Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आवो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आवो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकेसरिया बालम आवो मेरा देश, व्हालम आवो ने आवो ने सोंग, व्हालम आवो ने सोंग, व्हालम आवो ने आवो ने, व्हालम आवो ने,

  • 9 Followers
  • 73 Stories

Gurudeen Verma

#आवो पधारो घर मेरे गणपति

read more
शीर्षक - आवो पधारो घर मेरे गणपति
--------------------------------------------------------------
(शेर)- तुम्हारी पूजा के बगैर गणपति, कोई काम शुरु नहीं होता है।
  हर शुभ काम गणपति, तुम्हारी पूजा से ही शुभ होता है।।
-------------------------------------------------------------------
आवो पधारो घर मेरे गणपति।
सुनकै हमारी विनती तुम गणपति।।
आवो पधारो घर-----------------।।

सुख- समृद्धि के हो, तुम देवता।
बुद्धि और ज्ञान के हो, तुम देवता।।
वक्रतुण्ड महाकाय और विघ्नहर्ता।
तुम्हारा है स्वागत मेरे घर गणपति।।
आवो पधारो घर-------------------।।

रिद्धि- सिध्दि- बुद्धि के स्वामी हो तुम।
शुभ कार्य से पहले हो, पूजनीय तुम।।
सुखकर्त्ता, गणेश्वर और सिद्धिविनायक।
सुनो शिव- गौरीपुत्र तुम गणपति।।
आवो पधारो घर --------------------।।

तुमको पसन्द मोदक- मूषक की सवारी।
शुभ- लाभ- संतोषी है, संतान तुम्हारी।।
कार्तिक-अय्यप्पा के तुम, छोटे भ्राता।
मानो ज्योति- मनसा के बीर गणपति।।
आवो पधारो घर------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #आवो पधारो घर मेरे गणपति

Musafeer K S Adhikari

फुर्सत मिले तो आना..
कभी दिल की गलियों तक..!
हम धड़कनों में अपनी 
तुम्हारा नाम सुनाएंगे..!! #लोट #आवो

pawan chouhan

read more
#  कभी  🙍यादो  मे आवो  #

कभी सपनो 🙍मे आवो ...

मे वो  खुशबु हुं 🙍जिसका 

हमेसा 😊 Wait था.....
Nanu patel

shaimee oza lafz

pyar bhari bate ना सवाल हो, न जवाब, न बात हो, न जसबात, न ईशारे, चुपी से ही न होश हो ना ख्याल तुमने तो सब बीना बोले सब कुछ कह दीया, मेरे बातो मैं तो आवो,मेरे

read more
ना सवाल हो, न जवाब, 
न बात हो, न जसबात,
न ईशारे, चुपी से ही 
न होश हो ना ख्याल
तुमने  तो  सब बीना बोले सब  कुछ कह दीया,

मेरे बातो मैं तो आवो,मेरे 
आंखों मैं उतर जावो न ,
मेरे ख्यालो मैं आवो न ,
जिस्म को पाने के लिए 
पागल न हो जाओ,
तुम ने तो सब  बीना बोले सब कुछ कह दीया........

मेरी आंखो मैं तो एक रात तो गुजारो,
फिर कभी एसा दिन आये न आये,
मेरी रुह मे समा जाओ न,
तुम ने तो बीना बोले सब कुछ कह दीया......

"प्यार के सफर"मैं मेरे साथ
 मुसाफ़िर बनके चलो न,
मेरे "प्यार के सफर " को जरा
खुशनुमा बनावो ना,
तुम ने तो बीना बोले सब कुछ कह दीया.......

मेरे इश्क की इन्तहा है,
तुजमे गुजरे मेरे हर पल,
तेरी याद बया कर रही है,
तुम ने तो बीना बोले सब कुछ कह दीया.....

वो "प्यार का सफर "ही क्या 
जो प्यार के रास्तें  में तरारे नहो
न सवाल हो न जवाब,
वो बातें ही कयां जीसमे,
तुमने तो बीना बोले सब कुछ कहा दिया हो..,.....

होने दे बेपर्दा मोहब्बत, 
 तेरे मेरे अलावा कोई न हो,
सुहाना मौसम हो जीसमे मे
और तुम एक दुसरे को आगोस मे लेके 
एक दुसरे की धड़कनो को सुनते रहै,
खुशनुमा मौसम हो,
हम दोनो की सांसे बोलती हो,
तुमने बीना बोले सब कुछ कह दीया हो........






 #NojotoQuote pyar bhari bate
ना सवाल हो, न जवाब, 
न बात हो, न जसबात,
न ईशारे, चुपी से ही 
न होश हो ना ख्याल
तुमने  तो  सब बीना बोले सब  कुछ कह दीया,

मेरे बातो मैं तो आवो,मेरे

Saurabh Sharma

*बस तुम चली आवो *
एक पैगाम भेजुंगा तुम्हें, बस तुम दौडी चली आवो 
सपनो से निकलकर हा हकीकत में चली आवो 
बस तुम चली आवो.. 
बहुत हुए कश्मे-वादे वो बाते न करने के इरादे 
बस तुम चली आवो.. 
कब तक बैठूंगा इंतजार में ,इन दूरियो की दीवार में, रिस्तो की तकरार में 
बस तुम चली आवो.. 
 #NojotoQuote #Hindipoetry #nojotohindi #poem #

Abhishek shukla

आवो न पास मेरे तुम आवो न 
अपनी जुल्फ़ो की छाव में 
थोड़ा मुझको भी बैठाओ न 
आओ न  पास मेरे तुम आवो न।।

जरा अपना हाथ मेरे सर पर सहलाओ  न 
जरा नजरों से नज़रो मिलावो न 
होठ से होठ मिलावो न 
आवो न पास मेरे तुम आवो न।।।

ये दिल अब तड़फ रहा है 
अब तुझको भी जप रहा है
तेरे खुशबू को महसूस कर रहा है 
आवो न पास मेरे तुम आवो।।।।।।।। #nojoto  #poetry #hindi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile