Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुखद Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुखद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुखदायी meaning in hindi, सुखदुःख की हर माला, सुखदेव नाम की रिंगटोन, सुखदेव की आरती, सुखदाता चूर्ण के फायदे,

  • 15 Followers
  • 35 Stories

Mukesh Poonia

#ramnavmi आपको और आपके #परिवार को #रामनवमी की #हार्दिक शुभकामनाए। आपका दिन #मंगल#जीवन #सुखद हो...

read more

Shruti Rathi

Juhi Grover

कहानियाँ लिखी जाती हैं,सुखद अन्त की ख़्वाहिश से,
तो क्या सब कहानियों का अन्त ही सुखद हो पाता है? #अन्त 
#सुखद 
#ख़वाहिश 
#कहानियाँ 
#सुखद_अन्त
#yqdidi 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Ruksar Bano

जब कोई जाना चाहे तो उसे मुस्कराकर विदा कर देना चाहिए। 
क्योंकि आजादी हर किसी के हिस्से में आकर रहती हैं।।
 मुनासिब है कि आप उसे  वक्त रहते  रिहा कर दे,।
सलाखें तोड़कर ,दिशाविहीन  हो जाए  कोई 
तो उम्र भर मलाल रहता है।
काश अंत सुखद होता, 
जितना कि प्रारंभ था।

©Ruksar Bano #सुखद#प्रारंभ#अंत

Ek villain

#सुखद दिख रहे परिणाम #Moon

read more
पांच राज्यों के चुनावी यज्ञ में सभी मतदाताओं ने अपने अपने हिसाब से आहुति दे दी अब परिणाम की प्रतीक्षा में लगे 10 मार्च का बेबसी से इंतजार कर रहे हैं अलग मुख्यमंत्री कौन बनेगा और इस बात का फैसला 10 मार्च की शाम तक सभी के सामने आ जाने की उम्मीद भी है लेकिन सभी चुनावी राज्यों को आगरा दरकिनार कर आ गई यूपी की बात करें तो यहां के योग्य नहीं आदित्यनाथ ही आने की प्रबल संभावना है जिस पर चुनावी सर्वे की रिपोर्ट में मोहर लगा दी दिख रही है आज जिस प्रकार से योगी ने अपने 5 साल के शासनकाल का प्रबंधन किया यह बहुत कुछ बयां करने के लिए काफी है योगी ने कोविड-19 समय हमको बहुत नजदीक के से देखा है और जनता के दुख-दर्द को जाना समझा भी है जीने को भी टीवी बेशक के कारण लोग अपने माता पिता को छूने से भी डरते थे उस समय योगी ने उत्तर प्रदेश की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की पूरी कोशिश की इतना ही नहीं पीड़ितों की मदद के लिए निशुल्क राशन का विवरण करवाया जिसका लाभ अभी भी लोगों को मिल रहा है आज उत्तर प्रदेश के अंदर विकास की रफ्तार भी तेज गति से हो रही है और सबसे अच्छी बात यह है कि योगी कार्यकाल में महिलाएं पूर्ण रूप से सुरक्षित है

©Ek villain #सुखद दिख रहे परिणाम

#Moon

RJ कैलास नाईक

मैत्री #सुखद क्षणांचा हक्काचा विसावा मैत्रीतला भाव मात्र निखळ असावा कैलास

read more
मैत्री
 सुखद क्षणांचा  हक्काचा विसावा
 मैत्रीतला भाव मात्र निखळ असावा
       कैलास मैत्री
 #सुखद क्षणांचा  हक्काचा विसावा
 मैत्रीतला भाव मात्र निखळ असावा
       कैलास

Ali Alvi "Alfaaz"

आज के दौर में जहां फूहड़ता चरम पर है,समाज में फूहड़ संगीत,नाच,गालियां इत्यादि की पराकाष्ठा है,अधिकतर गानों के बोल,उसमें नाट्य करते लोगों के पहनावे इत्यादि से फूहड़ता झलकती है... वहीं आज ऐसे समय में नवयुवकों का रुझान सूफी संगीत,उर्दू शायरी,सभ्य कविताओं,सामाजिक एवं पारिवारिक नाट्यों की तरफ आकर्षित होना बहुत ही सुखद अहसास दिलाता है। इस रुझान से लगता है कि एक बार फिर समाज में फैली फूहड़ता,नग्नता चाहे वो गानों की बोल की हो चाहे पहनावे की सब का विनाश होना तय है! ये सोच कर सु

read more
 आज के दौर में जहां फूहड़ता चरम पर है,समाज में फूहड़ संगीत,नाच,गालियां इत्यादि की पराकाष्ठा है,अधिकतर गानों के बोल,उसमें नाट्य करते लोगों के पहनावे इत्यादि से फूहड़ता झलकती है...
          वहीं आज ऐसे समय में नवयुवकों का रुझान सूफी संगीत,उर्दू शायरी,सभ्य कविताओं,सामाजिक एवं पारिवारिक नाट्यों की तरफ आकर्षित होना बहुत ही सुखद अहसास दिलाता है।
          इस रुझान से लगता है कि एक बार फिर समाज में फैली फूहड़ता,नग्नता चाहे वो गानों की बोल की हो चाहे पहनावे की सब का विनाश होना तय है!
           ये सोच कर सु

Khushbu Quadri

read more
जैसे एक अच्छी तरह बिताया दिन सुखद नींद लेकर आता है , उसी तरह एक अच्छी तरह बिताया जीवन एक सुखद मौत लेकर आता है। 
सुप्रभात।|

꧁༃ शिवम् लोधा ༃꧂

हम करते ही नहीं हैं प्रार्थनाएँ कि हमारे पड़ौस का बीमार बच्चा हो जाए चंगा चहकता चिड़ियों सा और खेलने लगे आँगन में अपने, ताकि हमारे आँगन भी

read more
  हम करते ही नहीं हैं प्रार्थनाएँ
कि हमारे पड़ौस का
बीमार बच्चा
हो जाए चंगा
चहकता चिड़ियों सा
और खेलने लगे
आँगन में अपने,
ताकि हमारे आँगन भी

Sarif Ansari

read more
इंसान को अपने
 सुखद स्थितिया पर कभी अहंकार नही करना
चाहिए। बल्कि इसे और सुखद बनाने का प्रयाश करना चाहिए!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile