Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दिखाएगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दिखाएगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदिखाएगी,

  • 4 Followers
  • 8 Stories

हरीश मेहता (Harii)

sonam mishra (Youtuber) anddy dubey Syed Aamir Hussain Pratik Bhala (pratik writes) Hariom Kumawat

read more
पगली प्यार दिखाएगी तो प्यार पाएगी
एट्टीटुड दिखाएगी तो थप्पड खाएगी..  😛 sonam mishra (Youtuber) anddy dubey Syed Aamir Hussain Pratik Bhala (pratik writes) Hariom Kumawat

insta@words from heart99

#बेटियां Bina Babi Deepika Dubey Shailja S Darpana Singh Kalavati Kumari

read more
बांध दो जंजीरे ...या
दाल तो हटकड़ी इनके हाथों में 

बांध दो जंजीरे ...या
दाल तो हटकड़ी इनके हाथों में 
 
फिर भी ये उड़ कर दिखाएगी ........

घर का मान सम्मान होती है ये ,
ऐसे केसे रुक जाएगी ....
 
कोई रोक कर तो देखो इन्हे 
फिर ये तुमको दिखाएगी 

ये तो होती है बेटियां 
ऐसे केसे रुक जाएगी । #बेटियां  Bina Babi Deepika Dubey Shailja S Darpana Singh Kalavati Kumari

Kanika Garg

#Zindagi #firstpoem _kanikaGarg😊

read more
🍃ज़िंदगी आयेगी और चली भी जाएगी ।
कुछ खुशियां लाएगी तो कुछ गम भी ले जाएगी।।

हार ना मानना कभी जिंदगी में
क्योंकि जीतना भी जिंदगी ही सिखाएगी ।।

सपने यह संजो जाएगी, 
और पूरा करने की लालसा मन में ही छोड़ जाएगी।।

परेशानी तो जिंदगी  हर मोड़ पर  दिखाएगी,
लेकिन उन्हें भूल जाने के रास्ते भी दिखा जाएगी।।

जिंदगी कुछ ने ऐसे देखी,
कि उन पर सफेद चादर चढ़ गई। लकड़ी बहुत थी अपने पास, लेकिन उन्हें फूकने में लग गई।।

दर-दर की ठोकरे इंसान हर मोड़ पर खा रहा,
लेकिन ज़रा सी मेहनत करने से घबरा रहा।।

जिंदगी जीना है तो खुशियां बनाना सीखो ,
गम भी आए तो उसे भूलाना सीखो ।

अरे परेशानियां तो शेर के पास हमसे ज्यादा है ,
लेकिन जंगल का राजा भी वहीं कहलाता है ।।

मेहनत जिंदगी में कभी कम नहीं हो पाएगी ,
हर मोड़ पर जिंदगी मेहनत का नाम तुम्हें दिखाएगी ।।
सफलता अगर पानी है जिंदगी में तो खुशी-खुशी पाना ,
क्योंकि कब यह जिंदगी तुम्हारे साथ खेल जाएगी,
तुम्हें पता भी नहीं लगने दे पाएगी।।

जिंदगी देखो ऐसे जल हो जैसे, छल से टपक कर कब खत्म हो जाएगी ,
वापस पाने के लिए तरसा जाएगी।

हिम्मत कभी नहीं हारना जिंदगी में ,
क्योंकि जिंदगी जीने का सलीका भी यही सिखा जाएगी ।।

रूठना नहीं कभी अपनी जिंदगी से क्योंकि खुशियां भी यही लाएगी ,

जिंदगी आएगी और चली जाएगी, कुछ खुशियां लाएगी तो कुछ गम भी ले जाएगी।।🍃
- कनिका  गर्ग #Zindagi #firstpoem
_kanikaGarg😊

khushboo subraj tiwari

read more
Sapna SMS quotes in hindi पापा की बिटिया रानी , माँ की जो हैं राजकुमारी  ,
भाई की सहजादी रानी बन जाएगी,
करेगी पुरे मन की हर अभिलाषा, कारेगी पुरे मेरे मन की आशा, चाँद की चांदनी की तरह चमक दिखाएगी,
और हर बात जो कहि थी उस बिटियां ने सच कर दिखाएगी।। #NojotoQuote

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile