Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best समर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best समर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसमर शेष है कविता का सारांश, समर सिंह के गाना भोजपुरी, समर सिंह के गाना, समर सिंह का भोजपुरी गाना वीडियो, समर सिंह का गाना वीडियो,

  • 29 Followers
  • 119 Stories

Shashi Bhushan Mishra

#समर नहीं होता#

read more
दिल में रहते ख़बर नहीं होता,
ये  असर  बेअसर  नहीं होता, 

आईना साफ रखना पड़ता है,
प्यार के बिन गुजर नहीं होता, 

इश्क झलके न अगर आँखों से,
मुहब्बत  दर-ब-दर  नहीं  होता,

झूठ और सच की तरफदारी में,
फ़ैसला   मुख़्तसर  नहीं  होता, 

स्याह   रात   बीत   जाने   दो, 
बिना  सूरज  सहर  नहीं होता, 

ख़ामुशी  इख़्तियार  करली है, 
तब से घर में समर नहीं होता, 

मिलते-जुलते हैं लोग मतलब से,
हम-नवा  हमसफ़र  नहीं  होता, 

न  दे  जो  धूप  में  छाया 'गुंजन',
पेड़   सूखा   शज़र   नहीं  होता, 
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
     प्रयागराज उ॰प्र॰

©Shashi Bhushan Mishra #समर नहीं होता#

Raj Shekhar Kumar

धर्म की पड़े चिंगारी अगर
महायुद्ध बन जाता हैं समर

मंदिर,मस्जिद में खुदा सलामत
इंसान ही ढाता इंसान पे कहर
 #समर#YQdidi

Anekanth B

शीत की लहरों के कहर से तो निकल आए, अब summer से समर का समय आ गया #समर #summer #YQdidi

Anekanth Bahubali

शीत की लहरों के कहर से तो निकल आए, अब summer से समर का समय आ गया #समर #summer #YQdidi

Satish Chandra

उस अश़्क से पूछो दर्द-ए-इश़्क
जो सूख़ गए हैं आँखों में,

द्वंद सी हुई थी दो नादान दिलों में
पर समर सी हुई थी जज्बातों में,

सिसक-सिसक कर रो पड़े दोनों
उन तन्हाई भरे हालातों में,

इस समर का था ऐसा मंज़र
जो श़ह भी हुई तो मातों में,

कैसे करता दिल-ए-नादान ये बयाँ
कि टूटा था फ़िर चंद मुलाकातों में,

वास्तव में तो रूसवाईयों ने जीता था वो समर
अपनी तो जीत भी हुई तो बस ख़्यालातों में।
 #समर

#YQdidi #हिन्दी #ऊर्दू #इश़्ककाफ़लसफ़ा

#FreakySatty

#जज्बात़ #हालात #मुलाकात #मात #ख़्यालात #दर्द_ए_इश़्क #अश़्क #आँखें #रूसवाईयाँ #तन्हाईयाँ #सिसकियाँ

Pravesh Kumar

देश सहित संसार थमा और, थम गया हर एक राज-समाज। हो नोटबंदी या देशबंदी, या रहे बंद प्रत्येक विभाग। देश में जब भी कोई विपदा, कोई समस्या आई है। बने खेवैय्या, सबकी नैय्या,

read more
अर्थजगत के प्रहरी

देश सहित संसार थमा और, थम गया हर एक राज-समाज।
हो नोटबंदी या देशबंदी, या रहे बंद प्रत्येक विभाग।
देश में जब भी कोई विपदा, कोई समस्या आई है।
बने खेवैय्या, सबकी नैय्या, हमने पार लगाई है। देश सहित संसार थमा और, 
थम गया हर एक राज-समाज।
हो नोटबंदी या देशबंदी, 
या रहे बंद प्रत्येक विभाग।

देश में जब भी कोई विपदा, 
कोई समस्या आई है।
बने खेवैय्या, सबकी नैय्या,

Juhi Grover

वो समर था मेरे अन्दर और बाहर के बीच,
मेरी ही उलझनों और सुलझनों के भी बीच,
दिल व दिमाग के विचारों को भी टटोलता,
मेरी मानसिकता को पूरी तरह से झंझोड़ता,
बार बार कभी गलत तो कभी सही कहता,
ज़िंदगी दोराहे पर खड़ी,नहीं पता क्या करता।

कहा जाऊँ किधर जाऊँ,कहाँ है मंज़िल मेरी,
नहीं मालूम था, कहाँ का पता पहचान मेरी,
बस इतना पता था कि जाना है दूर बहुत दूर,
रास्ता,फासला,मंज़िल नही पता,था मजबूर,
भाग दौड़ कर रहा था,खातिर आशाओं की,
तलाश जारी ही थी बस यों ही ज़िंदगी की। #समर 
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqquotes 
#yqhindi 
#yqpoetry 
#yqchallenge

Ashutosh Varun Raj

समरयुद्ध जब थम गया,
समां विलक्षण तब बंध गया,
कोटि कोटि रंगों से धरातल पट गया,
शंखनाद भारतवर्ष 'नमो' नमः का हो गया,
और 'अटल' क्षितिज में 'भगवा' फिर तन गया। #समर #election2019 #bharat #भगवा #namo #yqbaba #yqdidi #avr

Pankaj Singh Chawla

निकल पढ़े है योद्धा हमारे समर में जान लुटाने को,
कदर करो तुम अब तो उनकी, देश की आन बचाने दो,

खत्म करो ये समर गीत अब आर-पार हो जाने दो,
दुश्मन के अब हमको होश उड़ाने दो।। #देश  #जान #समर #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16  #दुश्मन

LOL


सफलता नीर मांगती है
प्रयत्न गम्भीर मांगती है
स्वप्न भग्न की खनक के संग 
हृदय की पीड़ मांगती है..
साहस की ज्वाला मांगती है
मन में कुछ धीर मांगती है
जो लड़े निरंतर निराशा से
ऐसा एक वीर मांगती है..

रेखाएं छल हैं हाथों की
सीमाएं तोड़ो आकाशों की
पलक झपकते बीत जाएगा समय
कीमत पहचानो साँसों की
आज देती है ताने कल गाएगी यशगीत
छोड़ो परवाह दुनिया की बातों की
जय चाहिए अगर
कस लो फिर कमर
बाधाओं का ये व्यूह
भेद गए जिस दिन
जीत जाओगे समर..
©KaushalAlmora #morningmotivation 
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#yqdidi 
#kaushalalmora 
#समर 
#प्रयत्न 
#सफलता 
#poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile