Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लल्ला Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लल्ला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरश्मि लल्ला के लोकगीत, बलराम लल्ला के लोकगीत, वो भी रब्बी जल लल्ला, आप भी रब्बी जल लल्ला, मुझे भी रब्बी जल लल्ला,

  • 10 Followers
  • 40 Stories

SKgujjarchauhan

#नंद के #घर #खुशियां #आई है 🙏 #जन्मे #लल्ला #आज कृष्ण #भजन #एसकेहरियाणा #शायरीदिलसेनिकलीहुई राधा कृष्ण के भजन हिंदी भक्ति गाना भक्ति वीडियो भक्ति भजन भक्ति गीत

read more

Anamika

रूठी हुई क्यों मां,आजा मुझको लोरी सुना दे
आकर लल्ला को अपने सीने पे सुला दे... #मां
#लल्ला 
#सीने_से_लगा_भी_लो 
#कृष्ण_की_कलम_से 
#तूलिका
#योरकोटभक्ति

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

#Happy kiss day

read more
घर से बाहर निकला नही कि, वो तिलक लगा कर, मेरी हर नजर  उतार जाती है,, 
मेरी मैया है जो मेरे माथे को चूम, मेरी किस्मत संवार जाती है!! 

#लल्ला #happy kiss day

Pravin Kumar

read more
फ़ोन **ओम साई ऱाम🙏💕

बेटे के जन्मदिन पर .....
रात के 1:30 बजे फोन आता है, बेटा फोन उठाता है तो माँ बोलती है....
*"जन्म दिन मुबारक लल्ला"*
बेटा गुस्सा हो जाता है और माँ से कहता है - सुबह फोन करती। इतनी रात को नींद खराब क्यों की? कह
कर फोन रख देता है।
थोडी देर बाद पिता का फोन आता है।
बेटा पिता पर गुस्सा नहीं करता, बल्कि कहता है ..." सुबह फोन
करते "
फिर पिता ने कहा - मैनें तुम्हे इसलिए फोन किया है कि तुम्हारी
माँ पागल है, जो तुम्हे इतनी रात को फोन किया।
वो तो आज से 25 साल पहले ही पागल हो गई थी। जब उसे डॉक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा और उसने मना किया था। वो मरने के
लिए तैयार हो गई, पर ऑपरेशन नहीं करवाया।
रात के 1:30 को तुम्हारा जन्म हुआ। शाम 6 बजे से रात 1:30 तक वो प्रसव पीड़ा से परेशान थी । 
लेकिन तुम्हारा जन्म होते ही वो सारी पीड़ा भूल गय ।उसके ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा । तुम्हारे जन्म से
पहले डॉक्टर ने दस्तखत करवाये थे, कि अगर कुछ हो जाये, तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे।
तुम्हे साल में एक दिन फोन किया, तो तुम्हारी नींद खराब हो गई......मुझे तो रोज रात को 25 साल से, रात के 1:30 बजे उठाती है और कहती है,
देखो हमारे लल्ला का जन्म इसी वक्त हुआ था।
बस यही कहने के लिए तुम्हे फोन किया था। इतना कहके पिता फोन
रख देते हैं।
बेटा सुन्न हो जाता है। सुबह माँ के घर जा कर माँ के पैर पकड़कर
माफी मांगता है....तब माँ कहती है, देखो जी मेरा लाल आ गया।
फिर पिता से माफी मांगता है, तब पिता कहते हैं .....आज तक ये कहती थी, कि हमे कोई चिन्ता नहीं;हमारी
चिन्ता करने वाला हमारा लाल है।
पर अब तुम चले जाओ, मैं तुम्हारी माँ से कहूंगा कि चिन्ता मत करो।
मैं तुम्हारा हमेशा की तरह आगे भी
ध्यान रखुंगा।
तब माँ कहती है -माफ कर दो,
बेटा है।
सब जानते हैं दुनियाँ में एक माँ ही है, जिसे जैसा चाहे कहो, फिर भी वो गाल पर प्यार से हाथ फेरेगी।
पिता अगर तमाचा न मारे, तो बेटा 
सर पर बैठ जाये। इसलिए पिता का सख्त होना भी जरुरी है।
*माता पिता को आपकी*
*दौलत नही, बल्कि*
*आपका प्यार और*
*वक्त चाहिए। उन्हें प्यार*
*दीजिए। माँ की ममता*
*तो अनमोल है।* 
*निवेदन: इसको पढ़ कर अगर आँखों में आंसू बहने लगें तो रोकिये मत, बह जाने दीजिये। मन हल्का हो जायेगा!*
*⛱🌴🕊भगवान से बढ़कर माता पिता होते हैं🕊🌴⛱

Chander Mohan

लल्ला लल्ला लोरी क्यूँ रोवै ए छोरी बेटे घर के भीतर बिग्जा घणी घाम है होरी । ~चन्दर, थानेसर ।

read more
लल्ला लल्ला लोरी
क्यूँ रोवै ए छोरी
बेटे घर के भीतर बिग्जा
घणी घाम है होरी ।
~चन्दर, थानेसर ।

Rakesh Kumar Dogra

read more
ओ लल्ला दीपावली पर अबके बार
घी का एक दीपक राम लल्ला के नाम।

शुभ दीपावली हो सबका कल्याण

Parul Sharma

अब कि बार भूख से कह देना लल्ला,
      जहाँ रोटी हो वहीं आना।
                 पारुल शर्मा अब कि बार भूख से कह देना #लल्ला,
जहाँ #रोटी हो वहीं आना।
पारुल शर्मा 
#गरीब #गरीबी#भूख
#2liner
#nojotohindi#nojoto#nojotoquotes#nojotoofficial#hindi#shayari#hindipoetry#poetry#sher#हिन्दीकविता#शेर#शायरी#कविता#रचना#h#kavishala#hindipoet#TST#Kalakash#Faiziqbalsay#motivation#kavi#kavishala#kavi#
#कवि#life#शायर#कवि#life#जीवन

abhishek manoguru

एक खत मनोगुरु को - स्वेतापद्मा मिश्रा

ये जो मनोगुरू हे, ये अपने मन का गुरु है l
सुनता नहीं किसीकी सिर्फ अपने मन की करता है।
तबियत खराब हो फिर भी बोलता है
"चिंता ना करो दीदी मैं ठीक हूँ" दवा ना खा कर इधर उधर घूमता है l
जुकाम का डर नहीं रात को आइसक्रीम खाता है l
ये दीदी की बिल्कुल नहीं सुनता है l
दूसरों के समस्या का समाधान करते हुए अपने आपको भूल जाता है l
ना खाने के ठीकना ना सोने का वक्त
का कोई ध्यान रखता है l
समझो लल्ला.... होगे तुम मनोगुरू किसके लिए प्रेरणा के स्रोत,
पर हमारे लिए तो अभी भी वही
छोटे से नासमझ लल्ला हो l दीदी को यू ना टोका करो,
दीदी से यू ना झूठ बोला करो l
अपना ध्यान रखा करो...... अब दीदी का मन तो मनोगुरू के जान
मै बसता है l
बहुत करली दूसरो का ख्याल 
बहुत सुन चुके दूसरो के दुख l अभी दीदी के दुख को सुना करो l
थोड़ा दीदी का ख्याल भी रखा करो l
मैं स्वार्थी नहीं,  बस तुम्हारे लिए परेशानी होती है l
और कुछ ना समझना इसे l

-SwetaPadma Mishra #अभिषेकमनोगुरु #मनोगुरु #अभिषेक #कहानी #प्यार #स्नेह #sister #affection #nojotostory #swetapadmamishra #love #biography #story #nojotopoetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile