Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तौल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तौल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतौल का अर्थ, नाप तौल meaning in english, उमेर अनुसार तौल, नाप तौल बचत बाजार, माप तौल अधिकारी,

  • 9 Followers
  • 35 Stories

अविनाश पाल 'शून्य'

#शून्य #रद्दी #किरदार #तौल #कुछलोग #बुरा_क्या_है #अल्फाज़_ए_कलम #बेवजह_के_ख्याल तस्वीर श्रोत - डा० शोभा अग्रवाल के ब्लाग से

read more
जब रद्दी भी तौली जाती है बिकने से पूर्व,
गर कुछ लोग किरदार तौल रहे मेरा तो इसमें बुरा क्या है? #शून्य #रद्दी #किरदार #तौल #कुछलोग 
#बुरा_क्या_है  #अल्फाज़_ए_कलम 
#बेवजह_के_ख्याल 

तस्वीर श्रोत - डा० शोभा अग्रवाल के ब्लाग से

Nishant Jha

हमारे #औकात की बात मत करो पैसे से #तौल देंगे बंद #छाता डालेंगे #पिछवाड़े में और #खोल देंगे

read more
हमारे औकात की बात मत करो
पैसे से तौल देंगे
बंद छाता डालेंगे पिछवाड़े में
और खोल देंगे हमारे #औकात की बात मत करो
पैसे से #तौल देंगे
बंद #छाता डालेंगे #पिछवाड़े में
और #खोल देंगे

Shayar E Badnaam

बात कुछ भी बोल के, जज्बात उसमें 
घोल के, 
क्या लिख रहे हो तुम.... 
आंसुओं के मोल से, ख्याल अपना 
तौल के,
क्या बिक रहे हो तुम..... #क्या_लिख_रहे_हो_तुम #क्या_बिक_रहे_हो_तुम
#ख्याल #बात #आंसू #तौल #मोल #शायर_ए_बदनाम

Ritika Pandey

read more
हमें तुमसे प्यार कितना, ये जज्बात अब बता नहीं सकती,
तुम समझ सको तो समझ जाओ,
मगर ये एहसास समझा नही सकती,
तुमने तो किसी और से तौल दिया मेरा प्यार,
पर मैं तो इसे तौल भी नहीं सकती,
काश!कि तुमने पूछा होता दिल से
तो शायद मैं तब इसका जवाब देती,
शायद तब मैं भी दिल से ही बताती
कि हमें तुमसे प्यार कितना।।

✍️Abhay

read more
रामायण की राजनीति कर सत्ता पाकर झूल रहे है,
न्यायालय "नमाज" पढ़ रहे, रामचंद्र को भूल रहे हैं,

रामराज्य का नारा देकर , अल्ला अकबर  बोल रहे है,
अपने घर की बिटिया" संघी", मुल्लो को अब तौल रहे हैं,

जो अब तक उल्टे चलते आये, उनको सीधा बोल रहे हैं,
अब जहाँ खोलने थे "गुरुकुल", आतंकी अड्डा खोल रहे है,

एक हाथ कम्प्यूटर सपना, एक हाथ पेन बोल रहे हैं,
फिर झारखंड के अड्डे में,ये कट्टे क्यों फिर तौल रहे है,

मूर्ख बनाना छोड़ो तुम, सब राज तुम्हारा समझ रहे हैं,
कुर्सी के चिपकू इंसानों, इतिहास तुम्हारा समझ रहे हैं..
                                       -abhay "mohit"

Nehansh Kulshrestha

-------

 "वस्तु और भावना

वस्तुओं और भावनाओं में अंतर होता है प्यारे,
वस्तुओं को तो खरीद-बेच सकते हो,भावनाएँ नहीं।।

वस्तुओं का सौदा गलत बात नहीं है प्यारे,
लेकिन भावनाओं का सौदा नहीं।

वस्तुओं का होता है वज़न,नाप-तौल,
वस्तुओं का होता है प्यारे मोल।
लेकिन भावनाएं कोई वस्तु नहीं दोस्त
जो कीजिये इसका नाप-तौल और मोल।

वस्तुओं और भावनाओं में होता अंतर,
वस्तुओं को खरीदने का आधार धन होता,
लेकिन प्रेम इत्यादि को खरीदा-बेचा नहीं,
जीता जाता है मगर...।।

तो बताये जनाब कौन सा पलड़ा भारी है,
धन का या प्रेम का,
धन तो ज़रूरते पूरी करता हमारी,
प्रेम हमारी वीरान,अधूरी ज़िन्दगी को पूरी करता है।।
-----
नेहांश कुलश्रेष्ठ #वस्तु_और_भावना

Nehansh Kulshrestha

#वस्तु और भावना writer

read more
"वस्तु और भावना

वस्तुओं और भावनाओं में अंतर होता है प्यारे,
वस्तुओं को तो खरीद-बेच सकते हो,भावनाएँ नहीं।।

वस्तुओं का सौदा गलत बात नहीं है प्यारे,
लेकिन भावनाओं का सौदा नहीं।

वस्तुओं का होता है वज़न,नाप-तौल,
वस्तुओं का होता है प्यारे मोल।
लेकिन भावनाएं कोई वस्तु नहीं दोस्त
जो कीजिये इसका नाप-तौल और मोल।

वस्तुओं और भावनाओं में होता अंतर,
वस्तुओं को खरीदने का आधार धन होता,
लेकिन प्रेम इत्यादि को खरीदा-बेचा नहीं,
जीता जाता है मगर...।।

तो बताये जनाब कौन सा पलड़ा भारी है,
धन का या प्रेम का,
धन तो ज़रूरते पूरी करता हमारी,
प्रेम हमारी वीरान,अधूरी ज़िन्दगी को पूरी करता है।।
-----
नेहांश कुलश्रेष्ठ #वस्तु और भावना writer

Adarsh Vikram Singh

nojoto

read more
ममता तराजू से अगर मोहब्बत तौल के दी जाय।
बेईमान बनकर भी थोड़ा ज्यादा तौल देती है।
ममता सुनके ही माँ की याद आजाती है।
मेरे दिल की बातों को वो बोल देती है। #nojoto

Divyanshu Divyal

read more
मुकद्दर पे छोड़ो, मंजिल मिलना, ना मिलना
गलत बात है यारा, कोशिश भी ना करना 
हथेली पे मत ढूँढ किस्मत के सितारे
जा री हिम्मत, आदतन!!
जुनून के अलाव पे
जरा मेहनत की चाय चढ़ादे,
कि वादों से नहीं इरादों से तौल
चीनी कड़वी बातों से
और चायपत्ती ख्वाब के स्वादों से तौल
दूध तौल अंदर के उफानानुसार
समयानुसार पानी की गवाही तौल 
कभी कम, कभी ज्यादा, तो कभी मध्धम,
जैसे ताव को तौल रहे
वैसे हीं यारा खुद को तौल..

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile