Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पॉजिटिविटी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पॉजिटिविटी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपॉजिटिविटी वीडियो, पॉजिटिविटी रेट, पॉजिटिविटी,

  • 6 Followers
  • 6 Stories

Kalpana Srivastava

हम जब भी किसी से नाराज़ होते हैं,
तो उनकी कमियां गिनाने लग जाते हैं।
उनकी गलतियों को बताकर खुद भी दुखी होते हैं
और उन्हें भी दुखी करते है ।
कभी कभी तो बात इतनी बिगड़ जाती है कि
 उनके लिए अपशब्द भी कह देते हैं ।
पर कुछ देर शांत होकर विचार करें ,
और उसकी अच्छाइयों पर ध्यान दें....
तो आपको ये एहसास होगा कि उस 
व्यक्ति में कितनी खूबियां हैं।

हर व्यक्ति में नकारात्मक और सकारात्मक
पहलू होते है..
क्यों न हम अब से सिर्फ इंसान की
अच्छाई देखकर उसके लिए 
अपनी धारणा बनाए।

©kalpana srivastava #पॉजिटिविटी 

#Luminance

sunil giri

#पॉजिटिविटी Kavi Nitin Nitish Endless Knots Priya keshri (Kaise कहे हमे कितनी मोह्हबत हैं) Eisha mahi अधूरी बातें

read more
नकारात्मक लोगो के पास नकारात्मकता के सिवाय कुछ नहीं होता है।
कभी बैठो सकारात्मक इन्सान के पास जो खुद मे दुनिया को रखता है।।

©sunil giri #पॉजिटिविटी Kavi Nitin Nitish Endless Knots Priya keshri (Kaise कहे हमे कितनी मोह्हबत हैं) Eisha mahi अधूरी बातें

Deepti Dua

jha

रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास  चल कर के समंदर भी आएगा।
थक कर बैठ ना ऐ  मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा।

©jha #पॉजिटिविटी 
#positivevibes 

#Thoughts

Ramnik

जिंदगी में उतार चढ़ाव आयेंगे।
अच्छे के साथ बुरे दिन भी आयेगे
जिंदगी इम्तिहान लेगी।
यहीं परीक्षा की घड़ी हमारा आने वाला कल तय
करेगी।
 अगर हस कर इस इम्तिहान को देगे, तो परीक्षा जल्दी उत्तीर्ण ‌हो जाएगी।
जितना शिकवा शिकायत में पड़ोगे उतनी ही परीक्षा लंबी होती जायेगी।

©Ramnik #पॉजिटिविटी#life_quotes#happiness#happy#

Divya Joshi

समस्याओं के घाट पर हम, अलसुबह बैठ जाते हैं, बुला- बुला कर उन सबके दर्द रोज सुनते जाते हैं। सुन कर दर्द उन सबका फिर अश्कों के खजाने लुटाते हैं, जो है पहले से उनके पास, उन्हें वही दिए चले जाते हैं। जब अश्रु मिलकर "सूने" उन घाटों को भर जाते हैं… ये कैसा समाधान है सोचती हूं मैं क्यूँ आंसू को हम आंसू

read more
समस्याओं के घाट पर हम   समस्याओं के घाट पर हम, अलसुबह बैठ जाते हैं,
बुला- बुला कर उन सबके दर्द रोज सुनते जाते हैं।

सुन कर दर्द उन सबका फिर अश्कों के खजाने लुटाते हैं,
जो है पहले से उनके पास, उन्हें वही दिए चले जाते हैं।

जब अश्रु मिलकर "सूने" उन घाटों को भर जाते हैं…
ये कैसा समाधान है सोचती हूं मैं क्यूँ आंसू को हम आंसू 
और खुशी को खुशी देने को यूँ आतुर हो जाते हैं!?

दर्द को राहत और ग़म को खुशी क्यूं दे नहीं पाते हैं…?
 जिसके पास जो है उसकी झोली बस उसी से भरते जाते हैं।

चलो आज से आंसू को मुस्कान, समस्या को समाधान दे जाते हैं,
 समस्याओं के इस घाट पर खुद को ही, एक नया आयाम दे जाते हैं।

21, may, 2021

©Divya Joshi समस्याओं के घाट पर हम, अलसुबह बैठ जाते हैं,
बुला- बुला कर उन सबके दर्द रोज सुनते जाते हैं।

सुन कर दर्द उन सबका फिर अश्कों के खजाने लुटाते हैं,
जो है पहले से उनके पास, उन्हें वही दिए चले जाते हैं।

जब अश्रु मिलकर "सूने" उन घाटों को भर जाते हैं…
ये कैसा समाधान है सोचती हूं मैं क्यूँ आंसू को हम आंसू

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile