Find the Best तृप्ति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतृप्ति का विलोम शब्द है।, तृप्ति meaning in hindi, तृप्ति नाम का अर्थ, तृप्ति का अर्थ, तृप्ति meaning in english,
tripti agnihotri
White शब्द सीढ़ी-घर /गरीबी/अमीरी/संसार/ईश्वर #तृप्ति की #कलम से ******************************************** चलो साथी ख्वाब में एक #घर बनाएं प्यार की ईंटे लगाएं झूमते-गाते हुए हम करके मेहनत इस #गरीबी को मिटाएं प्यार के रंगों से हम अपनी #अमीरी को बढ़ाएं ख्वाब के #संसार में बस तुम रहो और मैं रहूं #ईश्वर करे ये ख्वाब मेरा सत्य में बदले कभी "तृप्ति" पुलकित हो छटा ये प्रेम की बरसे कभी।। ******************************************** स्वरचित तृप्ति अग्निहोत्री लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश ©tripti agnihotri #love_shayari
'मनु' poetry -ek-khayaal
#jaishreekrishna #तृप्ति #धोखा #krishna_flute #प्रेम Love #Poetry Life #Devotional
read moreDeepa
दो नयनो की जोड़ी वो सूरज सा चेहरा वो धीमी सी दस्तक जमाने का पेहरा थी सर्दी की राते महोब्बत की बाते वो आए थे करने कुछ छिपते छिपाते थी मौन की बोली और संकेतो की भाषा वो पहली सी चाहत वो पहली सी आशा वो मुद्दत की ख्वाहिश वो सदियों का सपना था किस्मत में जिनकी बस सोने सा तपना वो राजा थे दिल के पर कुदरत से हारे थे बरसों से बिछड़े वो तो नदी के किनारे थे दी दस्तक थी दर पर या दिल खटखटाया था थोडा सा वो सहमा थोडा हडबडाया था करके उसने हिम्मत वो दरवाज़ा खोला डरता हुआ मुझको छूकर के बोला पहर रात का था और अंधेरा बड़ा था दिल को थामे हुए वो मेरे पीछे खड़ा था आहट को सुनकर के मैं भी तो जागी पलकों से मेरीेे निंदिया भी तो भागी न शिकवा बचा था ना मन में गिला था बाद एक उमर के वो मुझसे मिला था देख के उसको मैं अपनी सुध बुध को भूली थी थामा था हाथ उसका ऊँगली होंठों से छू ली थी रफ़्तार दिल की भी कुछ बढ़ रही थी ख़ामोश थे लब सांसे भी चढ़ रही थी गला था कुछ रुंधा सा था आंखो में पानी है उसी पल में एक लंबी कहानी है उस लंबी कहानी में ना राजा हैं ना रानी है बहता ही रहता बस आंखो से पानी है बहता ही रहता बस आंखो से पानी है......, ✍️ ©Deepa #शरारत #सरप्राइस #सकूं #महोब्बत#प्रेम#संतुष्टि#तृप्ति#शांति #रोमांस#मिलन
Sachin Ratnaparkhe
बारिश का मौसम और मेरी मोहब्बत (पूरी कविता कैप्शन में पढ़े) जून की भीषण गर्मी में यहां संसार बारिश का इंतेज़ार कर रहा है मगर मेरा दिल अलग ही राह चलकर तन्हाई की आग जल रहा है उस संसार को मौसम की करवट
जून की भीषण गर्मी में यहां संसार बारिश का इंतेज़ार कर रहा है मगर मेरा दिल अलग ही राह चलकर तन्हाई की आग जल रहा है उस संसार को मौसम की करवट
read moreDiwan G
भगवान का दिया सबकुछ है... बस मानव मन को कभी भी तृप्ति नहीं होती। लालसा रहती है सदैव मन में... यही वजह है, भगवान की प्राप्ति नही होती। ©Diwan G #भगवान #तृप्ति #माहर_हिंदीशायर
#भगवान #तृप्ति #माहर_हिंदीशायर
read moreAyesha Aarya Singh
Rakesh frnds4ever
"जिस साहित्य से हमारी सुरुचि न जागे, आध्यात्मिक और मानसिक तृप्ति न मिले, हममें गति और शक्ति न पैदा हो हमारा सौंदर्य प्रेम न जागृत हो, जो हममें संकल्प और कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करने की सच्ची दृढ़ता न उत्पन्न करे, वह हमारे लिए बेकार है वह साहित्य कहलाने का अधिकारी नहीं है।" ......... मुंशी प्रेमचंद......... "जिस #साहित्य से हमारी सुरुचि न जागे, #आध्यात्मिक और #मानसिक #तृप्ति न मिले, हममें गति और #शक्ति न पैदा हो, हमारा सौंदर्य #प्रेम न जागृत हो, जो हममें #संकल्प और #कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करने की #सच्ची दृढ़ता न उत्पन्न करे, वह हमारे लिए बेकार है वह साहित्य कहलाने का अधिकारी नहीं है।" ~ मुंशी प्रेमचंद #Books @rkyskyfrnds4ever @nojotoquotes @nojotohindi Nojoto incentive
"जिस #साहित्य से हमारी सुरुचि न जागे, आध्यात्मिक और #मानसिक #तृप्ति न मिले, हममें गति और #शक्ति न पैदा हो, हमारा सौंदर्य #प्रेम न जागृत हो, जो हममें #संकल्प और #कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करने की #सच्ची दृढ़ता न उत्पन्न करे, वह हमारे लिए बेकार है वह साहित्य कहलाने का अधिकारी नहीं है।" ~ मुंशी प्रेमचंद #Books @rkyskyfrnds4ever @nojotoquotes @nojotohindi Nojoto incentive
read moreतृप्ति
फक्र नहीं पड़ता अगर, फ़र्क नहीं पड़ता अगर... जिंदगी और उलझ भी जाए तो मुश्किलें और बढ़ जाए तो ये दुनिया अब रूठ जाए तो खुद को ऐसा बना लिया है हमने किसी बात का असर ना हो पाए अब कि कोई कुछ भी कह जाए तो हमे लाख बुरा बताए तो हौसले बहुत ऊंचे है इस दुनिया से ना छुए जाएंगे हम ना बदल पाएंगे आसमान एक दिन छू जायेंगे लाख रोक ले टोक ले कि अब बताएंगे एक दिन उड़ कर तो फ़र्क नही पड़ता अगर.... जिंदगी और उलझ भी जाए तो ©तृप्ति #तृप्ति #doesnotmatter
तृप्ति
ये अफ़सोस रहा मुझे तुझे ना कह पाई गम अपने❣️ पर तू साथ हो मेरे तो भला गम किस बात का रहे😊 #तृप्ति #अफ़सोस
NC
फूल ने खुद को खुदा में समर्पण कर दिया खुद को खो कर और खूबसूरत कर लिया खोना है खो जाओ यूं कि खोने का ग़म न हो किसी बला में तुम्हे डुबोने का दम न हो पत्थर ने किसी का घर मन्दिर कर दिया आग ने जल कर जीव को तृप्त कर दिया ।। #shadesoflife #फूल#खुदा#तृप्ति
#shadesoflife #फूल#खुदा#तृप्ति
read more