Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best किसान_एकता_जिंदाबाद Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best किसान_एकता_जिंदाबाद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 6 Stories

अजनबी

किसान देश की शान आकर देख जा मेरे गांव में, हरा भरा खेत खलिहान मेरे गांव में। मैं किसान का बेटा हूं, खेतों से निकाल कर रखा हूं धान मेरे गांव में।। सर्दी से भी लड़ते है , फिर भी जाकर खेती करते है।

read more
 किसान देश की शान

आकर देख जा मेरे गांव में,
हरा भरा खेत खलिहान मेरे गांव में।
मैं किसान का बेटा हूं,
खेतों से निकाल कर रखा हूं धान मेरे गांव में।।
सर्दी से भी लड़ते है  ,
फिर भी जाकर खेती करते है।
करे निराई और गुराई ,
फिर हरियाली ले आते है।।
आकर देख जा मेरे गांव में,
हरा भरा खेत खलिहान मेरे गांव में।।
 किसान देश की शान

आकर देख जा मेरे गांव में,
हरा भरा खेत खलिहान मेरे गांव में।
मैं किसान का बेटा हूं,
खेतों से निकाल कर रखा हूं धान मेरे गांव में।।
सर्दी से भी लड़ते है  ,
फिर भी जाकर खेती करते है।

SUBHASH CHAURASIYA

धान के फसल की कटाई #farmersprotest

read more

kulvinder

जिस आंख में बरसाती पानी था बो रो चुकी है

जमीन में गाड़ी हुई तेरी हर एक कील नफरत के बीज बो चुकी है

ज़ुल्म के सीने पर घाब क्यों नहीं करते तुम्हारे लफ्ज़ सुखनबरो

लगता तुम्हारी कलम में सरकारी स्याही थी जो ख़तम हो चुकी है

©ਕਾਲਾ 🥂🥂🤞🤞 #किसान_एकता_जिंदाबाद 

#bhagatsingh

KVS

भगवान का सौदा करते हैं,
इंसान की क़ीमत क्या जानें..?
जो “धान” की क़ीमत दे न सके,
वो “जान” की क़ीमत क्या जानें..?
------------------------------
✍🏻चौधरी कृष्णवीर सिंह गोदारा

©Krishan Veer Singh Godara #किसान_एकता_जिंदाबाद 

#OurRights

KVS

कहाँ छुपा के रख दूँ
मैं अपने हिस्से की शराफ़त,
जिधर भी देखता हूँ
उधर बेईमान खड़े हैं...
क्या खूब तरक्की कर रहा है
अब देश देखिये,
खेतो में बिल्डर और
सड़को पर किसान खड़े हैं...
_____________________________
✍🏻चौधरी कृष्णवीर सिंह गोदारा

©Krishan Veer Singh Godara #किसान_एकता_जिंदाबाद 
#किसान_दिवस 

#Lights

Aniket

किसान_मेहनत से अपना काम करते हैं,अपनी फसलों को सिर्फ पानी से नहीं अपने खून से भी सींचते हैं, कर्ज के बोझ तले आकर कुछ बेचारे फांसी भी लगा लेते है,फौज का ख़ुद से ज्यादा सम्मान करते है अपने बच्चों को फ़ौज में भर्ती करातें हैं। बेचारें आस में रहते हैं सरकारें उनका कर्जे माफ करेगी, हमारे किसान ही हम सबके अन्नदाता हैं। जय किसान_जय जवान🙏
जालिम सरकारें_केवल और केवल कुर्सी के लिए मरती हैं, ग़रीब किसानों (जनता) का ख़ून चूसती हैं, जनता के करोड़ों रुपए की बर्बादी पत्थर की मूर्ती और हाथी बनवा के करती हैं,अन्नदाताओं और रक्षकों पर  ही गंदी राजनीति करती हैं, किसानों के कर्ज माफी का पैसा ये ख़ुद साफ कर जाती हैं,ग़रीबों के लिए ये कष्टदाता हैं। देश को खोखला कर रहें हैं ख़त्म हो जाए इस प्रकार (पक्ष और विपक्ष) के सारें हैवान, तभी बना रहेगा हमारा भारत महान।

©Crazy For Truthness #किसान_एकता_जिंदाबाद
#farmersprotest

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile