Find the Best पगडंडी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपगडंडी का पर्यायवाची, पगडंडी meaning in english, पगडंडी किसे कहते हैं,
Shree
कुछ ख़ुमार सा था, प्यार बेशुमार सा था, दिल की तलहट पर कुछ कदमों के वो निशान.. पिछली मुलाक़ात के थे! कितना मजबूर हो कहा कि दूरियां हो तो हो.. लेकिन फ़ासले ना हो हमारे दिलों के दरमियां.. /✍️.... ~~पगडंडी जितनी~~ कुछ ख़ुमार सा था, प्यार बेशुमार सा था, दिल की तलहट पर कुछ कदमों के वो निशान.. पिछली मुलाक़ात के थे! कितना मजबूर हो कहा कि
~~पगडंडी जितनी~~ कुछ ख़ुमार सा था, प्यार बेशुमार सा था, दिल की तलहट पर कुछ कदमों के वो निशान.. पिछली मुलाक़ात के थे! कितना मजबूर हो कहा कि
read moreSita Prasad
कुछ अपनापन झलकता है इस पगडंडी से, सहारा बनी होगी मेरे जैसे मुसाफिरों की कभी। #जिंदगी #पगडंडी #yqdidi #yqbesthindiquotes
#जिंदगी #पगडंडी #yqdidi #yqbesthindiquotes
read moresoul search
कुछ दरवाजे खिड़कियां खुली रख दो क्या पता आने का कुछ जरिया बन जाए उम्मीद से कह दो होश ना खोए ना उम्मीदी ना बन जाए वह एक टूटा ही सही दिल दे दो कहीं शायद जुड़ने की आस बन जाए कुछ गलियां छोड़ दो की पगडंडियों पर चला जाए आंखों की नमी खुशी की हो यह सोचकर फिर हाथ थामा जाए #पगडंडी#खिड़कियां#yqbaba#yqdidi
#पगडंडी#खिड़कियां#yqbaba#yqdidi
read morepoliteocean
जुगनू का तो मुकद्दर ही होता है, उजालों में खो जाना, चाहे कितनी ही पगडंडियां क्यों न, रोशन की हो... #पगडंडी #उजाला #yqbaba #yqdidi #yqhindi #random #diary
Kisalay Shukla
बचपन की पगडंडियों से ना जाने कब इश्क़ की राह पर कदम रख दिया , वो मिली ,वफ़ा भी मिली ,लेकिन जिंदगी ने कठिन रास्ते पर अकेला छोड़ दिया #yqdidi #yqbaba #yqhindi #firstlove #बिछड़ना_ही_मुक़द्दर_हैं #alone #lifeisstruggle #पगडंडी
Varsha Sharma
खेतों को अलग करने वाली पगडंडी को अगर हटा दिया जाए, तो वहां दो खेत एक हो जाते हैं... नहीं रह जाती कोई सीमा अब उन खेतों के दरमियां जो कर दे, उन्हें फिर से अलग... ठीक इसी तरह ही प्रेम की नदी में
खेतों को अलग करने वाली पगडंडी को अगर हटा दिया जाए, तो वहां दो खेत एक हो जाते हैं... नहीं रह जाती कोई सीमा अब उन खेतों के दरमियां जो कर दे, उन्हें फिर से अलग... ठीक इसी तरह ही प्रेम की नदी में
read morePS T
गांव की पगडंडियों में सायकल चलाई है मजा भी बहुत आया,धूल भी बहुत खाई है ! टेढ़ी मेढ़ी,संकड़ी,लहराती लेकिन सही जगह ले जाती ! पेड़ की छांव के नजदीक से तो यूँ गुजरती जैसे थक जाओ तो आराम फरमाते ही जाओ ! ऊपर नीचे आड़ी टेढ़ी,सांप जैसा भरम बनाती कीचड़ वाली,पथरीली,घास वाली रपटीली ! ट्रैफिक जाम यहाँ गाय और भैंसे करती है कभी कभी ट्रैक्टर और बैलगाड़ी भी मिलती है ! पड़ गई नजर जो तस्वीर पर बहुत दिनों बाद याद आई है ! #pra #poetry #yqbaba #yqdidi #yqhindi #shabdanchal #पगडंडी #random
@thewriterVDS
जब मिलने की बात करके उस मिलन में तुम्हारा अधूरा होना उस अधूरे को पूरा करने की कोशिश में तुम्हारा फिर से अधूरा होना, बहुत तकलीफ़ होती है। जहां हम साथ जीने की बात करते हैं पल हर पल हम साथ रहें, साथ ही जिन्दगी गुजरे ऐसी आस करते हैं जीवन के हर कोने में सांसे हमारी साथ चलें हो धड़कन की आवाज तो सुनाई हमें साथ पड़ें जीवन का छोटा टुकड़ा भी हमारा, हमसे जुदा न हो पगडंडी पर पग तुम बनो, डंडी मैं ऐसा, चलो हम वादा करते हैं गर इसमें कोई कमी सी रह जाए तो बहुत तकलीफ़ होती है। आख़िर दिल ही तो है #तकलीफ़ #पगडंडी #जीवन #सांस #धड़कन #collab #yqdidi #yqhindi Collaborating with YourQuote Didi Vaibhav Dev Singh
Raushan
आज फिर से अकेला पड़ गया हूं आज फिर जरूरत है तुम्हारी जहां से दो पगडंडियां जाती थी अचानक तुम मुझ से दूर एक नई पगडंडी पकड़ कर कहीं दूर निकल चुके हो मैन देखा अपने चारो ओर लगा जैसे किसी बुरे स्वप्न से नींद खुल गयी हो जैसे मैंने आवाज भी देनी चाही पर,उस नई पगडंडी को पकड़े कहीं दूर निकल चुके थे तुम धीरे धीरे आँखों से दूर हो रहे थे तुम और मैं वहीं दो मुहे रास्ते पे बैठा तुम्हारा इंतजार करता रहा हूं अब तक #कहानी #पगडंडी #अकेला #yqdidi #yqquotes #यकहिन्दी #yqquotes