Find the Best रेहम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरेहमतो का दरिया सरेआम चल रहा, रेहमतो का दरिया ख्वाजा जी, रेहमतो का दरिया सरेआम चल, रेहमतो का दरिया सरे आम, रेहमतो का दरिया दज,
shayar_dillwala
तेरी झुकी नज़रों से कुछ करम कर देना, अपने इस गुस्ताख आशिक़ पर रेहम कर देना। के जवाब दे नहीं पाता तेरी अनगिनत बातों का, जो खो जाता हूं तेरे दीदार में। दे अगर तू सजा में मुझे घांव कोई, तो तू ही उस जख्म पर मरहम कर देना। #तेरी_झुकी_नज़रों_से_कुछ_करम_कर_देना, अपने इस गुस्ताख #आशिक़ पे #रेहम कर देना। के जवाब दे नहीं पाता तेरी अनगिनत बातों का, जो खो जाता हूं तेरे #दीदार में। दे अगर तू सजा में मुझे घांव कोई, तो तू ही उस जख्म पर #मरहम कर देना।
#तेरी_झुकी_नज़रों_से_कुछ_करम_कर_देना, अपने इस गुस्ताख #आशिक़ पे #रेहम कर देना। के जवाब दे नहीं पाता तेरी अनगिनत बातों का, जो खो जाता हूं तेरे #दीदार में। दे अगर तू सजा में मुझे घांव कोई, तो तू ही उस जख्म पर #मरहम कर देना।
read moreaman6.1
(गुमसुम लड़की) बेबस लाचार हुए बैठी है ये गुमसुम सी लड़की मर के कई सवाल लिए बैठी है. जन्म से अंत तक कि कहानी का किये हिसाब बैठी है,बेटे के लालच में क़ातिल परिवार का सितम,कैसे कटी कोख़ में,घबरा के,खुद पे चली कैंची का हिसाब किये बैठी है. लिए जी रही थी कोख़ में जो हसीन दुनिया के ख्वाब,ये लिए उन सपनों की राख बैठी है. रोशन चाँद सा चमकना चाहती थी जो,घनी काली रात सा अंधेरा किये खाक बैठी है. जो खुद साफ करना चाहती थी दुनिया से नफ़रत,देख ख़ुदा वो ख़ुद कोख़ से ही साफ़ हुए बैठी है. ना रहा इसका कोई अपना जो माँ थी वही कलयुग का शैतान हुए बैठी है.कहे बाप किसको ये जो था बाप वही फेंक आया कचरे पे,देख आँखे खोल ख़ुदा आज ये कचरे के ढेर पे हुए लाश बैठी है,गुमसुम सी लड़की आज बडी उदास बैठी है. खा रहे कटा फटा जिस्म जानवर इसका किसलिए ये तेरे है शमशान कब्रिस्तान,आज तो तेरी भी इंसानियत जल दफ़न हुए बैठी है. ना आया फेंकने वाले को रेहम ना आया तुझे रेहम ये तेरे होने पे ही स्वाल लिये बैठी है। पूछती है खुदा से तेरे नरक में ही दे देता जगह क्यूं मेरी रूह इन भेड़ियों के लालच का बन शिकार बैठी है. तुं तो कहता रहा नही जला सकता कोई रूह,देख मेरे पास आ के कितने मेरी रूह आग के अंगार लिए बैठी है. 🌹happy Daughters day🌹😣✍️ i hope log ye lines samjhenge . jo log bete k lalach mai ladkiyon ko kokh mai hi मार देते ye ek usi ladki ki आत्मा की कुछ झलक है जो मैंने लिखी ये में कल पूरी नहीं कर पाया था इसे अभी पूरा किया✍️😣.ये ladki ख़ुदा से पूछ रही उसकी जिंदगी से ऐसा खिलवाड़ क्यों.में इस से ज्यादा नहीं likh पाया its very emotionl😥😓😣😣and plz dont kill baby girls before her birth.ladkiyon ko जीने का अधिकार दीजिये.बेटा बेटी एक ही है दोनों भगवान का रूप🙏लड़कियां भी धरती की तरह है इनको ख़त्म करोगे तो रहोगे
🌹happy Daughters day🌹😣✍️ i hope log ye lines samjhenge . jo log bete k lalach mai ladkiyon ko kokh mai hi मार देते ye ek usi ladki ki आत्मा की कुछ झलक है जो मैंने लिखी ये में कल पूरी नहीं कर पाया था इसे अभी पूरा किया✍️😣.ये ladki ख़ुदा से पूछ रही उसकी जिंदगी से ऐसा खिलवाड़ क्यों.में इस से ज्यादा नहीं likh पाया its very emotionl😥😓😣😣and plz dont kill baby girls before her birth.ladkiyon ko जीने का अधिकार दीजिये.बेटा बेटी एक ही है दोनों भगवान का रूप🙏लड़कियां भी धरती की तरह है इनको ख़त्म करोगे तो रहोगे
read moreLove Prashar
इक दोस्ती ऐसी भी थी ( A Lesson From Riots, Friendship Has No Religion ) I wrote this with lot feelings please take some time out and read it if possible पूरी कहानी अनुशीर्षक मै पढ़े ( Read In Caption ) #Genesis Introduction इस कहानी को जब मैं लिख रहा था तो खुद मेरे जेहन मे कई सवालात थे मै उन दंगो के वक़्त वहा उस जगह पर तो नहीं था परन्तु सिर्फ उन दंगो के दृश्यों की कल्पना मात्र से ही मेरा ह्रदय डर और क्रोध से जाँझोड सा गया कुछ वक़्त बाद वहा कर्फुयु लगा और धीरे धीरे दंगे शांत होगए और शायद 14-15 साल होगए इस वाक्य को पर अब तक कोई फैसला नहीं आया और कुछ लोग जिनके घर उजड़े थे वो घर-बार छोड़ चले गए और कुछ जिनके पास अभी भी वहा रहने के इलावा कोई और चारा नहीं था वो वही उसी शहर मे जैसे तैसे अपना जीवन व्यत
#genesis Introduction इस कहानी को जब मैं लिख रहा था तो खुद मेरे जेहन मे कई सवालात थे मै उन दंगो के वक़्त वहा उस जगह पर तो नहीं था परन्तु सिर्फ उन दंगो के दृश्यों की कल्पना मात्र से ही मेरा ह्रदय डर और क्रोध से जाँझोड सा गया कुछ वक़्त बाद वहा कर्फुयु लगा और धीरे धीरे दंगे शांत होगए और शायद 14-15 साल होगए इस वाक्य को पर अब तक कोई फैसला नहीं आया और कुछ लोग जिनके घर उजड़े थे वो घर-बार छोड़ चले गए और कुछ जिनके पास अभी भी वहा रहने के इलावा कोई और चारा नहीं था वो वही उसी शहर मे जैसे तैसे अपना जीवन व्यत
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited