Find the Best विधान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutविधान का अर्थ एवं परिभाषा, विधान का अर्थ, पूर्णमति माताजी का भक्तामर विधान, मन्दिर का विधान, विधान मीनिंग इन हिंदी,
Lovely Love
White सब कुछ सिर्फ ऊपर वाले के हाथ में ही है, हमारे हाथ में बस आड़ी तिरछी लकीरे हैं। होता सब कुछ उसकी मर्जी से ही हैं, बाकी कहने को हमारी तकदीरे हैं। ©Lovely Love #विधान
Devesh Dixit
विधान (दोहे) नियम बनाया ईश ने, उसको कहें विधान। उसकी मर्जी के बिना, चल न सके इंसान।। माया अद्भुत ईश की, सभी कहें विद्वान। इनकी रचना से हमें, मिला बहुत है ज्ञान।। भटक रहा इंसान है, पाने को भगवान। देते हैं फल काम का, ऐसा बना विधान।। मद में ही जो डूबते, वो सब हैं अनजान। भले बुरे की सोचते, समझे नहीं विधान।। जीने मरने का नियम, बना बहुत है सख्त। ये विधान इनका बना, जिनसे है सब तख्त।। ............................................................ देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #विधान #दोहे #nojotohindipoetry #nojotohindi विधान (दोहे) नियम बनाया ईश ने, उसको कहें विधान। उसकी मर्जी के बिना, चल न सके इंसान।। माया अद्भुत ईश की, सभी कहें विद्वान।
#विधान #दोहे #nojotohindipoetry #nojotohindi विधान (दोहे) नियम बनाया ईश ने, उसको कहें विधान। उसकी मर्जी के बिना, चल न सके इंसान।। माया अद्भुत ईश की, सभी कहें विद्वान।
read moreSagar Parasher
ROHAN KUMAR SINGH
चरण पादुकायें बतला रही है, #पूजन पूर्ण विधि #विधान से हुआ है।।। 😂😂😂 guriya kumari Pranshi Singh Lakshmi singh Tabita thapa 🤗🤗💓 Pratibha Tiwari(smile)🙂
NC
सब विधि का विधान था न कोई तुच्छ न कोई महान था सीता के हरण से हुआ रावण का पतन राम के हाथों होना रावण का उत्थान था.. #nojotohindi#विधान#रावण#राम#सीता
#nojotohindi#विधान#रावण#राम#सीता
read morepandeysatyam999
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती। तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी। दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी॥ सौ-सौ सिहों से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली, दुष्टों को तू ही ललकारती। ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती। तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी। दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी॥ सौ-सौ सिहों से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली, दुष्टों को तू ही ललकारती। ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
read moreIslam Khan
न्यूज दैनिक नवज्योति.इस्लाम खांन. घर घर गली मोहल्ले में हुई घट स्थापना। हिण्डोली सहित आस पास के गांव में रविवार को नवरात्रि के मौके पर गली मोहल्ले में घट स्थापना की गई। इस दौरान कस्बे के बालाजी के मंदिर के पीछे राजपूत मोहल्ला , रैगर समाज छात्रावास , समेत कई जगहों पर नवदुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। साथ ही पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर नवदुर्गा की आरती की गई। तो वही चील घाटी बालाजी मन्दिर में भी विधि विधान के साथ बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की गई। वही घर घर मे भी नवरात्रि के मौके
न्यूज दैनिक नवज्योति.इस्लाम खांन. घर घर गली मोहल्ले में हुई घट स्थापना। हिण्डोली सहित आस पास के गांव में रविवार को नवरात्रि के मौके पर गली मोहल्ले में घट स्थापना की गई। इस दौरान कस्बे के बालाजी के मंदिर के पीछे राजपूत मोहल्ला , रैगर समाज छात्रावास , समेत कई जगहों पर नवदुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। साथ ही पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर नवदुर्गा की आरती की गई। तो वही चील घाटी बालाजी मन्दिर में भी विधि विधान के साथ बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की गई। वही घर घर मे भी नवरात्रि के मौके
read moreAbhishek Tiwariz
पहली बार लाल बत्ती तोड़ी, पहली बार ही हो गया चालान, पांडु वाली किस्मत दी है तूने, वाह रे विधि का विधान, पहली बार ही खेती की, सूखा पड़ा मेरे खेत खलिहान, पांडु वाली किस्मत दी है तूने, जेब से देना पड़ा लगान, पहली बार जब फटा था बादल, बहा गया मेरा घर मकान, पांडु वाली किस्मत दी है तूने, वाह रे विधि का विधान, Abhishekism💕 पांडु वाली किस्मत दी है तूने, वाह रे विधि का विधान, #Abhishekism #nojoto #poem #poet #quote #abhishekism #abhimantra #abhipreran #abhigyaan
पांडु वाली किस्मत दी है तूने, वाह रे विधि का विधान, Abhishekism nojoto poem poet quote abhishekism abhimantra abhipreran abhigyaan
read moreRajni Ramdev
Kashmir पूरे भरत में हुआ,केवल एक विधान लहराएगा शान से, तिरंगा आसमान तिरंगा आसमान, धरा होगी कश्मीरी पायेगा पहचान, नहीं कोई मजबूरी सत्तर सालों बाद,बदल डाले दिन घूरे केवल एक विधान, रहे भारत मे पूरे
बेबाक अशिक
Kavi Vishal Mourya June 12, 2016 · घूम रहे हैँ आजकल , गली गली मे चोर ! खड़ा मुसाफिर सोचता , जाए अब किस ओर !! भावशून्य कविता हुई , गीत हुए अनमोल , शब्द बिके बाजार मेँ कौड़ी के मोल ।। जब पैसोँ के मोल मेँ बिकता हैँ कानून , खंजर बिना गरीब का , हो जाता खून ।।। पद पैसे की आड़ मेँ , बिकने लगा विधान , सरेआम अब घूमते , अपराधी शैतान ।।।। अपराधी अब छूटते तोड़े सभी विधान , निर्दोषी हवालात मेँ मेरे संविधान ।।।। #लोकतंत्र #भारत #सरकार #संविधान #विडंबना #अत्याचार #भ्रष्टाचार