Find the Best गुडिया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutज्याचं गुडिया की गोट, गुडिया शायरी, छोटी सी गुडिया, गुडिया घर, गुडिया वालपेपर,
Amit lala
मैं उस देश से सम्बंध रखता हु . जहा की #बेटियां #गुडिया खरीद कर दुपट्टा खरीदती है फटी हुई जिंस नही. ©Amit lala #India
ankit saraswat
माँ का दर्द पक गयी हूँ-थक गयी हूँ,और नहीं ये सह सकती, यूँ घर में छुपी रहे मेरी गुडिया और नहीं ये सह सकती, कभी समय था मेरी गुडिया घर घर खेला करती थी, छोटे छोटे पाँव से भागा दौड़ा करती थी, सहम गयी है ठिठक गयी है, क्यूँ बचपन उसका खो गया, देख नहीं सकती हूँ मैं अब, शोषन अपनी बच्ची का, कैसे कोई वहशी आकर उसको यूँ धमकायेगा, आखिर कब तक डरी रहेगी छुपी रहेगी, आखिर कोई भी बच्ची, क्यूँ अब अपने ही घर में महफूज नहीं कोई बच्ची, क्यूँ अब अपने ही घर में महफूज नहीं कोई बच्ची, #अंकित सारस्वत# #माँ का दर्द
#माँ का दर्द
read moreChinmayee Mishra✍️✍️
#2YearsOfNojoto मेरी सुबह की लाली, फूलों की कली हसती खेलती गुडिया है तू दादी की लाडली मा की दुलारी मेरी राजकुमारी है तू ।। थोड़ी सी जिद्दी, थोड़ी शरारत करती है ड्रामा क्वीन नटखट तो तू है पर, सबसे प्यारी है ।। कोई कुछ कह दे तो दादा के पास दौड़ जाती घर में सबसे ज्यादा उनसे ही तो प्यार करती Sunday आने पर पापा से जिद्द करती है कहीं घूमने लेके चलो आज तो मेरा छुट्टी है ।। मामा की लाडली, मासी की परी हमारा खुशियों का भंडार है नाना- नानी की जान है तू मेरी हसती खेलती गुडिया है ।। भाई के साथ लड़ना, उसके साथ खेलना उसमे तेरी खुशियां है मेरी प्यारी सी गुड़िया खाने की बहत सौकिन है ।। #love_for_bhatiji
Aनुभा
बचपन और लड़ाई अहा याद आती हैं वो मधुर स्मृतियाँ बचपन की।छोटी छोटी बातों मे झगड़े और लड़कपन की।।एकदूजे की हुई लडाई । गुडिया झट से बाहर आई।।कहाँ गया वो बचपन आए ।फिर गुडिया का ब्याह रचाएं। बचपन... और लडाई...#@nu.
बचपन... और लडाई...#@nu.
read moreमेरेलफ़्जोंसे
#DearZindagi गाडी चेक करी सब कुछ ठीक था। पर घर जाने की जगह उस लड़के से पहले मिला। जा कर उससे बात की तो उसके बोलने के अंदाज़ से कोई नहीं कह सकता था के १० – १२ साल का कोई लड़का बोल रहा है। बात करने पर पता चला के २ साल पहले पिता टीबी की बीमारी के कारण दुनिया छोड़ गए। और उसके बाद से वो यहाँ काम कर रहा है और १५०० रुपये महीने कमाता है। घर में माँ एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है और घर की ज़िम्मेदारी प्रेम के ऊपर है जी हाँ प्रेम उस छोटू का नाम है प्रेम और उसकी कहानी ने उसके नाम को सिद्ध भी किया। आज मुझे और राहुल को तो तनख्वाह मिली ही थी पर आज प्रेम को भी तनख्वाह मिलनी थी। आज जब गैराज के मालिक ने प्रेम को उसकी तनख्वाह दी तो उसकी आँखों में एक अजीब सी चमक थी। उत्सुकतावश मैंने उसकी वजह पूछी तो प्रेम ने बड़े प्यार से जवाब दिया सर आज मेरी बहन का जन्मदिन है। वो सामने दुकान देख रहे है न। वहाँ एक गुडिया है जो मेरी बहन को पसंद है। मेरे पास अभी केवल २०० रुपये थे और गुडिया ४५० की है अब मालिक ने जो पैसे दिए है उन पैसे को मिला कर उसके लिए गुडिया खरीदूंगा वो बहुत खुश होगी। उसकी ऐसी बात सुन कर ऐसे लगा जैसे एक लम्बे अरसे के बाद नींद टूटी है। यहाँ हम अपनी नौकरी पैसे के आगे किसी का नहीं सोचते उल्टा खुद को काम में व्यस्त बता कर लोगो से दूरियां बना लेते है। कभी घर में माँ-बाप बीवी बच्चो के लिए सही से वक़्त ही नही निकालते। पर आज प्रेम की बातों ने मुझे फिर से जगा दिया और इस बात का अहसास कराया के जिंदगी में खुशीयाँ अपने आप नहीं मिलती है हर जगह ढूंढनी पड़ती है। खुद को खुशी तब ज़यादा होती है जब हमारी वजह से कोई अपना खुश हो। वैभव वर्मा #copyright #merelafzonse मुस्कुराहट पार्ट 2 07/07/2018
#copyright #merelafzonse मुस्कुराहट पार्ट 2 07/07/2018
read moreमेरेलफ़्जोंसे
मुस्कराहट आज ऑफिस जाते वक़्त जब घर से कार ले कर निकला ही था के कुछ दूर जाते ही कार ख़राब हो गयी। पास के गैराज में जा कर मिस्त्री को दे आया के शाम तक ठीक हो जायगी। सारा दिन ऑफिस के काम में लगा रहा। जब घर को निकला तो साथ में काम करने वाला राहुल भी साथ था। हम अपनी पोस्ट और पैसे की बात करते हुए जब गैराज पहुंचे तो वहाँ एक १२ साल का लड़का काम कर रहा था। वही छोटू जो हर दूकान ठेले पर काम करते मिल जाता है बस किसी भी चहरे को ले लीजिये वो भी वैसा ही था। अपने काम में व्यस्त ज़ख़्मी हाथ पर चहरे पर मुस्कराहट लिए जैसे कोई दर्द ही नही उसको। मैं और राहुल 1 घंटे तक वहाँ थे और मेरा ध्यान राहुल की बातों पर कम और उस छोटू पर ज्यादा था। एक तरफ जहां हम अपने बॉस के ज़रा से नाराज़ होने पर परेशान हो जाते है। वही वो अपने मालिक की डांट और गालियाँ सुनते हुए भी हँसता हुआ काम कर रहा था। देख कर मन में एक सवाल आया के आज कल के बच्चो को हो क्या गया है। मालिक डांट रहा है और ये हँस रहा है। फिर वही ज़ख़्मी हाथ नज़र आ जाते तो लगता के बड़ा बहादुर और सहनशील लड़का है।मन इसी उथलपुथल में था के तभी गैराज के मालिक ने आवाज दी “साहब गाडी ठीक हो गयी है एक बार चेक करलो चला कर।” गाडी चेक करी सब कुछ ठीक था। पर घर जाने की जगह उस लड़के से पहले मिला। जा कर उससे बात की तो उसके बोलने के अंदाज़ से कोई नहीं कह सकता था के १० – १२ साल का कोई लड़का बोल रहा है। बात करने पर पता चला के २ साल पहले पिता टीबी की बीमारी के कारण दुनिया छोड़ गए। और उसके बाद से वो यहाँ काम कर रहा है और १५०० रुपये महीने कमाता है। घर में माँ एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है और घर की ज़िम्मेदारी प्रेम के ऊपर है जी हाँ प्रेम उस छोटू का नाम है प्रेम और उसकी कहानी ने उसके नाम को सिद्ध भी किया। आज मैं और राहुल को तो तनख्वाह मिली ही थी पर आज प्रेम को भी तनख्वाह मिलनी थी। आज जब गैराज के मालिक ने प्रेम को उसकी तनख्वाह दी तो उसकी आँखों में एक अजीब सी चमक थी। उत्सुकतावश मैंने उसकी वजह पूछी तो प्रेम ने बड़े प्यार से जवाब दिया सर आज मेरी बहन का जन्मदिन है। वो सामने दूकान देख रहे है न। वहाँ एक गुडिया है जो मेरी बहन को पसंद है। मेरे पास अभी केवल २०० रुपये थे और गुडिया ४५० की है अब मालिक ने जो पैसे दिए है उन पैसे को मिला कर उसके लिए गुडिया खरीदूंगा वो बहुत खुश होगी। उसकी ऐसी बात सुन कर ऐसे लगा जैसे एक लम्बे अरसे के बाद नींद टूटी है। यहाँ हम अपनी नौकरी पैसे के आगे किसी का नहीं सोचते उल्टा खुद को काम में व्यस्त बता कर लोगो से दूरियां बना लेते है। कभी घर में माँ-बाप बीवी बच्चो के लिए सही से वक़्त ही नही निकालते। पर आज प्रेम की बातों ने मुझे फिर से जगा दिया और इस बात का अहसास कराया के जिंदगी में खुशीयाँ अपने आप नहीं मिलती है हर जगह ढूंढनी पड़ती है। खुद को खुशी तब ज़यादा होती है जब हमारी वजह से कोई अपना खुश हो। वैभव वर्मा 07/07/2018 #NojotoQuote मुस्कराहट #Hindistory #Blogger #Hindi #life #vaibhavrv
मुस्कराहट #hindistory #blogger #Hindi #Life #vaibhavrv
read moreDr.ShiviGolu
Aye Zindgi Tu Apni Raftar Pr Itni Na Itraa.. Aagar Rok Di Mene Apni Saanse To Tu Chal Bhi Nhi Payegi.. #गुडिया
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited