Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इंतेहा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इंतेहा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइंतेहा प्यार की जैसी फ़िल्में, बे इंतेहा प्यार की, इंतेहा प्यार की ट्रेलर, इंतेहा प्यार की, बे इंतेहा यूं प्यार कर,

  • 14 Followers
  • 23 Stories

Rakesh frnds4ever

#Aasmaan #आसमान के हैं सारे #तारे है मेरा #चाँद कहा आँखे #नम दिल में है #गम ,, हो कुछ तो #रहम यहां चार दिन जिंदगी,, गम है बेपनाह ये दिल मेरा खो गया, दर्दे बेदवा

read more

तुषार"आदित्य"

न जाने कौन सी गलती कि सज़ा दे रही है ज़िन्दगी एक के बाद एक इंतेहा ले रही है #Zindagi #saza #inteha #ज़िन्दगी #सज़ा #इंतेहा #yqhindi #yqurdu

read more
न जाने कौन सी गलती कि सज़ा दे रही है
ज़िन्दगी एक के बाद एक इंतेहा ले रही है न जाने कौन सी गलती कि सज़ा दे रही है
ज़िन्दगी एक के बाद एक इंतेहा ले रही है
#zindagi #saza #inteha #ज़िन्दगी #सज़ा #इंतेहा #yqhindi #yqurdu

Sachin Ratnaparkhe

ग़ज़ल
तू जो चली गई, मेरे पास अब बचा क्या है?
तन्हा ज़िन्दगी जीने का अब मजा क्या है?

किया था दीदार तुझमें ही वो अक्स-ए-खुदा,
मगर था मै गलत तो बता दे यह खुदा क्या है?

बेगुनाह होकर भी हूं तैयार भुगतने के लिए,
तू तो बस मुझे इतना बता कि यह सजा क्या है?

यह सितम-ए-बेवफ़ाई है मेरे वश से बाहर,
तुम्हे क्या पता इस जफा का इंतेहा क्या है?

तेरे सुरूर-ए-जाम-ए-हुस्न में मदहोश हूं मै,
कैसे बताऊं यह गहराई-ए-नशा क्या है?

आखिर में डूब ही गई कश्ती-ए-इश्क अपनी
मै तो बिखर गया मगर तेरा हुआ नफा क्या है?

अब जो मिला ज़ख्म सदा के लिए राही को,
या तो मरहम लगा या फिर बता दवा क्या है?  #अक्स_ए_खुदा #सितम_ए_बेवफ़ाई  #इंतेहा #गहराई_ए_नशा  #कश्ती_ए_इश्क़ #मरहम  
#yqdidi 
#yqlove

'मनु' poetry -ek-khayaal

Poonam

Suraj singh fans club 💞💞

आंखों से ये कैसी बरसात हुई है
तेरे जाने के बाद ये कैसी रात हुई है।। #findingyourself #इंतेहा #बेपनाह #अधूरी_कहानी #अधीर #अधूरी_मोहब्बत #दास्तां #रात #इश्क़_बनारस #इसलिए 

follow me at insta@inaayat_(kindness)

pyara birju

#lovebeat मेरी नफरत का मुकाम वो नही है, की मैं किसी की बर्बादी सोचूँ ।। मग़र नफरत की इंतेहा इतनी जरूर है कि फिर कभी मैं उसकी शक्ल भी न देखूँ ।।। मेरी कलम से प्यारा बिरजु😶😶😶

read more

अरफ़ान भोपाली

#मज़बूर इश्क़

बंदिशो  से  परे  ,  बेख़ौफ़ , बेबाक  होना  चाहिये
इश्क़ मजबूर नहीं ब-ए-इंतेहा मशहूर होना चाहिये #alone #मज़बूर #इश्क़ #प्यार #बेबाक #इंतेहा #Nojoto #nojotopoetry #nojotohindi #nojotodidi

🌹Manjeet🌹(Måññu)

डरते-डरते थोड़ा सा इज़हार किया था ,
पर उनकी मजबूरी के आगे नाकामयाब हो गया 💔💔💔

खै़र फिर से कोशिश करेगे #इंतेहा

Rohit Singh

हज़ार ख़्वाहिशों का बोझ लिए चलते हैं, 



सपनों को पूरा करने का
सोच लिए चलते हैं।।।

ऐ सागर तू मत ले हमारे
हौसलों का इंतेहा,
हम अपने साथ हिम्मत
का तूफ़ा लिए चलते हैं।। #ख्वाहिशें #बोझ #हिम्मत #तूफान #इंतेहा #nojotoshayri #love #lifi #himmat #power
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile