Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best किराये Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best किराये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutज़िन्दगी एक किराये का घर, किराये की कोख, किराये की रसीद, किराये का मकान शायरी, किराये का घर चाहिए,

  • 10 Followers
  • 55 Stories

Abundance

#Dark

read more
#किराये का मकान
दीदी मेरा घर खाली है
उधर आ जाओ किरायेदार बनकर
हम वक़्त पर पानी का मोटर सटार्ट नहीं करेंगे
तुम आकर सुबह सुबह चिक चिक करना
और घर में एक पेड़ है उसमे कौआ से बात करना
और मुझे भी सीखा देना
पूरे कॉलोनी 😊में शोर मचा देना
और हारमोनियम लेकर आना
तुम कहती हो ना आलाप से लोग विलाप करेंगे
यही ठीक रहेगा 😊सा रे गा मा करती रहना 
बस तुम रात को जल्दी सो जाती
हम देर तक जागते है उल्लू 😊😇🤣है ना
तुम भी हमारे तरफ आ कर हमारे रंग में रंग जाना
अगर खुद नहीं सुधरी तो
हम हो जाएंगे तुम्हारी तरह 😘😘🤗🤗
सब ठीक था मगर लास्ट में 😡इमोजी 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🙏

©Mallika #Dark

Pushpendar Kumar

Harsh

#किराये का मक़ा

read more
किराये के मक़ा सा हो गया है मेरा दिल,

आये तो बहोत पर ठहरता कोई नही । #किराये का मक़ा

Ravi Kumar

hiii......!

read more
******कलियुग  का  लक्ष्मण*******

विनम्र निवेदन:-एक बार पढियेगा जरूर,,
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
-------------------

" भैया, परसों नये मकान पे हवन है। 
छुट्टी (इतवार) का दिन है। आप सभी को आना है,
 मैं गाड़ी भेज दूँगा।"  
छोटे भाई लक्ष्मण ने बड़े भाई भरत से मोबाईल पर बात करते हुए कहा।
 " क्या छोटे, किराये के किसी दूसरे मकान में शिफ्ट हो रहे हो ?"
      " नहीं भैया, ये अपना मकान है, किराये का नहीं ।"
   " अपना मकान", भरपूर आश्चर्य के साथ भरत के मुँह से निकला।
        "छोटे तूने बताया भी नहीं कि तूने अपना मकान ले लिया है।"
      " बस भैया ", कहते हुए लक्ष्मण ने फोन काट दिया।
         " अपना मकान" ,  " बस भैया "  ये शब्द भरत के दिमाग़ में हथौड़े की तरह बज रहे थे।
           भरत और लक्ष्मण, दो सगे भाई ,और उन दोनों में उम्र का अंतर था करीब  पन्द्रह साल। 
लक्ष्मण जब करीब सात साल का था तभी उनके माँ-बाप की एक दुर्घटना में मौत हो गयी। 
अब लक्ष्मण के पालन-पोषण की सारी जिम्मेदारी भरत पर थी। इस चक्कर में उसने जल्द ही शादी कर ली, कि जिससे लक्ष्मण की देख-रेख ठीक से हो जाये।
   प्राईवेट कम्पनी में क्लर्क का काम करते भरत की तनख़्वाह का बड़ा हिस्सा दो कमरे के किराये के मकान और लक्ष्मण की पढ़ाई व रहन-सहन में खर्च हो जाता। इस चक्कर में शादी के कई साल बाद तक भी भरत ने बच्चे पैदा नहीं किये। 
जितना बड़ा परिवार उतना ज्यादा खर्चा। 
  पढ़ाई पूरी होते ही लक्ष्मण की नौकरी एक अच्छी कम्पनी में लग गयी ,और फिर जल्द शादी भी हो गयी। बड़े भाई के साथ रहने की जगह कम पड़ने के कारण उसने एक दूसरा किराये का मकान ले लिया। 
वैसे भी अब भरत के पास भी दो बच्चे थे, लड़की बड़ी और लड़का छोटा।
 मकान लेने की बात जब भरत ने अपनी बीबी को बताई तो उसकी आँखों में आँसू आ गये। वो बोली
, "  देवर जी के लिये हमने क्या नहीं किया। 
कभी अपने बच्चों को बढ़िया नहीं पहनाया। कभी घर में महँगी सब्जी या महँगे फल नहीं आये।
 दुःख इस बात का नहीं कि उन्होंने अपना मकान ले लिया, दुःख इस बात का है कि ये बात उन्होंने हम से छिपा के रखी।"
   इतवार की सुबह लक्ष्मण द्वारा भेजी गाड़ी, भरत के परिवार को लेकर एक सुन्दर से मकान के आगे खड़ी हो गयी।
 मकान को देखकर भरत के मन में एक हूक सी उठी। मकान बाहर से जितना सुन्दर था अन्दर उससे भी ज्यादा सुन्दर। 
हर तरह की सुख-सुविधा का पूरा इन्तजाम। उस मकान के दो एक जैसे हिस्से देखकर भरत ने मन ही मन कहा, " देखो छोटे को अपने दोनों लड़कों की कितनी चिन्ता है। दोनों के लिये अभी से एक जैसे दो हिस्से  (portion) तैयार कराये हैं। 
पूरा मकान सवा-डेढ़ करोड़ रूपयों से कम नहीं होगा। और एक मैं हूँ, जिसके पास जवान बेटी की शादी के लिये लाख-दो लाख रूपयों का इन्तजाम भी नहीं है।"
   मकान देखते समय भरत की आँखों में आँसू थे,
 जिन्हें  उन्होंने बड़ी मुश्किल से बाहर आने से रोका। 
          तभी पण्डित जी ने आवाज लगाई,
 " हवन का समय हो रहा है, मकान के स्वामी हवन के लिये अग्नि-कुण्ड के सामने बैठें।"
   लक्ष्मण के दोस्तों ने कहा, " पण्डित जी तुम्हें बुला रहे हैं।" 
          यह सुन लक्ष्मण बोले, 
" इस मकान का स्वामी मैं अकेला नहीं, मेरे बड़े भाई भरत भी हैं। 
आज मैं जो भी हूँ सिर्फ और सिर्फ इनकी बदौलत।
 इस मकान के दो हिस्से हैं, एक उनका और एक मेरा।"
  हवन कुण्ड के सामने बैठते समय लक्ष्मण ने भरत के कान में फुसफुसाते हुए कहा, 
" भैया, बिटिया की शादी की चिन्ता बिल्कुल न करना। उसकी शादी हम दोनों मिलकर करेंगे ।"
         पूरे हवन के दौरान भरत अपनी आँखों से बहते पानी को पोंछ रहे थे,
 जबकि हवन की अग्नि में धुँए का नामोनिशान न था 

भरत जैसे आज भी
मिल जाते हैं इन्सान
पर लक्ष्मण जैसे बिरले ही
मिलते  इस जहान

 काश सभी को ऐसे भाई मिले। 
रिश्तों को संजो कर रखिये,

याद रक्खिये, ये आपके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है,

पैसे तो आते रहेंगे जाते रहेंगे लेकिन रिश्ता एक बार गया तो दोबारा नही आयेगा।
                        #सुनील साहू # hiii......!

Kavi Rishabh Katiyar

#उसका यूँ #किराये के #मकान से चला जाना #मेरा बहुत कुछ ले गया #latest #RishabhKatiyar

read more
#OpenPoetry उसका यूँ
किराये के मकान से चले जाना
मेरा बहुत कुछ ले गया #उसका यूँ
#किराये के #मकान से चला जाना
#मेरा बहुत कुछ ले गया
#latest #rishabhkatiyar

शायर शादाब कमाल

#किराये के घर

read more
सरकार मोहब्बत अदावत वफ़ा बे-रुख़ी 

किराए के घर थे बदलते रहे,।। #किराये के घर

Lkay Dhillon

read more
'किराये के घर'

मुझे कोई मुझ ही से रु-ब-रु तो कराये
हलक में आवाज मेरी कोई तो रुकाये

बंद कमरे में ज्यादा है एक रोशनदान
ये न हो तो ललित बाहर भी न जाये

रोशनी ने अक्सर किया है परेशान मुझे
नजर एक रक्खूं पर सब अलग दिखाये

अंधेरों की इनायत से वाकिफ हो रहा
बन्दा कब तक खुले में शौक से बिताये

तमाम घर किराये पर चढ़े हुए हैं इधर
खुद के में कौन रहता है मुझे भी बताये

दीवार-दीवार से जुड़े हैं कई कंदराओं से
पत्थर के लाख़ लाख के पत्थर नजर आंये

तिरा तअस्सुर बिल्कुल बेअसर है 'लित्ते'
तिरे किराएदार को काश मुझपे तरस आये

***KRITIज्ञा***

वक्त वक्त की बात है साहिब

''बरना मकान किराये पे देने बाला 
   किराये के मकान मे ना रहता '' #nojoto#life#true#saying#my#quotes#Nojoto

Diva

#mylove

read more
किराये की जिंदगी, किराये के मकान पर कट रही है,
 जंहा,आँसू का दाम भी लगा लेते है लोग #Mylove

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile