Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दोहराता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दोहराता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 24 Stories

kumaarkikalamse

#yqbaba #Kumaarsthought #yqdidi #exam #examfever #Fear #डर #परीक्षा #भगवान #छुपाता #दिखाता #दोहराता #आता Nominated by my didu शिखा श्रीवास्तव & Coral Jain Initiated by Shoaib Khan जी

read more
भगवान  में  अचानक  से   विश्वास   बढ़   जाता  है, 
जब  कभी परीक्षाओं  का समय  नजदीक आता है। 

कोई   लिख - लिख  कर  याद  करता  सवालों  को, 
तो  कोई  बोल - बोल  के  हर   लाइन  दोहराता  है। 

होती  किसी  को  देर   रात  तक  पढ़ने  की  आदत, 
कोई   सुबह   जल्दी  उठकर  पन्ने  खड़खड़ाता   है।

परीक्षा का होता है  सब में डर कोई माने या ना माने, 
कोई दिखाता है ये डर सबको,कोई सबसे छुपाता है।




 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #exam #examfever #fear #डर #परीक्षा #भगवान #छुपाता #दिखाता #दोहराता #आता 

Nominated by my didu शिखा श्रीवास्तव & Coral Jain 
Initiated by Shoaib Khan जी

तुषार"आदित्य"

तुम्हें चाहना मेरा हक है,तुम्हें चाहता रहूँगा। तुमसे अपना हर इक राबता निभाता रहूँगा। मैंने तुम्हें पा लिया,या खो दिया है तुम्हें। बस इस कशमकश को दोहराता रहूँगा। तुम मुझे चाहो या ना चाहो, कोई फ़र्क नही। मैं तो बस तुम्हें चाहता हूँ और चाहता रहूँगा।

read more
तुम्हें चाहना मेरा हक है,तुम्हें चाहता रहूँगा।
तुमसे अपना हर इक राबता निभाता रहूँगा।

मैंने तुम्हें पा लिया,या खो दिया है तुम्हें।
बस इस कशमकश को दोहराता रहूँगा।

तुम मुझे चाहो या ना चाहो, कोई फ़र्क नही।
मैं तो बस तुम्हें चाहता हूँ और चाहता रहूँगा।

तुम शायद मेरे अपने हो या फिर कोई सपने हो।
इस एहसास को याद करता भूल जाता रहूँगा।

तुम ज़ारी रखना मेरे इस ज़हन में आना-जाना।
मैं भी तो तुम्हारी सुध-बुध में आता-जाता रहूँगा।

ना जानें कौन सी डोर है,हम दोनों जिसके छोर हैं।
तुम उलझाती रहना उसको मैं फ़िर सुलझाता रहूँगा। तुम्हें चाहना मेरा हक है,तुम्हें चाहता रहूँगा।
तुमसे अपना हर इक राबता निभाता रहूँगा।

मैंने तुम्हें पा लिया,या खो दिया है तुम्हें।
बस इस कशमकश को दोहराता रहूँगा।

तुम मुझे चाहो या ना चाहो, कोई फ़र्क नही।
मैं तो बस तुम्हें चाहता हूँ और चाहता रहूँगा।

कवि रंजन सिंह

read more
कि आज मैं  ये नग्मा गाता हुआ चलता हूँ
इक अंजान किस्सा सुनाता हुआ चलता हूँ
सुना  था कभी रहती थी मोहब्बत सभी मे
दोबारा  फिर वही दोहराता हुआ चलता हूँ
सब  कहते हैं, ये  गूंगे बहरों का जमाना है
तो  मैं हर किस्सा दोहराता हुआ चलता हूँ
खो  गया  जो इंशा इस जमाने की भीड़ में
उनको  यूँ  रास्ता  दिखाता हुआ चलता हूँ
आज  फिर  मैं  नग्मा गाता हुआ चलता हूँ
इक अंजान किस्सा सुनाता हुआ चलता हूँ

Babloo Patuwasia( kabeera)

#Nozoto #बलात्कार #बच्ची सुनते-सुनते थक गए है कान मेरे चीखें बहन-बेटियों की समझोगे तो तुम नहीं, फ़िर भी उन पर बीते तुम्हें, हर हालात सुनाता हूं अब तो रोको बलात्कार,बस बात यही दोहराता हूं। अब तो रोको बलात्कार,बस बात यही दोहराता हूं।

read more
अब तो रोको बलात्कार बस बात यही दोहराता हूं।
अब तो रोको बलात्कार बस बात यही दोहराता हूं।

read Full article in caption...... #nozoto #बलात्कार #बच्ची

सुनते-सुनते थक गए है कान मेरे
चीखें बहन-बेटियों की 
समझोगे तो तुम नहीं, फ़िर भी 
उन पर बीते तुम्हें,  हर हालात सुनाता हूं
अब तो रोको बलात्कार,बस बात यही दोहराता हूं।
अब तो रोको बलात्कार,बस बात यही दोहराता हूं।

Shubham Panthri

जय मां भारती। #bhagatsingh

read more
ऐ वतन गीत तेरे लिए सुनाता जाता हूं,,
चंद्र शेखर की आवाज़ को सुनाता हुआ दोहराता हूं ,
शीचने वाले अपने लहू से इस देश की धरती को भगत सिंह की वो शहादत याद दिलाता हूं,

आजादी  दिलाने  वालो उन सपूतो को  नमन करता हुआ मै वन्दे मातरम दोहराता हूं ,
वन्दे मातरम दोहराता हूं।
- शुभम पांथरी जय मां भारती।
#BhagatSingh

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile