Find the Best गाओ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutझुमो नाचो गाओ यारो हिंदी मूवी, झुमो नाचो गाओ यारो हिंदी, हेरी सखी मंगल गाओ री कैलाश खेर lyrics, अरी सखी मंगल गाओ री lyrics, हेरी सखी मंगल गाओ री lyrics,
Shubham Bhardwaj
कोई तो गीत गाओ आज,बड़ी उदास रात है। महफिल को आकर जगमगाओ,बड़ी उदास रात है।। ©Shubham Bhardwaj #Aasmaan #कोई #तो #गीत #गाओ #आज
Brandavan Bairagi "krishna"
।। गाओ खुशी के गीत ।। झूमो नाचो गाओ खुशी के गीत। मन मे सबसे आज बढालो प्रीत। कल किसने देखा कौन कहा बिछड़े। रह जायेगी सिर्फ निशानी जो है अपना मीत। तेरा मेरा करते करते जाती उमरिया बीत। बृन्दावन बैरागी"कृष्णा" ©Brandavan Bairagi "krishna" #गाओ खुशी के गीत
#गाओ खुशी के गीत
read moreChampa Rautela
वो अक्सर बारिशों का पक्ष लेते है, लेते है कलम और कागज़ कुछ ख़ास लिखते है, जो ख़ुशबू रह जाती है मिट्टी में, उसी ख़ुशबू का अंश रखते अपने लेख में, जैसे जैसे हवा को मोह लगता है फूलों से, मानो ख़ुशबू फूलों में अहसास हो यादों से, दूर कहीं पहाड़ो में घर एक हुआ करता है, यादों का बसेरा और दुआ का सवेरा साझा करता है, देखा है प्यार भरा बोल गाओ में कहा शहर जैसा घोल, ना गालियां गहरी ना बातो में झोल, मस्वारा भी स्नेह भरा, स्नेह भरा है वचन सारा, आज भी देखा अपनों जैसा रंग सभी में, रंग में डूबे गीत यहां पहाड़ो में, जाने को रहने को यही एक प्रदेश लगता, अब नहीं लगता शहर घर तो बस गाओ लगता, #गाओ
Shubham Tripathi
हर बेंडियाँ, मजबूरियां हर कैद खाने भूल जाओ , कर दे सरल जीवन वही फिर गीत अपने गुनगुनाओ , गीत वो जो सृजन के देव को आराम दे , गीत वो जो टूटे ह्रदय को खालीपन में काम दे , गीत वो जो धूप में चलते मुसाफिर को छाँव में आराम दे , गीत वो जो बूढी सी नजरों को सदा मुस्कान दे , गीत गाओ वो की जो भटके हुए को पंथ पर फिर मोड़ लाओ , करदे सरल जीवन वही फिर गीत अपने गुनगुनाओ । गीत वो जो मीत के विरह में सुख ढूंढ लाये , गीत वो जो हार में भी जीत की अनुभूति लाये , गीत वो जो समंदर के जल में शहद को घोल जाये , गीत वो जो बिछडे हुए को पास लाये , गीत गाओ वो की तुम बुझते दिए को फिर जलाओ , कर दे सरल जीवन वही फिर गीत अपने गुनगुनाओ । शिब्बू #गीत Manoj Sonkar Ritika Gupta Prachi Agarwal Soumya Jain OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की)
#गीत Manoj Sonkar Ritika Gupta Prachi Agarwal Soumya Jain OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की)
read moreMasih Ekta Samaj
यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ; है सारी पृथ्वी के लोगों यहोवा के लिए गाओ; भजन संहिता 96:1 प्रार्थना हेतु 8570988094
Durgesh Bahadur Prajapati
परिवर्तन की इक नयी पहल... विगुल बज रहा नवपरिवर्तन का मिलकर कदम बढ़ाओ सब, समाज राष्ट्र उत्थान के लिए संग मिलकर जय गाओ सब । संग मिलके जय गाओ सब। समय हो रहा परिवर्तन का मिलकर कदम बढ़ाओ सब... नवल प्रभा की नवल रश्मि से उर्जित तन-मन-प्राण करो, नवयुवा राष्ट्र के जनहित में अब नवयुग की शुरुआत करो। जन-जन में देवत्व जगाओ जनहित का सम्मान करो, प्रश्न उठ रहा मानव समाज में अब तो इक हुंकार भरो। समय हो गया समाधान का मिलके आवाज उठाओ सब, समाज राष्ट्र उत्थान के लिए संग मिलकर जय गाओ सब । मिलके कदम बढ़ाओ सब। -- दुर्गेश बहादुर प्रजापति परिवर्तन की इक नयी पहल...
परिवर्तन की इक नयी पहल...
read moreSahil Bhardwaj
हर मुराद हो पूरी मांगने वालों की हाथ उठाओ दुआओं में कि दिन है आज़ ईद का. हंसों, गाओ, खुशियां मनाओ भाइचारे की भावना हर दिल में जगाओ कि दिन है आज़ ईद का. ईद की बहुत बहुत मुबारकबाद मेरे दोस्तों 💙 >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>> जोश दिलों में जगाओ कि दिन है आज़ ईद का ख़ुशी में नाचो झूमो, गाओ बजाओ कि दिन है आज़ ईद का.
ईद की बहुत बहुत मुबारकबाद मेरे दोस्तों 💙 >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>> जोश दिलों में जगाओ कि दिन है आज़ ईद का ख़ुशी में नाचो झूमो, गाओ बजाओ कि दिन है आज़ ईद का.
read moreankit bahuguna
नाचो-गाओ, खुशी मनाओ, आई है बैसाखी, चलो जश्न मनाओ, रखकर सब चिंताओं को एक आरे मिलकर गीत खुशी के गाओ और बैसाखी का त्योहार मनाओ!! बैसाखी की शुभकामनाएं। बैसाखी
बैसाखी
read moreNarendra Choudhary
दिल की विरह खोलदो कोई गीत गाओ . महफ़िल में अब कोन है अजनबी तुम मेरे साथ गाओ,, #NojotoQuote