Find the Best उंगलियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउंगलियों में दर्द के कारण, उंगलियों के नाम हिंदी में, उंगलियों की मेहंदी की डिजाइन, उंगलियों की मेहंदी डिजाइन, उंगलियों की डिजाइन,
पथिक..
उंगलियों में दिन गिन कर , ज़िंदगी जीने वालों ,कभी बेफ़िक्र ज़िंदगी, को जी लिया करो, हर वक़्त काम के लिए भाग रहे हो,कभी खुद के लिए भी, जाग लिया करो यारों उंगलियों में दिन गिन कर...... अभी वक़्त है, खुल के जी लो यार, कभी खुद से भी, खुल के कर लो प्यार,काम आयेंगी तेरी, खुद की देह ही , दूसरों की देह, तो बस तेरा भ्रम है यार,उंगलियों में दिन गिन कर जीने. ... कमाना, और खाना ये सिलसिला तो चलता रहेगा, पर ये मानस चोला जाने फिर कब मिलेगा,समय रहते जी लो, जी भरके, फ़िर ना जाने कब, जीने का मौका मिलेगा उंगलियों में दिन गिन कर जीने वालों... ©पथिक.. #उंगलियों#में दिन#गिन कर...
kumaarkikalamse
उँगलियों में जिनकी मजबूती भी थी और प्यार भी, उनके घर आ जाते ही आ जाती रौनक और बहार भी। बोलते नहीं कितना उन्हें मुझसे प्यार है, चुप ही रहते हैं, उनके गुस्से में होता है लगाव और थोड़ा तकरार भी।। #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #पापा #उंगलियों #तकरार #प्यार #बहार #father'sday
kumaarkikalamse
तेरी इन नन्ही उँगलियों की छुअन, कर दे मेरा तन-मन पावन, तुझसे मिलती नयी उमंग नयी तरंग, तुझसे मेरी ज़िन्दगी में रंग ही रंग, तुझसे मेरी पहली बरखा, तुझमें खुशबू गीली मिट्टी की, तुझसे पूरी होती मेरी जिंदगी, मेरा गुरूर मेरा सूरूर सब तू, तू ही तू! तेरी इन नन्ही उँगलियों की छुअन, कर दे मेरा तन-मन पावन, तुझसे मिलती नयी उमंग नयी तरंग, तुझसे मेरी ज़िन्दगी में रंग ही रंग, तुझसे मेरी पहली बरखा, तुझमें खुशबू गीली मिट्टी की, तुझसे पूरी होती मेरी जिंदगी, मेरा गुरूर मेरा सूरूर सब तू, तू ही तू!
तेरी इन नन्ही उँगलियों की छुअन, कर दे मेरा तन-मन पावन, तुझसे मिलती नयी उमंग नयी तरंग, तुझसे मेरी ज़िन्दगी में रंग ही रंग, तुझसे मेरी पहली बरखा, तुझमें खुशबू गीली मिट्टी की, तुझसे पूरी होती मेरी जिंदगी, मेरा गुरूर मेरा सूरूर सब तू, तू ही तू!
read morekumaarkikalamse
Kale nishaaN ungliyoN ke hai gawah, Ki iski kamayi daulat mehnat ki hai!! #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #कोयला #उंगलियों
#yqbaba #Kumaarsthought #yqdidi #कोयला #उंगलियों
read moreRitik tyagi
मुझे मोहब्बत है अपने हाथ की सब उंगलियों से ना जाने पापा ने कौन सी उंगलियों को पकड़कर चलना सिखाया था!!!😊 #22ndquote
Sparsh Agarwal
मोहब्बत एक मुकद्दर है कोई ख्वाब नहीं... मोहब्बत एक मुकद्दर है कोई ख्वाब नहीं.. यह एक ऐसी अदा है जिसमें हर कोई काम्याब नहीं... जिन्हें मिली इश्क़ मे मन्ज़िले उन्हें तो उंगलियों पर गिन लो.. जिन्हें मिली इश्क़ मे मन्ज़िले उन्हें तो उंगलियों पर गिन लो... जो इसमे पागल और बर्बाद हुए उनका तो कोइ हिसाब नहीं!
Sweety Mamta
अक्सर कहती नही, पर महसूस करती है ये किताबे, हर रोज़ नयी उंगलियों के निशान ,हर रोज ये किताबे अपने पन्नो पर होने देती है स्पर्श , किसी अन्य उंगलियों से,,, इन किताबो का भी प्रेम निस्वार्थ है। कोई इन्हें प्रेम करे या ना करे , ये सबको एक नजरिये से ही मोह्हबत करती है।इसलिए
अक्सर कहती नही, पर महसूस करती है ये किताबे, हर रोज़ नयी उंगलियों के निशान ,हर रोज ये किताबे अपने पन्नो पर होने देती है स्पर्श , किसी अन्य उंगलियों से,,, इन किताबो का भी प्रेम निस्वार्थ है। कोई इन्हें प्रेम करे या ना करे , ये सबको एक नजरिये से ही मोह्हबत करती है।इसलिए
read moreManish Sharma
ना भूल पाउँगा मै, मुझे सामने देखते ही , तुम्हारी आँखों का बन्द हो जाना , तुम्हारी मुठ्ठी का भींच जाना औऱ तुम्हारी धड़कनों का तेज हो जाना , ना भूल पाउँगा मै , वो तुम्हारा मुझे गले लगाना , मेरे कंधे पर सिर रख कर मुझे यूँ देखना , ना भूल पाउँगा मै , तुम्हारी उंगलियों का मेरे गालों को ऐसे सहलाना , जैसे ठंडे पानी की बोतल पर बूंदों का फिसलना , ना भूल पाउँगा मैं ,तुम्हारी उंगलियों का मेरी उंगलियों में लिपट जाना और मेरी आँखों से आंसुओं का बहना , ना भूल पाउँगा मैं तुम्हारे सिर को चूमना , और किसी मजाक पर तुम्हे घूरना , ना भूल पाउँगा मै तुम्हारे होंठों पर मुस्कुराहट का खिलना , ना भूल पाउँगा मैं वो अपना पहली बार मिलना #love #date
Abhishek Tiwariz
कभी जो तेरी उंगलियों के निशां, मेरी उंगलियों के निशानों से मिल जाएं, दो रूह जो मिल गए गर तो, एक दिल हो जाएं 8th May 2019 ( 1:31 PM) ❤️ #abhishekism #abhimantra #poet #poem #writer #love
#abhishekism #abhimantra #Poet #poem #writer #Love
read moreBRIJESH KUMAR
अक्सर गोरी उंगलियों में विलीन हो जाती हैं सोने की रिंग तो काली उंगलियों में ही चमक पाती है सोना सब पे शोभनीय नहीं है ✍️ब्रजेश कुमार सोने की अंगूठी #Nojotohindi #Hindi #nojoto #love #popular