Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुनाए Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुनाए Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमालुणी की आवाज में भजन सुनाए, सतसंगत अमर जड़ी है भजन सुनाए, भगवान के कोई अच्छे भजन सुनाए, कोई भगवान के भजन सुनाए, राम जी के भजन सुनाए,

  • 8 Followers
  • 52 Stories

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

Someone special चलो सुनाए तुम्हे कहानी,,, एक था राजा एक थी रानी,, 
दुनिया की कोई खबर नही थी,,, करते थे मन की मनमानी,,, 
खुद सपनो के महल बनाते,,, अरमानो से उसे सजाते,,, 
कल की कोई फिकर नही थी,, आज को वो बस जीते जाते,,, , 
खुश रहते और खुश रखते थे,, खुशी गमो को संग सहते थे,, 
आँख खुले जो सबसे पहले,, good morning bhi खुद कहते थे,, 
दिल की बोली वो सुनते थे,,, दिल ने कहा वही करते थे,,, 
पल भी वो दूर ना होते,, एक दूजे पे ही मरते थे,,, 
गम भी आके हाथ जोड़ के उनसे पूछा करता था  यू,, 
डर नही तुमको किसी बात,, इतना खुश रहते हो क्यू,?? 
दूर भी होके पास मे रहते,, करते रहते खीचा तानी,,,, चलो सुनाए,,, 
कभी जो मुश्किल साहस करती,,, पास आने का दम जो भरती
मुस्का के,, वो हाथ पकड़ के,, चलो बढ़े ये रानी कहती,,, 
स्नेह , प्यार, विशवास, भाव से दुनिया होती उनकी दीवानी,,, चलो,,, 
सुनो, देखो, और गौर करो तुम,, लड़ो, झगडो लेकिन प्यार करो तुम,,, 
रखो हमेशा ख्याल तुम ऐसा, की ना आए आँखो मे पानी,,,, 
चलो,, सुनाए
#मै नही ऐशा,, #महादेव

Yara Nandan Yadav

यारा गुमशुदा

read more
हाल -ए -दिल अब सुनाए तो कैसे सुनाए 

बेवजह मुस्कराए तो कैसे मुस्कराए यारा गुमशुदा

FAUJI MUNDAY SOHANLAL MUNDAY

अल्फाज है मगर उसे कैसे सुनाए
ज़ज्बात को मेरे उसे कैसे बताएं
वो बेवजह ही रूठे हुए हैं मुझसे 
कोई कहदे उसे इस कदर न सताए l
                                      ***-फौजी मुंडे sohan lal munday ✍️ #faujimunday #alfaz #सुनाए #बताएं

Ayush S. (Sanchay)

उसने बोला था की सब ठीक हो जायेगा। मेरा हर गम वो उठाने को बेकरार हुए,
अपना हर गम उनको सुनाए तो सुनाए कैसे.... #meradard #plzwatchmyvideoonyoutube #loveshyari #love #Nojoto #followmeplease #2lines #sadshayri

WRITER AKSHITA JANGID

masti with nojoto group....... इस family की क्या बात कहें ,दूर होकर भी सब पास रहें chamish बोलकर nitish चिढ़ाए ,पर poonam भी अब कहा शर्माए वो भी अपना फ़र्ज निभाए, nitish को sugar candy ही बुलाए |

read more
इत्ती सी मस्ती nojoto group के साथ 
(Read in caption) masti with nojoto group.......



 इस family की क्या बात कहें ,दूर होकर भी सब पास रहें 
chamish बोलकर nitish चिढ़ाए ,पर poonam भी अब कहा शर्माए 
वो भी अपना फ़र्ज निभाए, nitish को sugar candy ही बुलाए |

नित्या_आभा

read more
  जब दुःख भी ना भाए 
   तब  सुख भी ना सुहाए
अब पल पल मेरा
   आन्नद का गीत सुनाए 

मन मस्त मगन हो छाए 
सुंदर धरा गगन हो जाए
 करनी जपती नाम तेरा 
आत्मा जोगन हो जाए

सुगंधि बनकर तु समाए
कमली कोमल कुसुम मुस्कुराए
 नैनो से बहता स्नेह तेरा
जीवन में सुधा बरसाए


श्वासों का संगीत समय सुनाए 
नेह का बंधन नृत्य करवाएं 
अद्भुत है आन्नद तेरा
प्रतिक्षण मेरा नियति की रचनाएँ

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile