Find the Best सर्वोच्च Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश, सर्वोच्च शिक्षक पुरस्कार कोणता, सर्वोच्च शिक्षक पुरस्कार, सर्वोच्च अदालत नेपाल,
अदनासा-
जब-जब आंधी अनेकों आवारा हवाओं के साथ मिलकर, एक उग्र चक्रवात का रूप लेकर आगे बढ़ता है गांव और नगर को बर्बाद करने हेतु, तब-तब एक विशाल तपस्वी पर्वत अपने साथी पर्वतों की टोली संग, उस उग्र चक्रवात के समक्ष निडरता से खड़ा हो जाता है, तथा एक शांतचित्त चुनौती देता है, उसी क्षण वह उग्र घमंडी चक्रवात बिखरकर शांत हो जाता है। ©अदनासा- चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.jagranjosh.com/web-stories/justice-dy-chandrachud-50th-chief-justice-of-india-38081 #भारत #लोकतंत्र #सर्वोच्च #न्यायालय #न्यायाधीश #श्रीधनंजययशवंतचंद्रचूड़जी #न्यायमूर्ती #Instagram #Facebook #अदनासा
चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.jagranjosh.com/web-stories/justice-dy-chandrachud-50th-chief-justice-of-india-38081 #भारत #लोकतंत्र #सर्वोच्च #न्यायालय #न्यायाधीश #श्रीधनंजययशवंतचंद्रचूड़जी #न्यायमूर्ती #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreAurangzeb Khan
बुझते हुए चराग को हवा दे गया कोई मौसम ए खिजा में भी गुल खिला गया कोई थम चुकी थी जिनकी उम्मीदें इंसाफ के लिए इस जुल्म के अंधेरों में वक्त रहते ही इंसाफ का दीया फिर जला गया कोई #सर्वोच्च न्यायालय ©Aurangzeb Khan #सर्वोच्च न्यायालय
#सर्वोच्च न्यायालय
read more@the soul of love and laughter
Morarji Desai मोरारजी देसाई के व्यक्तितत्त्व में जटिलताएं हैं। वह स्वयं अपनी बात को ऊपर रखते हैं और सही मानते हैं। इस कारण लोग इन्हें व्यंग्य से 'सर्वोच्च नेता' कहा करते थे। मोरारजी को ऐसा कहा जाना पसंद भी आता था इन्हें गाँधी टोपी भी पहने हुए दिखाया जाता था। इसमें व्यंग्य यह होता था कि गाँधीजी के व्यक्तित्व से प्रभावित लेकिन अपनी बात पर अड़े रहने वाले एक ज़िद्दी व्यक्ति। #Morarji_Desai_Birthday #hindinojoto #formerPM #सर्वोच्च नेता
#Morarji_Desai_Birthday #hindinojoto #formerPM #सर्वोच्च नेता
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 13 - हृदय परिवर्तन 'मैडम! यह मेरा उपहार है - एक हिंसक डाकू का उपहार!' मैडम ने आगन्तुक के हाथ से पत्र लेकर पढा। 'मैं कृतज्ञ होऊंगा, यदि इसे आप स्वीकार कर लेंगी।' चर दोनों हाथों में एक अत्यन्त कोमल, भारी बहुमूल्य कम्बल लिये, हाथ आगे फैलाये, मस्तक झुकाये खड़ा था। 'मैं इसे स्वीकार करूंगी।' एक क्षण रुककर मैडम ने स्वतः कहा। उनका प्राइवेट सेक्रेटरी पास ही खड़ा था और मैडम ने उसकी ओर पत्र बढ़ा दिया था। 'तुम अपने स्वामी से कहना, मैंने उनका उपहार स्
read moremk_lover_writes
तीन रंग की शान को भारत के अभिमान को लो सलाम में करता हूं लो सलाम के करता हूं, हिन्दू गण के मान को लहराते सम्मान को को सलाम में करता हूं लो सलाम में करता हूं सर्वोच्च संस्कृति सर्वोच्च प्रकृति सर्वोत्तम स्वाभिमान है , सम्पूर्ण जगत ने माना लोहा जिसका ऐसा हिंदुस्तान है , गंग विराजे जिसके तल पर ऊंची चोटी जिसके थल पर ऐसे देश महान को लो सलाम में करता हूं लो सलाम में करता हूं , वीर हुए रण धीर हुए बलिदान दिया रण भूमि में, शहीद हुए पाई स्वतंत्रता नहीं डरे कुछ खोने में, यौवन में ही रण को प्यारे हुए वीरों के प्राण को लो सलाम में करता हूं लो सलाम करता हूं जल,थल, वायु शक्ति से संचित नहीं किसी गुरुमंत्र से बंचित, भरपूर युवा दल है अर्जित भरपूर मानसिक शक्ति विस्तृत, स्वतंत्र मार्ग के पथ पर गठित ऐसे देश की अान को लो सलाम में करता हूं लो सलाम के करता हूं तीन रंग की शान को भारत के अभिमान को लो सलाम में करता हूं लो सलाम में करता हूं , हिन्दू गण के मान को लहराते सम्मान को लो सलाम में करता हूं लो सलाम में करता हूं, जय हिन्द जय भारत जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
read moresneha amrute
#OpenPoetry भगवान शिव और माता पार्वती सर्वोच्च प्रेम की पराकाष्ठा है वे गृहस्थ जीवन के एक सर्वश्रेष्ठ दंपति का प्रतीक माने जाते हैं इसलिए लोग उन्हें सर्वोच्च प्रेम का प्रतीक मानते हैं जय गौरी शंकर #nojoto#lord#shivparvati#mahakalkedeewane#nojotoquotes#nojotohindi
nojoto#lord#shivparvatimahakalkedeewanes#nojotohindi
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited