तरह लिखती है? क्या तेरी हथेली पर भी कोई गिलहरी टिकती है? काश आज तेरी मां हमारे साथ होती। कभी मिला उसे किसी मोड़ पर, किसी और वतन में या किसी और जन्म में, तो उसे ज़रूर बतउंगा 'सुनो हमारी बेटी बिलकुल तुझ जैसी दिखती है।' #बेटी #ताहिर
TAHIR CHAUHAN
आज का ज्ञान दिल के दरवाज़े हर किसी के लिए मत खोलो ताहिर। लोग आने जाने का रास्ता समझ लेते हैं। ताहिर।।। दिल के दरवाज़े
दिल के दरवाज़े
read moreTAHIR CHAUHAN
तेरे हुस्न की तारीफ़ करता जरूर ताहिर। पर देख के तुम को। बे ज़ुबान हो गया है। ताहिर।।। तेरे हुस्न की तारीफ
तेरे हुस्न की तारीफ
read moreTAHIR CHAUHAN
मैं यहाँ से नहीं होने वाला लड़कियां जब ज़िद करती है। कहीं मुझे ले जाने को। मूवी देखने को पिजा बर्गर खाने को। मुझको पाने की कोशिश करती। है वो। और मैं यही बस कहता हूं। ताहिर एक अहसास है हर किसी को नहीं मिलने वाला। तुम जितनी चाहे कोशिश कर लो। मैं यहां से नहीं हिलने वाला। ताहिर मैं यहां से नहीं हिलने वाला।
मैं यहां से नहीं हिलने वाला।
read moreDr. Rahul Karmakar
जब 'ताहिर' की याद तुझे आयेगी तेरी आँखों से ये नींद रुठ जायेगी, जब ताहिर की...... ओ मोती अश्कों के गिर जायेंगे तो मुझे याद करोगी ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा वफायें मेरी याद करोगी। #बेवफा
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited