Find the Best सजाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसजाई जाती है, सजाई के, सजाई मैंने तेरे लिए, मैंने जन्नत सजाई तेरे लिए, सजाई हुई गुड़िया,
Shubham Bhardwaj
सजाई है दिल की महफिल, कभी आकर तो देखिये। प्यासा है बेकरार दिल, प्यास दिल की बुझाकर तो देखिये।। ©Shubham Bhardwaj #Connections #सजाई #है #दिल #की #महफिल #कभी #आकर #तो #देखिये
Shubham Bhardwaj
खुदको शमा बनाकर, महफिल सजाई है। बड़ा बेमुरव्वत मेरा महबूब कितना हरजाई है।। ©Shubham Bhardwaj #feelings #खुद #को #शमा #बना #कर #महफिल #सजाई #है
SD writes
विरान सी हो गई है अब जो सजाई आपने भी थी जो सजाई हमने भी थी सुनहरे ख्वाबों की महफिल। ©SD writes ✍🏻 #विरान #सजाई #ख्वाब #ख्वाबों #महफिल # विरान सी हो गई सजाई आपने भी थी सजाई हमने भी थी ख्वाबों की महफिल। ©shubhangeed #Darknight
Aaryan lalit
मैने सुबह को तेरे लिए मेजबां बनाया है, तू ना रुठ जाए कहीं...इसीलिए सूरज को छुपाया है…. मैने सुबह को……… कई मेहमाँ बुलाएं हैं तेरी खातिर मैंने….. कई फूल सजाए हैं तेरी खातिर मैंने, मैंने गुनगुनाती कोयल को तेरे लिए बुलाया है…. मैंने सुबह को……... चहकती कुकतीं चिड़ियों की आवाज़ें सजाई हैं, तितलियों की रंग बिरंगी घटा सजाई हैं, हर तरफ रंग बिरंगे रंग घोले हैं तेरे लिए, मैने तेरे लिए नाचते मोर को बुलाया है। के मैंने तेरे खातिर कई मेहमाँ बुलाये हैं। मैंने सुबह को……… तेरे होंठो से मीठे फल बगीचे में सजाएं हैं, हर एक दाने को चुन कर तेरे लिए बेर मंगाए हैं, फ़िके ना पड़े होंठ तेरे वो मीठे सुर सजाए हैं, के मैने तेरे लिए मीठे मीठे दोस्त बुलाये हैं। मैंने सुबह को….. ललित पचौली Divya Joshi Kalyani Shukla Soumya Jain Santosh Yadav Shivangi Vyas
Divya Joshi Kalyani Shukla Soumya Jain Santosh Yadav Shivangi Vyas
read moreShiwani Sharma
एक तरफा प्यार मैं कोलाहल सी दुनिया में, मोती सी मैं बिखर जाती, उसे देखू जो पल दो पल मैं उसमे ही संवर जाती, वो है अनजान के उसको में दिल से चाहती कितना, अगर कुछ बात करले तो मैं उसमें ही बसर जाती! बिना तालीम के हम प्यार में अखबार बन बैठे, मुहब्बत है बताए बिन ही हम हमवार बन बैठे, हमे मालूम था कि वो कभी अपना नही होगा, हम बे वजह ही इश्क़ के खेल में तलवार बन बैठे! आइना बन उसकी तस्वीरें दिल में मैंने सजाई थी, दूर से ही तो उसकी मैं बनी उज्जवल परछाई थी, दीदार ए इश्क में तो वो किसी और के होता था, जुगनू बनके उसकी रातें कहीं मैंने सजाई थी! आरजू को हम अपने दिल में रख ताले लगा बैठे, मोहब्बत को भी हम अपने अब जाले लगा बैठे, दोस्ती का भी हाथ वह कभी आगे नहीं रखता, हम तो हार हार के खुद को उसके हवाले कर बैठे! #NojotoQuote ek tarfa pyaar #nojoto #genesis
Rajan
प्यार तो जी ना सकी मेरे साथ ,पर किसी और के होने का किरदार निभाई है ।। पता है मुझे वो किसी और कि भी ना हो पाई है ।। सुना है जीवन का हर सपना अब वो किसी और के साथ सजाई है । पता है मुझे वो सपना नही सजाई है , बस हमारे सपने को दोहराई है ।। मेरे से बिछडने का गम ,वो दिल की गहराईयों में छुपाई है । पता है मुझे वो अब भी मुझे नही भूल पाई है ।। कैसा हूँ वो अब भी पूछ लिया करती है ,पर कभी नज़रे नही मिलाई है ।। पता है मुझे अपने नज़रो में अब भी मुझको बसाई है ।। बेटी होने का किरदार वो अच्छे से निभाई है , मुझ से दूर रहने के लिए खुद को वो जुदाई में जलाई है ।। पता है मुझे वो बस मुझे ही अपना बनाई है ।।। दुसरो के होने का सिर्फ किरदार निभाई है ।।।।। #nojoto #kavishala #love #hindi #nojotohindi
#Nojoto #kavishala #Love #Hindi #nojotohindi
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited