Find the Best पटाखे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपटाखे की आवाज, पटाखे के नाम, दीपावली के पटाखे, दिवाली के पटाखे, पटाखे का मतलब,
Ashok Mangal
🙏 आवेश वाणी🙏 पटाखों पर पाबंदी अच्छी बात ! ये निर्णय अब लिया ये बुरी बात !! पाबंदी के कारण में कोरोना व प्रदूषण ! मार्च में जान गए, ये है खल दूषण !! ऐन दिवाली पे जब उत्पादन हो चुका! अब पाबंदी का निर्णय लिया !! पनपेगा ही भ्रष्टाचार, जनता की है ये गुहार ! समय पे निर्णय ले सरकार !! ©Ashok Mangal #AaveshVaani #आवेशवाणी #पटाखे #प्रदूषण #कोरोंना
#AaveshVaani #आवेशवाणी #पटाखे #प्रदूषण #कोरोंना
read moreKrishna B. Gautam
#हैप्पीदीवाली अब हर घर में सुंदर दिये जलें भर- भरकर लोगों में खुशियाँ बटें किसान-मजदूर भी खुलकर हँसे भाईचारे की एक नई इबारत लिखे पटाखे नहीं, नफरतों का रूप जले भारत में एक ऐसी भी दिवाली मने दीवाली एक ऐसी भी।।।। #दीवाली #दीपावली #दीपोत्सव #प्रकाशोत्सव #त्योहार #प्यार #भाईचारा #अपने #पटाखे #फुलझड़ी #किसान #मजदूर #साम्प्रदायिकता #कृष्णा #समर्थ Missti Pandit Zara Siddiqui priya gautam priya puhup aman6.1
सम्राट सुआटा
पटाखे ख़ूबहिं फोड़िये, धुंआ धुंआ हो गांव। अगले दिन भर बाल्टी, पानी पेड़ की छांव।। पानी पेड़ की छांव, साफ हवा को लाओ। फिर से अपना पर्यायवरण, शुद्ध बनाओ।। मोहल्ले भर में बांटिए, सबके घर जा जाके। कोई बच्चा रह न पाए, बिन चकरी और पटाखे।।
Saurabh Suman
दिवाली उनके भी जो काम और पढ़ाई की वजह से घर नहीं जा पाते। पूरी रचना caption में पढ़ें। दिवाली... दिवाली.... दिवाली कितना हसीन है ये त्योहार जिसने ना जाने कितनी सारी खुशियाँ अपने दामन में छुपा रखी होती है, है ना ऐसा लगता है कायनात की सारी खूबसूरत छटाएँ खुद में छुपा रखी है। लगता है स्वर्ग धरा पर उतर आयी हो और ज़न्नत की सारी रोशनी साथ लायी हो। मेरे लिए दिवाली बहुत मायने रखता है और मेरा पसंदीदा त्योहार भी है ठीक वैसे हीं जैसे किसी रोते बच्चे को उसकी पसंद का खिलौना। मगर पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी दिवाली कुछ फीकी सी लग रही है और लगे भी क्यों ना इस बार भी अकेले हीं तो दिवाली मना रह
दिवाली... दिवाली.... दिवाली कितना हसीन है ये त्योहार जिसने ना जाने कितनी सारी खुशियाँ अपने दामन में छुपा रखी होती है, है ना ऐसा लगता है कायनात की सारी खूबसूरत छटाएँ खुद में छुपा रखी है। लगता है स्वर्ग धरा पर उतर आयी हो और ज़न्नत की सारी रोशनी साथ लायी हो। मेरे लिए दिवाली बहुत मायने रखता है और मेरा पसंदीदा त्योहार भी है ठीक वैसे हीं जैसे किसी रोते बच्चे को उसकी पसंद का खिलौना। मगर पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी दिवाली कुछ फीकी सी लग रही है और लगे भी क्यों ना इस बार भी अकेले हीं तो दिवाली मना रह
read moreDheeraj Salgotra
शुभ दीपावली नफरतों के जला दें पटाखे आज, क्यों न इस तरह दीवाली मनाई जाए..। भुला कर सभी गीले शिक़वे, क्यों न रिश्तों में मिठास लाई जाए..।। छल कपट और राज बुराई का, न ज्यादा देर चल पाता है., अधर्म का नाश करे धर्म हमेशा, यह दशहरा हमें सिखाता है.,, कभी न सोचें हम बुरा किसी का, क्यों न यह क़सम उठाई जाए..।। -o- नफरतों के जला दें पटाखे आज-o- 😎Happy Diwali Friends... नफरतों के जला दें पटाखे आज, क्यों न इस तरह दीवाली मनाई जाए..। भुला कर सभी गीले शिक़वे, क्यों न रिश्तों में मिठास लाई जाए..।। छल कपट और राज बुराई का, न ज्यादा देर चल पाता है., अधर्म का नाश करे धर्म हमेशा,
😎Happy Diwali Friends... नफरतों के जला दें पटाखे आज, क्यों न इस तरह दीवाली मनाई जाए..। भुला कर सभी गीले शिक़वे, क्यों न रिश्तों में मिठास लाई जाए..।। छल कपट और राज बुराई का, न ज्यादा देर चल पाता है., अधर्म का नाश करे धर्म हमेशा,
read moreKUNDAN KUNJ
पटाखे मत छोड़ना बाबा➡️पटाखे मत छोड़ो। बालक ➡️क्यों बाबा? पापा तो बम और पटाखे लाकर मुझे और दिदी को देते हैं। बाबा ➡️तुम्हारे पापा को तुम्हारी खुशियों का फिक्र है लेकिन भविष्य का कदापि नहीं। संदेश ➡️हमारा स्वार्थ ही हमारे आनेवाली पिढी के विनाश का कारण बनेगा। ##अगर प्रदूषण पर #नियंत्रण नहीं किया गया तो #हम भी डैनासुर की #भांति विलुप्त प्राय जीव में #आ जायेगें।
Poonam bagadia "punit"
पटाखे मत छोड़ना लड़कियों को पटाखा बोलने वालों को आज का ज्ञान.... पटाखे (पटा के) मत छोड़ना...😜🤣🤣🤣 पटा के मत छोड़ना...😂😂😁😁 #nojotocomedy #meme #nojoto #nojotohindi #kalakaksh #tst #thought
पटा के मत छोड़ना...😂😂😁😁 #Nojotocomedy #Meme #Nojoto #nojotohindi #kalakaksh #TST #thought
read moreTOLCNR_Keep_Smile
पटाखे मत छोड़ना अपनी ही सेहत के साथ खिलवाड़ हैं। 🌋 #पटाखे #nojoto
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited