Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सन्देश Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सन्देश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसन्देश आते है, सन्देश से आते हैं, दीपावली की शुभकामना सन्देश, सन्देश मिठाई बनाने की विधि, जन्मदिन की बधाई सन्देश,

  • 19 Followers
  • 29 Stories

Juhi Grover

कम हो जाती है दूरियों की अहमियत,
वहाँ, जहाँ एहसास रूहानी हो जाएँ।
चिट्ठी या किसी सन्देश की क्या चाहत,
जहाँ मजमून रूहें खुद ही पढ़ जाएँ।

दिल की धड़कनों पे लफ्ज़ जो लिखे हो,
पन्नों पर वो अल्फाज़ कैसे लिख पाएँ।
जज़्बातों का जहाँ दिमागों से परे हो,
वहाँ दूर हो कर भी दूरियाँ कहाँ रह पाएँ।

जब सुकून की व्याकुलता चरम पे हो,
जीवन का हर पल वो सामने हो जाएँ।
ख़्वाब होकर भी हक़ीक़त लगने लगे,
इन्तज़ार में आख़िर कैसे हम रह पाएँ।

बहर गहरा हो जाए जब चाहत का,
डूब कर ही पार उतरने का सुकूँ पाएँ।
चिट्ठी या किसी सन्देश की क्या चाहत,
जहाँ मजमून रूहें खुद ही पढ़ जाएँ।  #चिट्ठी 
#बहर
#सन्देश  
#रूहानी 
#मजमून 
#व्याकुलता 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Tara Chandra

बिखर गई माला! ज्यों टूटा,
उसे पिरोने वाला धागा,
कितना खोजा, किन्तु ना मिला,
उसका मोती एक अभागा।। 

एक सौ आठ, नाम श्री प्रभु के,
अब ये माला, जप न सकेगी,
'एक की कीमत', सबपे भारी,
ये माला, अब नहीं चलेगी।। 

मनको तुम, अभिमान न पालो,
तुमको बांधे, साथ थी डोरी,
छिटक-2 कर बिखर गए तुम,
ज्यों टूटा, समरसता धागा।। 

भारत माता, धर्म सनातन,
यही सूत्र है, हमें पिरोये,
कीमत सबकी "शून्य" लगेगी,
रक्षा ना की, या चटकाया।।

©Tara Chandra Kandpal #सन्देश

Ompal

#सन्देश भगत सिंह का प्रतिहार Priyanka Anuragi Ashraफ Ali (اشرف علی) ✍ *Ruchi* ki kalam se✍ Saad Ahmad ( سعد احمد )

read more

Dr Manju Juneja

Thoughts अमन- ओ- चैन से जियो और अमन- ओ- चैन से जीने दो 
ये भारत देश हमारा ,यही संदेश हमारा।

©Dr Manju Juneja #अमन #शान्ति #चैन #जीनेदो #जिओ #सन्देश#भारत #देश #nojotohindi 

#Thoughts

Sardar Jagjeetsingh Kalra

एक महत्वपर्ण सूचना...

आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन अनुरोध है आप सभी अपने फेसबुक व्हाट्स एप, ट्विटर पर देश के जितने समाज सेवी संस्थाएं और देश की सेना, प्रशासन,और जितने भी डॉक्टर्स, नर्स और भी जितने मेडिकल स्टोर्स, किराना स्टोर, मिल्क स्टोर्स और फल और सब्जियों, गृह उपयोगी चीजें उपलब्ध कराया जा रहा है और सभी आप सबकी हम सबकी अपनी परवाह न करते हुए दिन रात पूरी लगन से जुटे हुए है उन सभी का धन्यवाद जरूर करें और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट जरूर करें उन सभी का हौसला बढ़ाने के लिए बस इतना तो सभी कर सकते है।

देश में आई इस करोना रूपी वायरस विपदा से हम सबको साथ मिलकर लड़ना होगा, एक दूसरे का साथ देना होगा, धीरज बांधना होगा, और सबको धीरज रखने की एक दूसरे को मिलाकर नहीं फ़ोन पर एक दूसरे को सलाह देनी होगी।
बस 21 दिन सिर्फ 21 दिन अपने घरों की लक्ष्मण रेखा पार ना करें ,21 दिन बस माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा कि गई आप सभी को लॉक डाउन नियम का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें ख़ुद बचें और समाज को बचने की सलाह देते रहें।
अपने अपने फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर ट्विटर अकाउंट पर और हो सके तो फोन पर एक दूसरे को सलाह देते हुए समझाने का प्रयास करें ये विपदा की घड़ी हमारे देश में जो आई है हम सब को अपने अपने घरों पर यदि लक्ष्मण रेखा पार नहीं करेंगे तो ही सुरक्षित रह सकते है सब काम देश की सरकार, राज्य सरकार, देश की सेना, और प्रशासन नहीं करेगी आप सबको मिलकर साथ देना होगा। #सन्देश

भानु

उबल रहा हैं देश मेरा, ये किसने आग लगाई है
मत खेलो मेरे भोले देशवासियों के दिलो से
इनका तन अपना लेकिन समझ पराई हैं
हैं ये नादान और हैं ये बहुत भोले-भाले
समझ नहीं पाते जो तुम्हारी सियासती चालें
अपनों को ही मार रहे हैं, अपनों को जला रहे हैं
कौन सी जाती हैं, न जाने कौन सा धर्म निभा रहे है
किसका हैं ये देश किसको आग लगा रहे हैं
इतना भी नहीं समझते खुद का ही घर जला रहे हैं
अरे मेरी माटी के भोले लोगों अपनी आँखे खोलो
सुनों अपनें दिल की और बात देश की बोलो
नफरत हो इसमें, इतनी मैली नहीं हैं मिट्टी हमारी
प्यार देंगे,प्यार लेंगे प्यार ही सिखाती हैं धरती हमारी #nojoto #देशप्रेम #दिल्लीहिंसा #सन्देश

Mohini Mishra

#सन्देश#प्रेम भाईचारे#

read more
सैंटा जैसा दिल 

दिसम्बर  के अंतिम सप्ताह में
सेंटा आता है....
लेकर खुशियों का उपहार....!
 बच्चों के लिए खास है उसके  दिल मे प्यार.... 
बड़ा दिन है आज .....हर साल की तरह इस साल भी
 रंग बिरंगे  क्रिसमस ट्री जगमगाते कंदील....
 केक  टॉफी ...  ढेरों खेल खिलौनों से भरा सांता क्लॉज का  थैला....
 दे रहा मानवता का संदेश।
प्रेम भाईचारे की  फिर  वही  सीख...!! #सन्देश#प्रेम भाईचारे#

Md Adnan Rabbani

Adnan Rabbani's Shayari • क्या #कुवत है #सुनो #फ़क़त मेरे नाम में। मैं #रोज सूरज से #आँख #मिलाता हूँ शाम में।। रोज #सैकड़ों #सन्देश आता है। बहुत #मशरूफ़ रहता हूँ आजकल काम में।। ए हुब्बाब तू #ख्वाब देख #शहंशाही का। नही #लगता है एक पैसा भी इस काम में।।

read more
क्या कुवत है सुनो फ़क़त मेरे नाम में।
मैं रोज सूरज से आँख मिलाता हूँ शाम में।।



रोज सैकड़ों सन्देश आता है।
बहुत मशरूफ़ रहता हूँ आजकल काम में।।



ए हुब्बाब तू ख्वाब देख शहंशाही का।
नही लगता है एक पैसा भी इस काम में।। Adnan Rabbani's Shayari • क्या #कुवत है #सुनो #फ़क़त मेरे नाम में।
मैं #रोज सूरज से #आँख #मिलाता हूँ शाम में।।

रोज #सैकड़ों #सन्देश आता है।
बहुत #मशरूफ़ रहता हूँ आजकल काम में।।

ए हुब्बाब तू #ख्वाब देख #शहंशाही का।
नही #लगता है एक पैसा भी इस काम में।।

चंद्रभान सिंह 'चाँद'

मज़बूर 🤔कुण्डलिया🤔

योगी   बाबा   दे   रहे, बड़े-बड़े   उपदेश।
रोजगार  सब   छीनते,  कैसा   हैं सन्देश।।
कैसा  है  सन्देश, बाबा   होश   में आओ।
सुख के मठ को त्याग,कभी बस्ती में जाओ।
'चाँद'  करे  आगाह, सुनो  समाज के  भोगी।
होगा  नहीं  विकास, बिना  रोजगार  योगी।।

✍🏻✍🏻 #मज़बूर

Anysh Jullahe

#लोग#दुखी#क्यों#हैं##

read more
तब लोग खुश थे जब  हफ्तो में कबूतर उनके सन्देश लेकर जाया करते थे,
अब सेकण्डो में लोग अपने सन्देश भेज देते हैं फिर भी लोग दुखी हैं क्यों ##लोग##दुखी##क्यों##हैं##
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile