Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लूटते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लूटते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलूटते का अर्थ, लूटते हैं कुछ लुटेरे, लूटते हुए, लूटते means,

  • 7 Followers
  • 28 Stories

Kh_Nazim

चाहत का #मुकदर एक दिन पा तो लूँगा, #दुरी भले हो तुझ से #अपना बना ही लूँगा । #अक्सर तेरी #यादें मुझे खलने लगी है, पाकर तेरा साथ #जाने ये #आँखे भरने लगी है। #मोहब्बत से यु तो #रिश्ता गेहरा नहीं रहा #लूटते रहे अपनों के #हाथो पर #मालाल नहीं रहा।

read more
चाहत का मुकदर एक दिन पा तो लूँगा,
दुरी भले हो तुझ से अपना बना ही लूँगा ।

अक्सर तेरी यादें मुझे खलने लगी है,
पाकर तेरा साथ जाने ये आँखे भरने लगी है।

मोहब्बत से यु तो रिश्ता गेहरा नहीं रहा
लूटते रहे अपनों के हाथो पर मालाल नहीं रहा।

प्यार,मोहब्बत,इश्क की बाते अब जाने क्यों माजक लगती है ,
खाया है जब से धोखा,मीठी बातें करने वाली हर कोई 
मतलबी लगती है । चाहत का #मुकदर एक दिन पा तो लूँगा,
#दुरी भले हो तुझ से #अपना बना ही लूँगा ।

#अक्सर तेरी #यादें मुझे खलने लगी है,
पाकर तेरा साथ #जाने ये #आँखे भरने लगी है।

#मोहब्बत से यु तो #रिश्ता गेहरा नहीं रहा
#लूटते रहे अपनों के #हाथो पर #मालाल नहीं रहा।

Suryapal Singh

read more
धर्म का झंडा लेकर खुद को,  बड़ा  बताने  वाले थे !
वे ही  मासूम  ट्विंकल  का,  गला  दबाने  वाले  थे !! 
रमजान में भूखे प्यासे रह कर, देह  गलाने  वाले  हैं !
नन्ही बच्ची की हत्या करके, खून पी गए हत्यारे हैं !!
जो बचपन में ट्विंकल ट्विंकल, पोयम बोल रही होगी !
मां जननी  की  ममता  वाला, झूला  डोल  रही  होगी  !!
रमजान का महीना रोजा खोला, ईद का काला दिन था !
उस मासूम सी धड़कन का ,ये अंतिम पाला दिन था !!
ये अकबर, बाबर, औरंगजेब के, वंशधरो का काम है !
इनके हवस की शिकार हुई, लाखों बहनों का नाम है !!
मैं  चुनौती   देता  हूं , मैं  मानव धर्म निभाता  हूं !
अलीगढ़ी की बिटिया को, मैं इंसाफ दिलाता हूं !!
जो  दरिंदे  नारी  का, सम्मान  लूटते  दिखते  है !
जो जिहादी नारी की, इज्जत  लूटते  दिखते हैं !!
हैवानियत के रखवाले, जो लव जिहाद पाल रहे !
ट्विंकल जैसी लाखो बच्चीयों, के जिस्म पर नाच रहे !!
दिल्ली के दरबारों में ये, कैसी  खामोशी छाई है !
इसीलिए तो देव धरा पर, ऐसी  नौबत  आई  हैं !!
कहां गई वो राम राज्य के, मर्यादा   की   सौगातें !
अलीगढ़ी में कानूनों की, कहां  सो  गई  औकादें !!
मैं हिंद देश का रहने वाला, हिंदू  धर्म  निभाता  हूं !
हत्यारों को फांसी चढ़ा कर, मानव धर्म निभाता हूं !!

Abhishek Tiwari

read more
Kya लूटोगे इस लुटे हुए को
कहीं खुद मत लुट जाना इसे लूटते लूटते

Krishna Soni

#follow me #follow us for more content everyday #Love you all #Truth #Life

read more
जिंदगी गुजर रही है यू ही लिखते-लिखते,
तन्हा रास्ते मे अकेले चलते -चलते,
क्यो परवाह करु मैं किसी की ए ख़ुदा,
कोई आसरा नही दिया इस जहां ने मुझे 
लूटते-लूटते । #follow me
#follow us for more content everyday 
#love you all 
#truth 
#life

शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

लफ़्ज Satyaprem Mukesh Poonia Itzz Rajatt Shashank Akshita Jangid(poetess)

read more
लूटते रहे वो और हम हर रोज लूटते रहे 
गिरते रहे हमेशा और खुद ही संभलते रहे
वो तो देते रहे बदुआ तड़प तड़प के मरने की
और हम है कि उनकी बद्दुआओं से भी निखरते रहे

करते रहे वो गद्दारी रिश्तों में और हम उन्हें माफ करते रहे
कहा उन्होंने आम को इमली और हम इमली ही मानते रहे
जब खुली आख बाहर निकले उनके प्रेम के मायाजाल से
खुद भी मिटते रहे और उनकी यादे भी मिटाते रहे
 लफ़्ज
Satyaprem Mukesh Poonia Itzz Rajatt Shashank Akshita Jangid(poetess)

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile