Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रुठना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रुठना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 25 Followers
  • 58 Stories

durgesh Parwari.....shayar nadan

अच्छा सुनो ना मेरी जान
इक बात कहनी थी तुम से


जब भी कभी गलती हो जाये
तो तुम रूठना बेशक मुझसे
पर रूठना तो ऐसे 
कि इक माँ रुठती हो जैसे


माँ मेरी सुबह की बात को
शाम होते-होते अक्सर भूल जाती है......

©durgesh Parwari.....shayar nadan #CoupleGoals #miss #रुठना #nojato #Couple #nojohindi #someone

Poonam Ritu Sen

रूठ जो गये,वक्त रहते मान जाया करना गुस्सा जो दिखाओ,कभी चोट ना पहुंचाना दर्द जो दिल में दो,असरकारी दवा भी देते जाना प्यार जो जताओ,उसमें विश्वास की कमी मत करना मुस्कुराहट जो बिखेरो,कभी बनावटी मत दिखाना इकरार जो करो,दिल के आहट को जरा सुन लेना हक जो मांगो,मेरी हैसियत के पार ना जाना आगोश में जो लो,हया में झुकी पलकों को संभाल लेना

read more
रूठ जो गये,वक्त रहते मान जाया करना
गुस्सा जो दिखाओ,कभी चोट ना पहुंचाना
दर्द जो दिल में दो,असरकारी दवा भी देते जाना
प्यार जो जताओ,उसमें विश्वास की कमी मत करना 
मुस्कुराहट जो बिखेरो,कभी बनावटी मत दिखाना
इकरार जो करो,दिल के आहट को जरा सुन लेना
हक जो मांगो,मेरी हैसियत के पार ना जाना
आगोश में जो लो,हया में झुकी पलकों को संभाल लेना
गुनाह जो कर जाओ,बिना डरे कबूल करना
नफरत जो हो जाये, कभी बददुआ ना देना
मैं जान भी दे जाऊँगी तुम्हारे कहने से पहले
लेकिन ये कैसे समझाऊं तुम्हे,
क्या है किसी से खामोश मोहब्बत करना
 रूठ जो गये,वक्त रहते मान जाया करना
गुस्सा जो दिखाओ,कभी चोट ना पहुंचाना
दर्द जो दिल में दो,असरकारी दवा भी देते जाना
प्यार जो जताओ,उसमें विश्वास की कमी मत करना 
मुस्कुराहट जो बिखेरो,कभी बनावटी मत दिखाना
इकरार जो करो,दिल के आहट को जरा सुन लेना
हक जो मांगो,मेरी हैसियत के पार ना जाना
आगोश में जो लो,हया में झुकी पलकों को संभाल लेना

Prof. RUPENDRA SAHU "रूप"

मुझसे मत रूठना बस ऐसे ही बेमतलब बेसबब बिन समझे यार मुझे किसी ने मनाया नहीं है इसलिए मनाना मुझे आया नहीं है #रुठना #मनाना #बेवजह #रूप_की_गलियाँ #rs_rupendra05 #yqbaba #yqdidi #Collab

read more
मुझसे मत रूठना बस ऐसे ही
बेमतलब बेसबब बिन समझे यार
मुझे किसी ने मनाया नहीं है
इसलिए मनाना मुझे आया नहीं है मुझसे मत रूठना बस ऐसे ही
बेमतलब बेसबब बिन समझे यार
मुझे किसी ने मनाया नहीं है
इसलिए मनाना मुझे आया नहीं है
#रुठना #मनाना #बेवजह #रूप_की_गलियाँ 
#rs_rupendra05  #yqbaba #yqdidi  #collab

Rabindra Kumar Ram

" तुम से रुठना मुनासिब नहीं , तुम दूर हों रहे अब ये साजिश नहीं , मैंने तो दिल की बात कह दी है , लगता ये बात तुम्हारे समझ से परे है , चलो कोई बात नहीं कोशिशें मुसलसल करते रहेंगे , जब तक तेरे दिल में ये बात आती - जाती नहीं . " --- रबिन्द्र राम

read more
" तुम से रुठना मुनासिब नहीं ,
तुम दूर हों रहे अब ये साजिश नहीं ,
मैंने तो दिल की बात कह दी है ,
लगता ये बात तुम्हारे समझ से परे है ,
चलो कोई बात नहीं कोशिशें मुसलसल करते रहेंगे ,
जब तक तेरे दिल में ये बात आती - जाती नहीं . " 

                                --- रबिन्द्र राम
 " तुम से रुठना मुनासिब नहीं ,
तुम दूर हों रहे अब ये साजिश नहीं ,
मैंने तो दिल की बात कह दी है ,
लगता ये बात तुम्हारे समझ से परे है ,
चलो कोई बात नहीं कोशिशें मुसलसल करते रहेंगे ,
जब तक तेरे दिल में ये बात आती - जाती नहीं . " 

                                --- रबिन्द्र राम

ताजदार

रुठ जाते हैं मुझसे कुछ अपने यूं बेवजह लगता है तुझसे कुछ नाता है इनका #रुठना #yqdidi #yqcollab #collabwithme #bestyqhindiquotes #yqbesthindiquotes #yqhindi #aprichit

read more
यह नाराज़गी यह रुसवाई ‌यह दुश्वारियां
ना जाने कौन इन्हें मेरे घर का पता दे देता है


मैं जो ज़रा ख़ुश होता हूं चंद रोज़
यह फिर दरवाजे पर दस्तक दे जाते है रुठ जाते हैं मुझसे कुछ अपने यूं बेवजह
लगता है तुझसे कुछ नाता है इनका
#रुठना #yqdidi #yqcollab #collabwithme #bestyqhindiquotes  #yqbesthindiquotes #yqhindi  #aprichit

Kunal Salve

रुठना बेहद पसंद था उनको,
आज ऐसे रुठे हैं की,
मनाना लब्ज भी,रुठ बैठा हैं ! #रुठना 
#मनाना

sanjana ranjan

की तुम साहिलों की बात करते हो
हमने बीच समंदर में लहरों को रुठते देखा है।। #रुठना#जुदा#yqbaba#minequote
#yqdidi#labz#yqhindi

Pankaj Singh Chawla

हम सताते नही प्यार जताते है,
फिक्र करते है तुम्हारी तुम्हे दिल से चाहते है,
कहते है तुमसे कुछ तो तुम रूठ जाते हो,
क्यों करते हो गुस्सा फिर दूर चले जाते हो।। #प्यार #रुठना #yqdidi #yqbaba #yopowrimo #yourquote #boostthyself  #YourQuoteAndMine
Collaborating with  Bansari Rathod

Pankaj Singh Chawla

रूठना मनाना प्यार को बढ़ाता है, हो अगर प्यार सच्चा तो रिश्तों को ओर भी मजबूत बनाता है।। तुझ संग शैतानियां करने को दिल चाहता है, तुझ संग प्यार लुटाने को दिल चाहता है, करते हो तुम भी करार दिल से, देते हो साथ हमेशा दिल से, फिर भी ये मेरा दिल पता नही क्यों नादानियां कर जाता है,

read more
तुझ संग शैतानियां करने को दिल चाहता है,
तुझ संग प्यार लुटाने को दिल चाहता है,
करते हो तुम भी करार दिल से,
देते हो साथ हमेशा दिल से,
फिर भी ये मेरा दिल पता नही क्यों नादानियां कर जाता है,
तुमको नाराज़ कर जाता है,
होती हो जब तुम नाराज़ यो तुमको मनाने में भी मज़ा बड़ा आता है,
पड़ती है जब गुस्से में डांट तुम्हारी तो ये दिल भर आता है,
मांगता हूँ जब माफ़ी तुमसे जब, तुम कहते हो गलती मेरी है,
मैं ही गुस्सा हो जाती हूँ,
नाराज़ तुमसे हर वक़्त हो जाती हूँ,
समझ नही पाती तुम प्यार लुटाते हो,
तुम्हारे इस हद से ज्यादा प्यार से मैं सहम जाती हूँ,
इसलिए तुमसे नाराज़ हो जाती हूँ,
सोह्निये तेरी हर अदा से वाकिफ हूँ,
दिल मे तेरी ही चाहत लिए बैठा हूँ,
रूठना मनाना प्यार का हिस्सा है,
इसी सहारे प्यार को मज़बूती की डोर में बांधे बैठा हूँ,
तुम यूँ ही रूठों म मानता रहूँ,
हमेशा बढ़ता रहे हमारा ये प्यार,
करता रहूँ शरारत तुमसे रोज़,
तुम देती रहो मेरा साथ,
तुमसे प्यार जो है हमको ख़ास।। रूठना मनाना प्यार को बढ़ाता है,
हो अगर प्यार सच्चा तो रिश्तों को ओर भी मजबूत बनाता है।।

तुझ संग शैतानियां करने को दिल चाहता है,
तुझ संग प्यार लुटाने को दिल चाहता है,
करते हो तुम भी करार दिल से,
देते हो साथ हमेशा दिल से,
फिर भी ये मेरा दिल पता नही क्यों नादानियां कर जाता है,

Prem

तुम्हें रूठने का पुरा हक्क है
और मुझे मनाने की इजाजत,
प्यार करू तुझसे पहले
फिर करु रब की इबादत।
#दिल से दिल तक
#keepsmiling #रुठना #मनाना #yqdidi #yqhindi #yqbaba #yqdada #yqhindishayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile