Find the Best ड्राइव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपेन ड्राइव की कीमत, पेन ड्राइव की स्पेलिंग, पेन ड्राइव से, हिन्दी शायरी एप्लिकेशन एआईए https ड्राइव गूगल कॉम ख, मरीन ड्राइव इन मुम्बई,
Aman Kumar Gupta
भले ही हमारा-तुम्हारा न कोई था #राब्ता पर #शुद्ध_देशी_रोमांस तुम्ही से सीखी थी मैंने, अभी तो देखना था तेरे पिट्ठू पर मुझे #केदारनाथ #एम_एस_धोनी_द_अनटोल्ड_स्टोरी में धोनी के जिंदगी के राज खोल चले गए खुद अनजान #ड्राइव पर एक राज छोड़े तुमसे ये उम्मीद नही थी #छिछोरे #RIP_Shushant_Singh_Rajput #sushant
Pratyush Saxena
वो तस्वीरें वो तस्वीरें जो आज कैद है किसी बेनाम ड्राइव के फोल्डर के अंदर वाले फोल्डर में , वो जिन्हें छुपा रखा है तुमने ज़माने से , वो जो कभी मोबाइल की स्क्रीन पर होती थी , वो जो लैपटॉप के स्क्रीनसेवर पे लगाई थी तुमने , वो जिन्हें तुम कभी कभी निकाल के देख लेते हो , वो तस्वीरें दरअसल बस तसवीरें नहीं है , वो निशाँ है उन घावों के जो लगे है तुम्हे और तुमने खुद को मजबूत बताने के लिए , अपनी मुस्कराहट की बैंडेज से बस छुपा रखे है । डर है की दिख गए तो पता न लग जाए की कितने गहरे है । और तुम्हे तो इन जख्म से अब लगाव हो गया है शायद , तभी ये खौफ रहता है ये तस्वीरें मिट न जाएँ , हाँ वही तस्वीरें जो कैद है किसी बेनाम ड्राइव से सबफ़ोल्डर में !!! Wo Tasveerein #PS #Nojoto #NojotoHindi #Thoughts #WoTasveerein #IWrite
Wo Tasveerein #PS #nojotohindi #Thoughts #WoTasveerein #iwrite
read moreअनुराग चन्द्र मिश्रा
मैं कौन हूँ अक्सर इस सवाल का जवाब ढूंढनें.. इक लंबी ड्राइव पर निकल जाता हूँ दिन हो या रात कहां ठहरता हूं कहीं.. बस इक धुन में इक सुद्ध में चलता चला जाता हूँ सवालों की झड़ी हर कदम दर कदम बिछी पड़ी है.. पर कुछ सवालों के जवाब यकीनन जान जाना चाहता हूँ मैं कौन हूँ क्या आईने में भी कभी मैं सच में ख़ुद को ढूंढ़ पाता हूँ बहुत कुछ सोचता हूं बहुत कुछ ठानता भी हूँ हर सुबह हर कदम सबकुछ दरकिनार करता चला जाता हूँ ख़ुद से भी कभी-कभी मैं कहां नज़रें मिला पाता हूँ अक्सर.. जवाब ढूंढनें इक लंबी ड्राइव पर निकल जाता हूँ मैं कौन हूँ क्या कभी ख़ुद को जान पाता हूं कभी ख़ुद से मिल भी पाता हूँ औरों से सुनाई देता हूँ बहुत अच्छा हूँ, कभी हो भी पाता हूँ सहर से शाम, शब से फज़र अक्सर ताक़ते गुज़ारता हूँ हम यहां कहां ख़ुद को मिल पातें हैं कभी ख़ुद को समझ भी पाता हूँ अक्सर.. जवाब ढूंढनें इक लंबी ड्राइव पर निकल जाता हूँ "मैं कौन हूँ" शब हो या फज़र वक्त को रोज़ गुज़ार ही जाता हूँ क्या जवाब दूं ख़ुद को बस ख़ामोश रह जाता हूँ मैं कौन हूँ मैं कौन हूँ अक्सर इस सवाल का जवाब ढूंढनें.. इक लंबी ड्राइव पर निकल जाता हूँ दिन हो या रात कहां ठहरता हूं कहीं.. बस इक धुन में इक सुद्ध में चलता चला जाता हूँ सवालों की झड़ी हर कदम दर कदम बिछी पड़ी है.. पर कुछ सवालों के जवाब यकीनन जान जाना चाहता हूँ
मैं कौन हूँ मैं कौन हूँ अक्सर इस सवाल का जवाब ढूंढनें.. इक लंबी ड्राइव पर निकल जाता हूँ दिन हो या रात कहां ठहरता हूं कहीं.. बस इक धुन में इक सुद्ध में चलता चला जाता हूँ सवालों की झड़ी हर कदम दर कदम बिछी पड़ी है.. पर कुछ सवालों के जवाब यकीनन जान जाना चाहता हूँ
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited