Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कोरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कोरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआवेला होती लाल कोरी, कोरी लफ्फाजी, कोलिजा दुफल कोरी,

  • 11 Followers
  • 8 Stories

pooja d

कोऱ्या करकरीत हृदयावर
नाव तुझं कोरलं गेलं,,
आता नाव ते पुसणं कठीण
हृदयाने अस मला सांगितलं....... #हृदय #कोरी #प्रेम #नावं #तुझं #चारोळी

Harishkumar Kalal

#कोरी किताब

read more

Bhanwarlal Meghwal

#Love #Dil #Eyes #कोरी कल्पना 😄😄 sk. manjur zarri farha jeevesh yadav Suman Zaniyan Adv.Raj Kaushik🙏( AD.Grk)🙏

read more
गज़ल की तरह चेहरा है उसका
अच्छा तो लगता है पर अच्छे से समझ में नहीं आता ...!!
   PBhanwar..... #Love #Dil 

#Eyes #कोरी कल्पना 😄😄 sk. manjur zarri farha jeevesh yadav Suman Zaniyan Adv.Raj Kaushik🙏( AD.Grk)🙏

CHANDRASEN KORI

ना जाने आँखे क्या ढूंढ रही है...
मंजिल करीब है पर आंखे..
शायद तेरे चेहरे की हंसी ढूंढ रही है..
-चंद्रसेन कोरी.. #कोरी#अल्फ़ाज़एकोरी #kori #alfaazayekori

अजीत उपाध्याय

read more
चूड़ियों बिन सुनी तुम्हारी कलाई मेरे जिंदगी की हकीकत बयाँ कर रही है 
#कोरी जिंदगी
#जजसहिबा

Bambhu Kumar (बम्भू)

पड़ गई इसकी #भनक थी #ठाकुरों के कान में वे #इकट्ठे हो गए थे #सरचंप के दालान में दृष्टि जिसकी है #जमी #भाले की लम्बी #नोक पर देखिए सुखराज #सिंग बोले हैं खैनी ठोंक कर क्या कहें सरपंच भाई क्या #ज़माना आ गया कल #तलक जो पाँव के नीचे था #रुतबा पा गया

read more
4.
पड़ गई इसकी भनक थी ठाकुरों के कान में
वे इकट्ठे हो गए थे सरचंप के दालान में

दृष्टि जिसकी है जमी भाले की लम्बी नोक पर
देखिए सुखराज सिंग बोले हैं खैनी ठोंक कर

क्या कहें सरपंच भाई क्या ज़माना आ गया
कल तलक जो पाँव के नीचे था रुतबा पा गया

कहती है सरकार कि आपस मिलजुल कर रहो
सुअर के बच्चों को अब कोरी नहीं हरिजन कहो

देखिए ना यह जो कृष्णा है चमारो के यहाँ
पड़ गया है सीप का मोती गँवारों के यहाँ

जैसे बरसाती नदी अल्हड़ नशे में चूर है
हाथ न पुट्ठे पे रखने देती है मगरूर है... पड़ गई इसकी #भनक थी #ठाकुरों के कान में
वे #इकट्ठे हो गए थे #सरचंप के दालान में

दृष्टि जिसकी है #जमी #भाले की लम्बी #नोक पर
देखिए सुखराज #सिंग बोले हैं खैनी ठोंक कर

क्या कहें सरपंच भाई क्या #ज़माना आ गया
कल #तलक जो पाँव के नीचे था #रुतबा पा गया

विद्या भूषण मिश्र

read more
'सम्बन्धों के ठंडे घर में'
----------------------------
सम्बन्धों के ठंडे घर में 
वैसे तो सबकुछ है लेकिन 
               इतने नीचे तापमान पर 
            रक्तचाप बेहद खलता है।।
दिनचर्या कोरी दिनचर्या 
घटनायें कोरी घटनायें 
पढ़ा हुआ अख़बार उठाकर 
हम कब तक बेबस दुहरायें 
नाम मात्र को सुबह हुई है 
           कहने भर को दिन ढलता है।।
सहित ताप अनुकूलित घर में 
मौसम के प्रतिमान ढूंढते 
आधी उम्र गुज़र जाती है 
प्याले में तूफ़ान ढूंढते 
गर्म ख़ून वाला तेवर भी 
                  अब तो सिर्फ़ हाथ मलता है।।
सजे हुए दस्तरख़्वानों पर 
मरी भूख के ताने-बाने 
ठहरे हुए समय सी टेबुल 
टिकी हुई बासी मुस्कानें 
शिष्टाचार डरे नौकर सा 
                       अक्सर दबे पांव चलता है।।
-अमरनाथ श्रीवास्तव-

Shivraj Solanki

कवि की कोरी कल्पना नहीं है कविता

read more
कविता

कवि की कोरी कल्पना नहीं कविता
जीवन का अनुभव होती है कविता
ऐसे ही नहीं बनता शब्दो का  समूह
हर एक शब्द को जीया होता है
विचारो के उन्मुक्त गगन में
पंछी बन उड़ना होता है
शब्दो को एक - एक कर
कवितमाल में पिरोना होता है
बस तुक मिलाने से नहीं बनती कविता
विचारो को सही से सजाना होता है
कवि के भूत, भविष्य और वर्तमान 
कविता से हो सकती  है पहचान
इनकी कलम ओर शब्दों ताकत
राजा को रंक बना दे
कायर को निडर बना दे
कहे शिवराज सुनो 
दुनिया बदल सकती है कविता
कवि की कोरी कल्पना नहीं कविता
जीवन का अनुभव होती है कविता कवि की कोरी कल्पना नहीं है कविता

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile