Find the Best स्वीकृति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्वीकृति in hindi, परियोजनाओं के लिए स्वीकृति, स्वीकृति का पर्यायवाची शब्द, स्वीकृति का मतलब, स्वीकृति का अर्थ,
पूर्वार्थ
सुनो न! तुम मेरे लिए किसी रिश्ते में बंधे वजूद नहीं हो, तुम्हारे लिए मैं सिर्फ एक कल्पना नहीं हूं.. मैने तुम्हे सिर्फ खुद में इतनी अहमियत इसलिए नहीं दी कि तुम और मैं एक दूसरे को पसंद करते है . .. बल्कि मुझे लगता है मुझे तुम्हारी हर बात सिर्फ शब्द नही लगते सिंदूर लगते है.... जिसे सिर के बीचों बीच लगाया जाता है और लगाते समय एक स्त्री का सिर आंखे आत्मा मन सब का सब झुक जाता है वो जो भाव ह्रदय से नतमस्तक होता है बस वही भाव है मेरे तुमसे कहे गए लफ्जों में... . उन्हे बस बोलचाल की एक भाषा मात्र मत समझो उन्हें सिंदूर मानो जो तुमने मेरे मन के भावो में भर दिया है...और मैंने स्वीकृति दे दी है ।। ©पूर्वार्थ #स्वीकृति #प्रीति #प्रेम #नोजोटोराइटर्स
#स्वीकृति #प्रीति #प्रेम #नोजोटोराइटर्स
read moreजीtendra
प्रेम का प्रस्ताव नहीं दिया जाता, प्रेम की स्वीकृति होती है! उससे पूछना कि क्या तुम मुझसे प्रेम करती हो! वह संदेह है और जहां संदेह हो, वहां प्रेम नहीं होता! यदि प्रेम है, तो फिर उसमें पूछना नहीं पड़ता, बस उस प्रेम को अनुभव कर जीना होता है... #प्रेम #संदेह #स्वीकृति #अनुभव
Sunita D Prasad
#स्वीकृति कवि..! स्वीकार करती हूँ स्वीकार करती हूँ कि तुम्हारी लिखी पंक्तियाँ शिथिल पड़ते मेरे कवित्व को कर जाती हैं प्रदान नव गति..। --सुनीता डी प्रसाद💐💐 #स्वीकृति कवि..! स्वीकार करती हूँ स्वीकार करती हूँ कि
#स्वीकृति कवि..! स्वीकार करती हूँ स्वीकार करती हूँ कि
read moreAamir Qais AnZar
Change is bound to happen, Just Acceptance takes time. बदलाव होना तय है, केवल स्वीकृति में समय लगता है। Thanks YourQuote Baba for liking my Quote..🙏 Hello writers! Collab with Democrats & Dissenters on this dndwow background and share your thoughts. Collaborating with Democrats & Dissenters विरोधाभास में मत जी, पकड़ बस राह तू सीधी... #विरोधाभास #मनछलजाताहै #TheBiggestPrize #बदलाव #AcceptTheReality #स्वीकृति dndwow409 #ChangeIsConstant #AcceptTheTruth
Thanks YourQuote Baba for liking my Quote..🙏 Hello writers! Collab with Democrats & Dissenters on this dndwow background and share your thoughts. Collaborating with Democrats & Dissenters विरोधाभास में मत जी, पकड़ बस राह तू सीधी... #विरोधाभास #मनछलजाताहै #TheBiggestPrize #बदलाव #acceptthereality #स्वीकृति dndwow409 #changeisconstant #acceptthetruth
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 5 - स्वस्थ समाज आज की घटना नहीं है, लगभग 35 वर्ष हो चुके इसे। उस वर्ष हिमालय में हिमपात अधिक हुआ था। श्रीबद्रीनाथजी के मन्दिर के पट वैसे सामान्य स्थिति में अक्षय तृतीया (वैशाख शुक्ल 3) को खुल जाया करते हैं, किन्तु मैं जब जोशीमठ पहुँचा तो यात्री वहीं रुके थे। पट तब तक भी खुले नहीं थे। मैं अक्षय तृतीया वृन्दावन ही करके चला था। मार्ग में तीन-चार दिन तो ऋषिकेश तक में ही रुकते-रुकाते लगे थे और तब मोटर बस केवल देवप्रयाग तक जाती थी। आगे का मार्ग
read moreVinni Gharami
वो बेटा बनने की चाहत मे, बेटी बन्ना भूल गई। कांधे से कांधा मिलाने की होड़ में, अपनी अस्मिता छोड़ गई। वो साड़ी पहनी अपनी मां को, गवार समझती रही। छोटे कपड़ों में लदे नग्न शरीर को, शिष्टाचार समझती रही। वो फेसबुक पर छोटे कपड़े पहनने की, स्वीकृति के लिए लड़ती रही। रात-रात भर जगकर कमेंट करती रही, लेकिन अंधियारी रातों में दिये तले पढ़कर, आजादी का पुरस्कार। सूट सलवार पहनने वाली, गांव की छोटी बेटी ले गई। विद्यालय से स्कॉलरशिप पाकर, विश्वविद्यालय की सीढ़ी चढ़ गई, घर के तीन बड़े बेटों से बढ़कर सम्मान पा गई। "आगे पढ़ने की स्वीकृति के लिए" समाज से लड़कर आज वह कस्बे की, पहली डॉक्टर मैडम बनकर आ गई। शहरी बेटी हक पाने की इच्छा में, अपने पाश्चात्य का पहनावा लेकर। मोहल्ले में बदनाम हो गई, गांव की बेटी सारे देश की मिसाल बन गई, अपने कस्बे का पहला सम्मान बन गई, #true_women_empowerment
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited