Find the Best अर्पण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअर्पण सॉन्ग, अर्पण श्रेष्ठ,
Manisha Keshav https://www.audible.in/pd/Jab-Tera-Zikr-Hota-Hai-When-You-Are-Mentioned-Audiobook/B0D94RCK97
#LoveStory #अर्पण करुँगी #
read moreUttam Dixit
कुछ बेरंग पानी आँखों का, कुछ भीगी बातें जीवन की, कुछ ख्वाब अधूरे-से अपने, कुछ मीठी यादें बचपन की..!! कुछ वो निखरा चेहरा था, कुछ नजरें पावन थी अपनी, कुछ बात छुपा के रखी थी, मैंने भी तो अपने मन की..!! कुछ बातें उसकी प्यारी थीं, जो आदत उसकी थी हमको, कुछ उसको भी तड़पाती थीं, वो बीती रातें उलझन की..!! कुछ उम्र प्यार की कच्ची थी, कुछ तो हम भी नादान रहे, कुछ वो नूर गजब का था, जो झुक गयी आँखें दर्पण की..!! कुछ हवा ने बहका रखा था, कुछ मौसम ने शैतानी की, कुछ हमें भिगा के चली गयी, बेख़ौफ़ वो बूँदें सावन की..!! कुछ साथ हमारा अच्छा था, कुछ प्यार नाम की ताकत थी, कुछ उसको भी न खबर हुई, कब गुजरी राहें तड़पन की..!! कुछ साथ बिताये पल हमने, था यादों का इक घर अपना, "मतवाला" जीवन हार गया, जो साँसें उसको अर्पण की..!! खुद को किसी पर लुटा देना इतना भी आसान नहीं है जितना इसको समझा जाता है पर खुद को कहीं लुटा देने का मजा ही कुछ और है....... #udquotes #udghazals #कुछ #आँखों_का_पानी #अधूरे_ख्वाब #सावन
खुद को किसी पर लुटा देना इतना भी आसान नहीं है जितना इसको समझा जाता है पर खुद को कहीं लुटा देने का मजा ही कुछ और है....... #udquotes #udghazals #कुछ #आँखों_का_पानी #अधूरे_ख्वाब #सावन
read moreUttam Dixit
कुछ बेरंग पानी आँखों का, कुछ भीगी बातें जीवन की, कुछ ख्वाब अधूरे-से अपने, कुछ मीठी यादें बचपन की..!! कुछ वो निखरा चेहरा था, कुछ नजरें पावन थी अपनी, कुछ बात छुपा के रखी थी, मैंने भी तो अपने मन की..!! कुछ बातें उसकी प्यारी थीं, जो आदत उसकी थी हमको, कुछ उसको भी तड़पाती थीं, वो बीती रातें उलझन की..!! कुछ उम्र प्यार की कच्ची थी, कुछ तो हम भी नादान रहे, कुछ वो नूर गजब का था, जो झुक गयी आँखें दर्पण की..!! कुछ हवा ने बहका रखा था, कुछ मौसम ने शैतानी की, कुछ हमें भिगा के चली गयी, बेख़ौफ़ वो बूँदें सावन की..!! कुछ साथ हमारा अच्छा था, कुछ प्यार नाम की ताकत थी, कुछ उसको भी न खबर हुई, कब गुजरी राहें तड़पन की..!! कुछ साथ बिताये पल हमने, था यादों का इक घर अपना, "मतवाला" जीवन हार गया, जो साँसें उसको अर्पण की..!! खुद को किसी पर लुटा देना इतना भी आसान नहीं है जितना इसको समझा जाता है पर खुद को कहीं लुटा देने का मजा ही कुछ और है....... #udquotes #udghazals #कुछ #आँखों_का_पानी #अधूरे_ख्वाब #सावन
खुद को किसी पर लुटा देना इतना भी आसान नहीं है जितना इसको समझा जाता है पर खुद को कहीं लुटा देने का मजा ही कुछ और है....... #udquotes #udghazals #कुछ #आँखों_का_पानी #अधूरे_ख्वाब #सावन
read moreManisha Keshav https://www.audible.in/pd/Jab-Tera-Zikr-Hota-Hai-When-You-Are-Mentioned-Audiobook/B0D94RCK97
#shayarana #अर्पण करुँगी #
read moreAdyasha Priyadarshini D
जब हर शाम चान्द निकलता है, तारों की बारात लिए धरती पर उतरता है । जब सुनसान होते हैं शहर, गाँव सारे, लोग सब होते हैं निन्द के मारे । तब कहीं मिलों दूर सरहद पर कोई जागे रहता है, शर्दी और गर्मी की जो परवाह नहीं करता है । अपना घर परिवार छोड़ कर है वो दूर बडी, उसके सर पर देशप्रेम की जूनून है चढी । देशवासियों के खातिर किया खुद को अर्पण, बिना कोई उम्मीद के, किया तन मन का समर्पण । कंधों पर जिम्मेदारी लिए डटकर खडा है देश का रखवाला, सिपाही है वो, और है बडा हिम्मतवाला । उसके वर्दी का मोल न कोई उसके त्याग का उधार चुकाएं कैसे, बस उसको करते हैं नमन् हम, अपने दिल की गहराईयों से । #समर्पण #अर्पण #सिपाही #YQdidi #yqbaba #yourquote #BoostThyself #Hindi #YoPoWriMo #Poem #poetry Feel free to correct...
#समर्पण #अर्पण #सिपाही #yqdidi #yqbaba #yourquote #boostthyself #Hindi #yopowrimo #poem poetry Feel free to correct...
read moreMiss Dadwal
अभी सन्नाटा छाया है तन्हाई का मौसम जो आया है दिल की तड़पन और क्या करू तूझे अर्पण दिखा गई जो मुझे तू दर्पण। #अर्पण #दर्पण #तडपना #yqdidi #yqhindi #yqbaba #yqpoetry
@thewriterVDS
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हे भोल भंडारी, नाथ हमारे नर आधे और नारी, अर्धनारीश्वर प्यारे जगत पालन हारी, तुम्हारी जय हो जग को संकट से उबारो सब की नैया पार उतारो सब के दुखों को बुहरो सुख के ढेर को ढारो हे शंकर अविनाशी, तुम्हारी जय हो ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय। हे अवाघड़ दानी जिसके गले की शोभा रूद्राक्ष और नागों के राजा नागराज कानों में कुण्डल, कैलाश के वाशी जटा में तुमने गंगाधारी गला में तुम्हरे सांप निहारी हे त्रिशूल धारी, डमरू वादी कमंडल धारी, आनंदी सवारी आत्मचिंतन वारी, तुम्हे राख है प्यारी हे त्रिनेत्र भोले शंकर, तुम्हे भांग है अर्पण हे कैलाशपति, तुम्हारी जय हो ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय। तुम हो भोलेे, हे भोले हे भोले शंकर जग भोला तुम बनाओ कपट से दूर भगाओ सबको प्यार ही प्यार सिखाओ जग को न्यारा तुम बनाओ ऐसी शक्ति तुम बरसाओ हे जगतपति, हे त्रयदृष्टि पति जग में कृपा, तुम बरसाओ हे गौरीपति, त्रिशूलधारी, आदिपती जय हो, तुम्हारी जय हो ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय। #ॐ #नमः #शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हे #भोल #भंडारी, #नाथ हमारे #नर आधे और #नारी, #अर्धनारीश्वर प्यारे #जगत #पालन हारी, तुम्हारी #जय हो #जग को #संकट से उबारो सब की #नैया पार उतारो सब के #दुखों को बुहरो #सुख के #ढेर को ढारो