Find the Best बेला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगोधूलि बेला संबंधित है, बेला mean in hindi, पुड़ी बेला के गीत, गोधूलि बेला का मतलब, बेला का मतलब,
Shubham Bhardwaj
इस मधुर मिलन की बेला पर,वो शब्द कहाँ से लाऊँ मैं। किरन बनी जीवन की कलिका, यह सोच खड़ा मुस्काऊँ मैं।। जीवन पथ का एक मुसाफिर, हाथ बढ़ाकर माँग रहा है। तन्हा जीवन की पगडंडी पर,जीवन ज्योति निहार रहा है।। ©Shubham Bhardwaj #sparsh #इस #मधुर #मिलन #की #बेला #पर #वो #शब्द
Shubham Bhardwaj
है स्वागत इस पावन बेला में,आज हमारी भाभी का। खुशियों से रहे सदा महकता, यह संसार हमारी भाभी का।। ©Shubham Bhardwaj #Kundan&Zoya #है #स्वागत #इस #पावन #बेला #में
Amit Singhal "Aseemit"
माना यह बेला तो है स्वाधीनता का जश्न मनाने की, याद रहे, कई मांओं ने इसमें अपने बेटों की जानें दी। कुछ ऐसा न करना, जिससे देश की आन पर दाग़ लगे, ऐसा न करना, जिससे देश के अमन चैन में आग लगे। ©Amit Singhal "Aseemit" #माना #यह #बेला #तो
जीत की नादान कलम से...
ख़ुश्क रहा क्योंकि रवानी दिन के उदय के साथ चढ़ी, दोपहर उमस भरी रही जैसे द्वन्द के वक़्त व्यक्तियों के शोणित में होता है पर शाम जैसी भी हो सुहानी लगती है क्योंकि ये वो बेला होती है, जब घर की याद आती है क्योंकि ज़िंदगी का सुकून अपनों के बीच ही तो होता है। ©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #बेला #मौसम #AajMausam
#जीतकीनादानकलमसे #बेला #मौसम #AajMausam
read moreDiwan G
सवेरा मन यूँही मेरा मनचला नहीं, इस मन में तेरा बसेरा है। ये मस्त रहता है यादों में तेरी, मन में खुशियों का डेरा है। आई मिलन की बेला फिर से, खूबसूरत नया सवेरा है।। आई मिलन की बेला। #Savera #सवेरा #बेला
स्मृति.... Monika
Stop smoking because, जब आती है गमन बेला, छूट जाता है दुनिया का मेला, मानव तो है मात्र मिट्टी का ढेला, प्रतिक्षण घुलता व गलता है, ऐसे ही मौत का शासन उस पर चलता है, मौत रुपी सर्प हर किसी को डसता है तो फिर............. किस बात का है मोह, किस बात का है बंधन, एक क्षण हर्ष है, तो दूसरे क्षण क्रन्दन | जीवन की जिजीविषा क्यों है इतनी प्रबल, मौत के आगे हर कोई हो जाता है निर्बल, अरे मनुष्यों !हीरे की चमक इतना मत खो जाओ, कि हीरे के अंदर भरे जहर को भी न पहचान पाओ जिस नशे को तुम समझते हो अमृत, वह तो भयानक गरल है, जीवन जितना कठिन है, मौत उतनी ही सरल है | "धूल में मिल जाता है फूल टूट कर अपनी शाख से, मानव की भी पहचान होती है उसकी राख से लाभ व हानि का साथ ही हार व जीत का छोड़ दो झमेला, छूट जाता है दुनिया का मेला, रह जाता है चिता की ढेर पर अकेला | ज़ब आती है गमन बेला ||||||||||| ज़ब आती है गमन बेला #
ज़ब आती है गमन बेला #
read moreRavindra Gc
A Friend त्यही बाल्यकाल प्यारो लाग्छ, जब भोक लागेको बेला र निन्द्रा लागेको बेला मात्र आँसु झर्थे😥
Bambhu Kumar (बम्भू)
चल रही है छंद के आयाम को देती दिशा मैं इसे कहता हूं सरजूपार की मोनालिसा कैसी यह भयभीत है हिरनी-सी घबराई हुई लग रही जैसे कली बेला की कुम्हलाई हुई चल रही है #छंद के #आयाम को देती #दिशा मैं इसे कहता हूं #सरजूपार की #मोनालिसा कैसी यह #भयभीत है #हिरनी-सी #घबराई हुई लग रही जैसे #कली #बेला की #कुम्हलाई हुई
Saurabh Verma
जब भी लेटता हूँ, रात्रि की बेला में, जब खो जाता हूँ, नींद की आगोश में, कुछ याद न रखना चाहता, बस मनाता हूं, हर रोज़ की , मिल जाए आत्मा, परात्मा से, कौन फिर से उठ के, वही रोज़ की मुश्किलों से लड़े, ये आप सबका प्रेम ही, जो देख लेता हूँ , रोज़ नए सुबह की बेला, वरना मुक्त होना कौन नही चाहता.... #whatislife
Satyaveer Singh Gurjar
Safar सर ऊंचा कर दिया आपनें, हर्षित बेला आयी है। मोदी और शाह की बात, ये सबके मन को भाई है।। थी घायल वो स्वर्ग जमीं, हर कश्मीरी जख्मी था। घाटी जो फूलों वाली थी, उसका हर रास्ता बारूदी था।। आस्तीन के सांपों के, बच्चे पढ़ते थे लंदन में। आम नागरिक लगा दिए थे, पत्थरबाजी धंधे में।। राष्ट्रवादी सैनिक मेरे पीटते थे, चंद उच्चकों से। यह काम किये घाटी में, अलगावप्रेमी गुंडो ने।। थी उम्मीद हर भारतवासी को, कि कोई तो ऐसा आएगा। जो डरे बिना इन गुंडो की, छाती पर चढ़ चढ़ जाएगा।। आज किया है तुमने ऐसा कि, एक सलामी बनती है। सर ऊंचा कर दिया आपनें, हर्षित बेला आयी है। मोदी और शाह की बात, ये सबके मन को भाई है।। थी घायल वो स्वर्ग जमीं, हर कश्मीरी जख्मी था। घाटी जो फूलों वाली थी, उसका हर रास्ता बारूदी था।। आस्तीन के सांपों के, बच्चे पढ़ते थे लंदन में। आम नागरिक लगा दिए थे, पत्थरबाजी धंधे में।। राष्ट्रवादी सैनिक मेरे पीटते थे, चंद उच्चकों से। यह काम किये घाटी में, अलगावप्रेमी गुंडो ने।। थी उम्मीद हर भारतवासी को, कि कोई तो ऐसा आएगा। जो डरे बिना इन गुंडो की, छाती पर चढ़ चढ़ जाएगा।। आज किया है तुमने ऐसा कि, एक सलामी बनती है। मोदी और शाह की जोड़ी हर युग मे कहाँ मिलती है।। है हिम्मत तुममें मान गए, दो फाड़ कर दिए घाटी के। "वीर" यही कह रहा आज, तुम असली सपूत हो माटी के।। मोदी और शाह की जोड़ी हर युग मे कहाँ मिलती है।। है हिम्मत तुममें मान गए, दो फाड़ कर दिए घाटी के। "वीर" यही कह रहा आज, तुम असली सपूत हो माटी के।। कश्मीर पर सरकार को बधाई
कश्मीर पर सरकार को बधाई
read more