Find the Best प्रत्याशी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्रत्याशी meaning in hindi, प्रत्याशी का मतलब, प्रत्याशी का अर्थ, प्रत्याशी इन हिंदी, भदोही लोकसभा प्रत्याशी 2019,
Ek villain
कल सुबह तक वह इज्जत दार प्रत्याशी थे और और विजय की उम्मीद से थे इधर मतगणना शुरू हुई और उधर उनके खेमे में लड्डुओं का सेवन शुरू हो गया पर जैसे-जैसे घंटे करना आगे बढ़ती साबित होने लगी मतदाताओं के उनके ऊपर से पिलाई गई दारू और बांटे गए नोट व्यर्थ हुए इतना ही नहीं उनके प्रति लोगों का चयन रस भी जल्द ही बिखरने लगा अपनी रूटीन कार्यक्रम के अंतर्गत उनके छह पुत्रों ने एक कन्या को छेड़ा तो सभी ने मिलकर उन्हें जमकर धुना को देखते हुए पुलिस वालों ने भी लोग हाथ अपने हाथों की खुजली मिटाई सुबह सवेरे प्रत्याशी जी का निकम्मा भाई पान के ठेले बढ़ता भूल से उनके लिए गया तो दुकानदार ने समझा कि वह फिर हफ्ता वसूली आ गया फिर क्या था लात घूंसे कि उसकी भी जांच पूरी कर दी इन सभी बातों को बेखबर प्रत्याशी जी ने खुद को अपने विशेष कक्ष में बंद कर लिया और उसका उसके आने का नाम चेतन के काम आता था जब भी कोई राजनीतिक संकट आता है तो वह आत्म चिंतन हेतु खुद को नजरबंद कर लेते हैं उनके समर्थन निश्चय थे परान की बहू गीता पत्नी का मन व्याकुलता प्रति के दो तथा से प्रभावित थे चिंता कक्ष के गुप्त द्वार से परिचय जिसकी रस्ते उनके प्रति अनुभवी पत्नियां प्रवेश कर जाती थी वह आदमी चंदन को दे मंथन में बदल देती थी उन्होंने जिद ठान ली थी कि उनके साथ के कक्ष से बाहर निकल जाए आखिरकार जब सभी के भीतर प्रवेश किया तो उन्हें अदभुत नजारा देखकर सभी दंग रह ©Ek villain #प्रत्याशी पराजय व्यर्थ कथा #adventure
#प्रत्याशी पराजय व्यर्थ कथा #adventure
read moreEk villain
उड़ीसा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं इस क्रम में यहां के सुंदरगढ़ जिले के मालपुरा गांव में ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव प्रतिनिधियों से मौखिक और लिखित परीक्षा लेकर उसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को ही पंचायत चुनाव में दावेदारी प्रस्तुत करने का अभिनव प्रयोग किया है इससे लोकतंत्र का नया चेहरा देखने को मिला है कानून और सार्वजनिक प्रधानों में इधर इस कदम को ग्रामीण अपने विकास के प्रति जागरूकता और और अपने वोट की अहमियत और उम्मीदवारों का राजनीतिक दायित्व सुनिश्चित करने के क्रम में महत्वपूर्ण मानते हैं उनके द्वारा उम्मीदवारों से पूछे गए सवाल वर्तमान दौर की राजनीति चलन अपेक्षा की व्यवस्था से उपजी व्यवहारिक समस्याओं पर निर्धारित है ऐसे में एक सवाल उठता है कि क्या यह वर्तमान राजनीति भागीदारी व्यवस्था और दायित्वों के प्रति असंतोष और प्रतिनिधि चुनाव वादों के प्रति अविश्वास का परिणाम है यह मतदाताओं की जागरूकता वोट का महत्व राजनीति समझ और विकास के प्रति सकारात्मक सोच का आसार है या फिर उम्मीदवारों की सभी माताओं को भापकर उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ही चुनाव में उम्मीदवारी पेश करने की सावधानी और कानून दायरों से इतर रास्ता अपनाया है दरअसल पंचायतों की राजनीति और उनके चुनाव के मतदाता व्यवहार की प्रकृति का अलग किस्म की होती है जहां प्रत्येक व्यक्ति की सहायता गीता दलीय राजनीति से इतर व्यक्तियों गधे तौर पर उम्मीदवारी जिम्मेदारी और विकास कार्य में भागीदारी रही है ©Ek villain #प्रत्याशी चयन की पारदर्शी प्रक्रिया #Rose
#प्रत्याशी चयन की पारदर्शी प्रक्रिया #Rose
read moreshivver singh Rajawat
जय माता दी श्री गणेशाय नम समस्त ग्राम वासियो को नवरात्र विजय दशमी धनतेरस दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रधान पद के युवा प्रत्याशी प्रहलाद राजावत ग्राम पंचायत अतरेहटी मढ़ेला पुरा कछार अपका प्रत्याशी लग्न शील ईमानदार जुझारु लडाकू जनता की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं
3266
आपका अपना प्रत्याशी ओम प्रकाश सेमवाल को विजय बनाएं आपका अपना प्रत्याशी ओम प्रकाश को विजय बनाएं भारी से भारी मतों में विजय बनाएं एक ईमानदार दबंग जुझारू प्रत्याशी आप सभी से विनती करता हूं आपका वोट आशीर्वाद होगा मेरे लिए हाथ जोड़कर विनती करता हूं
3266
सभी माताओं बहनों से हुआ भाइयों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं आपका वोट ओम प्रकाश सेमवाल को आशीर्वाद की तरह दो आप का वोट सच्चे ईमानदार प्रत्याशी दबंग जुझारू प्रत्याशी ओम प्रकाश को वोट दें भारी से भारी मतों में विजय बनाएं
3266
समस्त ग्राम वासियों को अपने बेटे अपने भाई ओम प्रकाश को विजय बनाएं आपका अपना प्रत्याशी ओम प्रकाश सेमवाल को विजय बनाएं अपने गांव में विकास की और ले जाएं बहुत हो गया अब सहन नहीं होता अपने गांव को देख कर अब तो रोना आता है इस गांव का भला सोचो आपका वोट सच्चे ईमानदार प्रत्याशी को ओमप्रकाश सेमवाल को से भारी भारी मतों से विजय बनाएं
समस्त ग्राम वासियों को अपने बेटे अपने भाई ओम प्रकाश को विजय बनाएं आपका अपना प्रत्याशी ओम प्रकाश सेमवाल को विजय बनाएं अपने गांव में विकास की और ले जाएं बहुत हो गया अब सहन नहीं होता अपने गांव को देख कर अब तो रोना आता है इस गांव का भला सोचो आपका वोट सच्चे ईमानदार प्रत्याशी को ओमप्रकाश सेमवाल को से भारी भारी मतों से विजय बनाएं
read more3266
सभी माताओं बहनों वह भाइयों वा युवा साथियों आपका अपना प्रत्याशी ओम प्रकाश सेमवाल क्षेत्र पंचायत चुनाव लड़ रहा है आप सभी का साथ और आशीर्वाद मुझे मिले आपका अपना प्रत्याशी दबंग जुझारू ईमानदार प्रत्याशी भारी से भारी मतों में विजय बनाएं को विजय बनाएं #MeraShehar
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited