Find the Best बुझने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबुझने बुझाओ,
@RKSanjeevSuman
बुझने लगी हो आँखे तेरी, चाहे थमती हो रफ़्तार उखड़ रही हो साँसे तेरी, दिल करता हो चित्कार, दोष विधाता को ना देना, मन में रखना तू ये आस, ‘रण विजयी’ बनता वही, जिसके पास हो ‘आत्मविश्वास’...!! ©Sanjeev Suman #educationday #बुझने लगी हो आँखे तेरी, #life#study
#educationday #बुझने लगी हो आँखे तेरी, life#Study
read moreNeel Lokesh Mishra (Insta-Neel3.Mishra)
बुझने ना दे खुद की चमक को मेरे दोस्त, हर अंधेरा डराने ही नही आता, प्रकाश को भी छुपा कर, कभी कभी साथ है ले आता©✓ ©Neel Lokesh Mishra #alone #बुझने #ना #दे #खुद #की #चमक #चमक को,
Mr_Aditya Bhardwaj
प्रयत्न कर के सच्ची लगन से आगे बढ़ो, असफलता को कभी दिल मे चुभने मत देना। एक बार हार ही गए तो क्या हुआ मेरे यारा, तुममें जीत की ज्वालामुखी है बस आग बुझने मत देना।। - aditya bhardwaj #आग #बुझने #मत #देना।। Lucifer..👑 rohit mishra Rajat Agarwal (Melting Philosophy) Dev maurya Suman Zaniyan
sanwali_ladki
महफ़िल सजती है जब कुछ अतरंग दियो की.. गहरी होती जाती है अपनी दोस्ती.. बुझने नहीं देते जो हमे ऐसी उनकी यारी है.. एक दोस्त ही हमारा सब अंधेरे पर भारी है.. #महफ़िल #सजती #अतरंग #दियो #गहरी #अपनी #दोस्ती..#बुझने #नहींदेते #यारी #दोस्त #अंधेरे #भारी
Shubham Sagar
मारा मुल्क आर्यावर्त जो कभी अपने अलौकिक ज्ञान से दूसरों को प्रकाशित करता था जो अपनी एतिहासिक विरासत के कारण विश्व में प्रसिद्ध था अपने विद्या एवं दर्शन से संपूर्ण विश्व में ज्ञान का दीप जलाता था एवं अपनी अद्वितीय छवि से पूरे विश्व पटल पर अपना नाम अंकित कर चुका था। बदलते समय ने इसका स्वरूप भी बदल दिया और इसे विभिन्न नामों से पुकारा जाने लगा आर्यावर्त में अधिक समृद्धि एवं धन होने के कारण इसे सोने की चिड़िया तो दूसरी तरफ अधिक ज्ञानी एवं शिक्षित होने के कारण इसे आर्यावर्त की संज्ञा दी गई इन नायकों ने अपने आलोक से पूरी दुनिया को आलोकित कर दिया। पर समय ने ऐसा करवट बदला की सब कुछ बदल गया विश्व गुरु कहलाने वाला आर्यावर्त धीरे-धीरे पराधीन हो गया विदेशी शासकों के लालची निगाहों ने स्वतंत्र सोने की चिड़िया को पिंजरे में कैद कर दिया फिर यहां के धन और दौलत को लूटना और धीरे-धीरे अपना वर्चस्व कायम से करना शुरू कर दिया। और अंततः आर्यावर्त पूरी तरह जंजीरों में जकड़ा चुका था। तथा जहां से निकल पाना मुश्किल था अंग्रेजों के कुदृष्टि यहां के हंसते खेलते धनसंपदा पर पड़ी और भिखारी की भांति दोनों हाथ फैलाते हुए हमारे देश में व्यापार की भीख मांगी आर्यावर्त ने हमेशा अपने सुपुत्र को प्रेम एवं दया का पाठ पढ़ाया इसी गुणगान के कारण हमने उन्हें रोजगार दिया। पर किसे मालूम था कि एक दिन इनका रोजगार हमें बेरोजगार कर देगा सर्वप्रथम उन्होंने हमारी एकता को खंडित किया तथा हमारे धन संपदा एवं अंत में हमें ।सब कुछ छीन लिया। आर्यावर्त की भूमि जो अतीत में हरियाली से सुशोभित थी अब उस पर लालिमा छा चुकी थी यहां की सारी शक्तियां ब्रिटेन के हाथों में थी आर्यावर्त उसका गुलाम हो चुका था चारों तरफ तबाही का मंजर था परंतु कहीं ना कहीं आर्यावर्त के सुपुत्र के दिल में आग की चिंगारी सुलग रही थी यह चिंगारी सन 18 सो 57 में एक दावानल की भांति पूरे भारत में फैल गई परंतु सही दिशा ना मिलने के कारण यह आग कुछ ही क्षणों के बाद धीमी हो गई क्योंकि इन में एकता की कमी थी।। परंतु क्रांतिकारियों ने इस आग को बुझने नहीं दिया वे परिस्थिति को परख चुके थे महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह एवं सरदार पटेल इत्यादि ने देश प्रेमियों के दिलों में धधक रही आग को बुझने नहीं दिया। वे उन्हें सही दिशा दिखाने के प्रयास में जुटे रहे शायद अंततः उन्हें सही दिशा मिल चुकी थी और बस बाकी था इसका विस्फोटित होना।। इस प्रकार संघर्ष करने के उपरांत 14 अगस्त 1947 ईसवी के अर्धरात्रि को शताब्दियों के खोई हुई स्वतंत्रता भारत को पुनः प्राप्त हो गई हमने भारत माता को गुलामी की जंजीर से मुक्त तो करवा दिया परंतु अपने स्वार्थ के लिए इसके अंग को हिंदुस्तान पाकिस्तान एवं बांग्लादेश आदि राष्ट्रों में विभाजित कर दिया । प्रस्तुतकर्ता:- Shubham S 15 Aug ki हार्दिक शुभकामनायें
15 Aug ki हार्दिक शुभकामनायें
read moreJahangir alam
जुगनू सी हो गई है ज़िन्दगी बुझने से मरने का अहसास और चमकने से बुझने का डर #gif Jugnoo #15th #Jugnoo #life #Nojoto #NojotoHindi #NojotoShayari #Gif
Jugnoo #15th #jugnoo #Life #nojotohindi #nojotoshayari #Gif
read moreKiran Bala
हे ईश्वर! कुछ ऐसा कर दो मेरे इस सूक्ष्म ह्रदय में एक आस-ज्योति जगमग कर दो एक ऐसी दीप- ज्योति जो कभी ना बुझने पाए जिसकी लौ प्रतिपल बस बढ़ती ही जाए दीपावली के दीप तो बस रात में ही बुझ जाते हैं मैं माँगू वो प्रेम दीप जो कभी ना बुझने पाये हैं बस ऐसी ही प्रेम ज्योति मन मेरे में प्रज्ज्वलित कर दो #दीपावली #nojoto #nojotohindi #kalakaksh #tst #kavishala #hindinama #author #diwali #prayer #hindipoetry #kiranbala
@tul maurya(IT)
#चिराग, तेरी #मोहब्बत का .. ना ,हमने कभी #बुझने दिया ... जो #बुझा, इधर चिराग ... उधर, #दिल ही #जला लिया....!! #NOJOTO #IT#550
Amit Rajput chief editor
Umeed ka diya एक घर मे *पांच दिए* जल रहे थे। एक दिन पहले एक दिए ने कहा - इतना जलकर भी *मेरी रोशनी की* लोगो को *कोई कदर* नही है... तो बेहतर यही होगा कि मैं बुझ जाऊं।
read moreके_मीनू_तोष
अनुज भार्या एक नही वर्ष चौदह का रण है ये दीप नही बुझने पाये भूमिजा कि है जो अनूजा उस जनक नंदिनी का ये प्रण है तात् ने अपना वचन निभाया
read more