Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जन्मो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जन्मो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरहूंगा साथ जन्मो जन्म,

  • 14 Followers
  • 99 Stories

Snehi Uks

जन्मो-जन्मो का तो पता नही...
पर हम तब से इकदूजे के हैं
जब हमारा कोइ न था🥰 #Health #जन्मो #पता #नही 
#हम #इकदूजे 
#जब #हमारा #कोइ न #था  🥰

सुमित

रोज़ रोज़ मिटते है, फिर भी ख़ाक न हुए उसकी यादों ने पूरी रात जलाया, फिर भी राख न हुए,
सात जन्मों की मोहब्बत का वादा किया है,
क्या हुआ अगर हम साथ न हुए। #Roz_Roz_Mitte_Hai #साथ #सात#जन्मो की #मोहब्बत #सुमित #sumit5402 #sum5402

रिहान खान

nojoto#shairy#Dard#mohabbt#ishq#😭😭😭

read more
चलो...फिर से अंजान हो जाये
मोहब्बत में एक दूसरे के फिर  खो जाये
ना तुम साथ छोड़ो मेरा ,ना मैं तुम्हारा
जन्मो-जन्मो के लिए , एक दूजे के हो जाये !!
ये जात-पात के बंधन तोड़
हम एक बंधन हो जाये
लौट आओ ना तुम
हम एक रूह ,एक जान हो जाये !!

♥️♥️ #nojoto#shairy#dard#mohabbt#ishq#😭😭😭

Amit Verma

#Love

read more
जिनके वादे थे जन्मो-जन्मो के, 
साथ वो भी छूट जाते हैं...! 
आदतन मन्नत मांग लेते हैं लोग, 
तारे तो यूही टूट जाते हैं...!! #Love

kavirA

love😘😘😘

read more
नायक नायिका  संवाद 

नायिका -
                 लब्जो मे जो बात हैं, 
                 दिल मे उतरने दो !
             जन्मो का साथ हैं, 
                     आज तो  कहने दो !!
              कुछ समय  याद हैं, 
                    पास तो रहने दो !! 
               समझ कर समझा हैं, 
                  अब ना सहने दो !!
नायक -
                           आप के  तीर ने हमारे , 
                                       दिल को घायल कर दिया !!
                               जन्मो का साथ कह कर, 
                                        पल मे ही पागल कर दिया !!
                                 कुछ समय याद भी ना  रहा
                               अभी से चल दिया !!
                           समझ के समझदार हो, 
                                                सहनसीलता के नीचे उसे मल दिया !! #love😘😘😘

kuvar Vaishnawi

इन खूबसूरत हसीन वादियों

read more
इन खूबसूरत हसीन वादियों से लगता है कि जन्मो जन्मो का नाता है, इन्हें देख कर मन रोमांचित हो जाता है,
और इन वादियों को देख कर सारे दुख दर्द भूल जाते हैं हम/@@ इन खूबसूरत हसीन वादियों

Pnkj Dixit

आखिर क्यों ? फासलों की दरगाह तुम्हारे नयन में है हाथ मैंने थाम लिया जन्मो जन्म तुम्हारा साथ पा लिया एक पल में जन्मो जन्म सर्वस्व अर्पण किया है मैंने अपनी अंतरात्मा से फिर भी एक सवाल जागता है.... आखिर क्यों हाथों से हाथ छूट रहा ?

read more
आखिर क्यों ? 

फासलों की दरगाह तुम्हारे नयन में है 
हाथ मैंने थाम लिया जन्मो जन्म
तुम्हारा साथ पा लिया एक पल में जन्मो जन्म 
सर्वस्व अर्पण किया है मैंने अपनी अंतरात्मा से 
फिर भी एक सवाल जागता है....  
आखिर क्यों हाथों से हाथ छूट रहा ?
तेरा मेरा रिश्ता क्यों टूट रहा ? 
आखिर क्यों ?
जिसका कोई जवाब नहीं तुम्हारे पास 
और जानना चाहोगी तो वह मिलेगा तुम्हें 
मेरी आंखों में ,मेरे एहसास में
एक पल जी कर तो देखो 
मेरे होकर भी तुम मुझसे दूर न जा पाओगे 
चाहे कितना ही रहो गैरों के आसपास 
मुझको कभी ना भुला पाओगे आखिर क्यों ?
यह तुम भी जानती हो और मैं भी जानता हूं 
फिर भी एक सवाल तुम्हारे जेहन में जिंदा रहेगा 
आखिर क्यों ?
4/06/2019
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' आखिर क्यों ? 

फासलों की दरगाह तुम्हारे नयन में है 
हाथ मैंने थाम लिया जन्मो जन्म
तुम्हारा साथ पा लिया एक पल में जन्मो जन्म 
सर्वस्व अर्पण किया है मैंने अपनी अंतरात्मा से 
फिर भी एक सवाल जागता है....  
आखिर क्यों हाथों से हाथ छूट रहा ?

Bharat Uikey

read more
तेरा अहसास तेरे प्यार से कहि बढ़कर ज्यादा है
तुझसे नही ये तेरी रूह से किया वादा है

इस जनम नही, अगले जनम नही ये मेरा तुझसे
जन्मो जन्मो का नाता है

अपनी चाहत का सिलसिला आज का नही है
तुझे पाने के लिये मेरा जन्मो से इरादा है

✍️अनजान शायर✍️

Neesha Tyagi

#maa #Poetry Hindi#

read more
मां तुमने मुझे ये जीवन दिया
सौ जन्मो का एहसान किया।
खड़ा किया मुझे अपने पैरों पर,
पाल - पोस कर बड़ा किया।
मां तुमने मुझे ये जीवन दिया
सौ जन्मों का एहसान किया।
क्या सही और क्या ग़लत है सीखा कर,
जीवन का मार्गदर्शन किया।
मां तुमने मुझे ये जीवन दिया
सौ जन्मों का एहसान किया।
जीवन पर तेरी अनुनयाई रहूंगी,
मां मैं तेरी परछाई रहूंगी,
यही सोच कर हर काम किया।
मां तुमने मुझे ये जीवन दिया
सौ जन्मो का एहसान किया।
कर्जदार रहूंगी सदा तुमारी,
इस धरती पर लाकर उपकार किया।
मां तुमने मुझे ये जीवन दिया
सौ जन्मो का एहसान किया।
- निशा त्यागी #NojotoQuote #Maa #poetry #NojotoHindi#

Dhara GURJAR

love u soooo much

read more
मोहब्बत नही तुमसे ये सब कहने की बाते है
तुम बिन न शाम ढले और न कटतीं ये राते है
तुम्हे जी भर कर चाहने के मेरे इरादे है,
तेरे और मेरे तो जन्मो जन्मो के नाते है love u soooo much
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile