Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लाडो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लाडो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलाडो का अर्थ क्या होगा, लाडो नाम का मतलब, लाडो का अर्थ, लाडो रोवे मत ना, लाडो meaning,

  • 24 Followers
  • 50 Stories

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊😥🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C7oBeZxSLK3/?igsh=dGhxc3EydmJnYnox #हिंदी #बेटियां #बेटी #लाडो #पिता #पापा #डैडी #Instagram #Facebook #अदनासा

read more

B Pawar

यहां नीचे पूरा पढें 👇 सांसे तेज है चलती है भीतर भीतर जलती है। अपनो से बगावत करती खुद से ही लड़ती है। सांसे… सपने कुछ बुन रही है

read more
मां पापा की आंखो में अब
कुछ फिक्र दिखाईं पड़ती है।
लड़की अब श्यानी हो गई
ऐसा मम्मी कहती है। सांसे..

टूटती है संवरती है
गिरती है संभलती है।
लड़की वो अब ना जाने क्यूं
खोई खोई सी लगती है। सांसे.. यहां नीचे पूरा पढें 👇

सांसे तेज है चलती है
भीतर भीतर जलती है।
अपनो से बगावत करती
खुद से ही लड़ती है। सांसे…

सपने कुछ बुन रही है

Navin charpota

शीर्षक- परिवर्तन।।

कभी बे मौसम बारिश
की तरह
तुम भी मिलने आओना।

तुम्हारे हाल चाल बताओ
मैं कैसा हू,पूछ के जाओना।

इस ठंडी पुरवाईयो की
तरह तुम मुस्कुराओना।

कोई रूठा गर है शक्श 
तुमसे
तुम उसे जाकर मनाओना।

चुनौतियों भरी जिंदगी है
परेशान है सब यहां
आर्या तुम अकेले नहीं हो
पूजा जी तुम तो बताओना।

हसी खुशी से चलते जाओ
मातम भूल कर भी मनाओना।

मैं तो सम्भला हूं ठोकरों से लाडो*
जरा तुम भी सम्भल जाओना।।

©Navin charpota #हैप्पीनेस #लाडो 

#think

Harvinder Ahuja

मेरी बेटी बड़ी हो गई है,
सामने आ कर खड़ी हो गई है,
ओस सी जो नाजुक थी,
चट्टान सी कड़ी हो गई है,
हरदम जैसे सोई रहती है,
ख्यालों में बस खोई रहती है,
कभी पागलों की तरह हंसती है,
कभी पागलों की तरह रोती है,
दिखने में वो अहमक नहीं है,
लेकिन मुझसे वो सहमत नहीं है।

©Harvinder Ahuja #लाडो 

#LookingDeep

Harvinder Ahuja

#लाडो

read more
मैंने देखा है तुम्हें घूमते हुए,
उठा कर इक मुर्दा सा बदन,
रूह लाचार सी घिसट रही थी पीछे पीछे,
लेकर निराशाओं से भरा भारी मन,
रो कर खुद को हलाक करना कहां अच्छा है,
हर खुशी के लिए नहीं काम आता यह बदन,
कभी मां-बाप के बारे भी तुमने सोचा है,
या यूं ही खा ली थी, उनकी झूठी कसम।

©Harvinder Ahuja #लाडो

Ramkripal Badhai

#लाडो

read more
तेरी हल्की सी मुस्कान के लिए कुछ भी
कुर्बान कर दूँगा

©Ramkripalbadhai #लाडो

kumar ramesh rahi

#हिन्दीकविता #मन #दुवाओं #लाडो #मौसम #बदले #तुम #testimonials to Shilpa yadav मेरी प्यारी गुड़िया रानी तुम्हारे लिए,,,,,,👸💞👍 #standAlone

read more
मन के उसरित कण-कण को 
      हरियाली से भर...देना तुम,
 कविताओं से सिंचित करके
       उन्हें अमर.....कर देना तुम...

पछुवा जब-जब चलती है
     पत्ते 🌿भी झुलसाये से रहते,
प्रेम से प्रेम अलग ना हो
     सदा उर को हुलसाये से रहते! 

फसलें पनपे यूं भावों से
         रिश्तों को जोडे़ रखना तुम...

दुवाओं में मेरे पंख लगे
      स्वप्नों में उँची.........उडा़न हो,
जो ना कर पाये अब तक
       ऐसी उर्मिल लाडो़ पहचान हो!

मौसम चाहे जितना बदले
        स्वयं को थामे रखना तुम...

©kumar ramesh rahi #हिन्दीकविता #मन #दुवाओं #लाडो  #मौसम 
#बदले #तुम #testimonials to Shilpa yadav  मेरी प्यारी गुड़िया रानी तुम्हारे लिए,,,,,,👸💞👍

#standAlone

Hariom Rajput

वो इत्ना मासूम है की गर थोडा 
तेज़ अवाज मे डाट दो तो रोने लगता है 
देख उसे रोते ये पिता 
अंदर ही अंदर बेदना से जलता है  

#लाडो #HappyDaughtersDay2020

Hariom Rajput

जिसके रहने से घर मे रोनक बनी होती है 
 जिसमे पिता की जा वसी होती है 
ख्याल रखती है सबका एसे जेसे
सबकी जिम्मेदारी अकेले लाडो की होती है 

#लाडो  #Daughter_Day #HappyDaughtersDay2020

Unfinished journey of life

#roseday #Happy_Birthday_Yaara #Yaara तु जीत लेगी #पूरी_दुनिया#लाडो तेरी खातर मै हार जाउंगा आव #खुशी_तेरी_आंगन में एक #शहजादे कि पहल हो तारा पे तेरी #हकुमत #चाँद तेरा #महल हो

read more
तु जीत लेगी पूरी दुनिया न लाडो तेरी खातर मै हार जाउंगा
आव खुशी तेरी आंगन में
एक शहजादे कि पहल हो 
तारा पे तेरी हकुमत चाँद तेरा महल हो 







Unfinished_journey_of_life #roseday #Happy_birthday_yaara
#yaara
तु जीत लेगी #पूरी_दुनिया न #लाडो तेरी खातर मै हार जाउंगा
आव #खुशी_तेरी_आंगन में
एक #शहजादे कि पहल हो 
तारा पे तेरी #हकुमत #चाँद तेरा #महल हो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile