Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अपराधबोध Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अपराधबोध Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअपराध बोध की भावना, अपराधबोध का प्रेत कहानी, अपराध बोध का अर्थ, अपराधबोध,

  • 6 Followers
  • 7 Stories

Abhay Bhadouriya

 "अपराधबोध और आत्मग्लानि"
 लकड़बग्घो की वो जोड़ी है
जो "दृढ़ संकल्प "के 
कमजोर पड़ते ही
आपको खींचकर ले जाती है.. 
अवसाद की काली गुफा में
 #yqhindi #अपराधबोध 
#abhaybhadouriya

Puja Choudhary

गलत राह की ओर कदम बढ़ाकर
लौट आना...
उस गलती को होने से तो रोक सकता है
पर क्या उससे हमारा गुनाह कम हो जाता है...

गुनाह कम हो या न हो
अपराधबोध बेशक कम हो जाता है...

 #गुनाह #सही_गलत #अपराधबोध #innocence #complicated #lifelessons

Anand Tripathi 'रवि'

कुछ गलतियों के कोई 
Justification valid नहीं होते
सिवाय Repentance के
कोई मलहम नहीं होते कुछ घावों के #अपराधबोध

Vidhi

संडे का मज़ा दिसम्बर के इस गुनगुनी सुबह में ही आता है। बालकनी में बैठ कर चाय की चुस्कियों के साथ अख़बार पढ़ने का अपना ही मज़ा है। बस इस सुकून भरे दिन में एक ही कमी होती है..... बालकनी के बाहर की दुनिया में शोर और अपने इस छोटी सी दुनिया में बसी चुप्पी। मैं जानता हूँ कि इस गुनगुनी धूप का मजा लेने वाला मैं अकेला ही हूँ। उसे जाने क्यों अँधेरे में बैठना उठना इतना पसंद है? शायद वो किचन में अभी से ही लंच की तैयारी में जुटी है। वो भी ना पागल है एकदम! मुझ जैसे सेल्स मेनेजर को भी एक दिन की छुट्टी मिल जाती ह

read more
 "मैं चाहता हूँ कि मेरे अंदर का बोझ अब हल्का होना चाहिए। तुम मुझसे प्यार नहीं करती, दिखावा करती हो, ये जान कर मैं अपनी गलतियों पर थोड़ा कम शर्मिंदा महसूस कर सकता हूँ।" संडे का मज़ा दिसम्बर के इस गुनगुनी सुबह में ही आता है। बालकनी में बैठ कर चाय की चुस्कियों के साथ अख़बार पढ़ने का अपना ही मज़ा है। बस इस सुकून भरे दिन में एक ही कमी होती है.....

बालकनी के बाहर की दुनिया में शोर और अपने इस छोटी सी दुनिया में बसी चुप्पी।

मैं जानता हूँ कि इस गुनगुनी धूप का मजा लेने वाला मैं अकेला ही हूँ। उसे जाने क्यों अँधेरे में बैठना उठना इतना पसंद है? शायद वो किचन में अभी से ही लंच की तैयारी में जुटी है। वो भी ना पागल है एकदम! मुझ जैसे सेल्स मेनेजर को भी एक दिन की छुट्टी मिल जाती ह

अविनाश पाल 'शून्य'

सोचता हूँ तो मैं रो देता हूँ,
कैसा अपराध कर दिया मैनें ?
           जो है अनमोल मुझे खुद से ज्यादा,
           उसके ख्वाबो को बर्बाद कर दिया मैनें। #शून्य #ख्वाबों_का_महल #अपराधबोध #अश्क_और_मैं 
#भूलताहीनहीं #खौफनाक_यादे #टूटतेसपने #मलालहै 🥺🥺🥺

Rekha Gakhar

Rekha Gakhar

अपराधबोध 
जहां बोलना ज़रूरी था
चुप्पियाँ सजा ली हमने होठों पर!
जहां लड़ना ज़रूरी था
वहाँ अहिंसा का पाठ पढ़ने लगे हम!
हमने हर बार
अपना उल्लू सीधा करने का
कोई मौका छोड़ा नहीं..
और
हमारी चुप्पी से फिर कोई
मासूम इंद्र मेघपाल दम तोड़ गया...!
कोई कन्हैया फिर मारा गया...!
सहमी सी है कोई बिल्किस...!
हर रोज एक मासूम सताया जायेगा हम चुप रहेंगे...!
हर रोज एक सच का गला दबाया जायेगा हम चुप रहेंगे...!
हम सब गुनेहगार हैं!!
हम सब हत्यारे हैं!!

©Rekha Gakhar #Nojoto
#nojohindi
#nojotoquote
#अपराधबोध
#stop_rape
#stop_voilence
#stop_untouchability

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile