Find the Best रुकना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरुकना है, नींद में सांस का रुकना, रुकना का पर्यायवाची शब्द, रुकना का विलोम शब्द, रुकना कभी सीखा नहीं,
बेजुबान शायर shivkumar
* जब ट्रैफिक लाइट लाल दिखाई देती है, तो सभी वाहनों और पैदल यात्रियों को तब तक रुकना चाहिए जब तक कि वह हरी न हो जाए । 1* पीली या एम्बर लाइट ड्राइवरों को चेतावनी देती है कि सिग्नल जल्द ही लाल हो जाएगा। सुरक्षित रूप से रुकने की तैयारी करें। 2* हरा सिग्नल होने पर यदि रास्ता साफ़ है और कोई पैदल यात्री पार नहीं कर रहा है तो यातायात आगे बढ़ सकता है। 3* चमकती लाल बत्ती का अर्थ है रुकें, झुकें और सुरक्षित होने पर आगे बढ़ें। सावधानी से आगे बढ़ें, धीमी गति से चलें लेकिन रुकें नहीं 4* हरे तीर के संकेत विशिष्ट मोड़ की अनुमति देते हैं जबकि अन्य यातायात रुक जाता है। ड्राइवरों को पैदल चलने वालों और आने वाले यातायात के लिए रुकना चाहिए। ©Shivkumar #trafficcongestion #traffic #Signal * जब ट्रैफिक लाइट लाल दिखाई देती है, तो सभी वाहनों और पैदल यात्रियों को तब तक रुकना चाहिए जब तक कि वह हरी न हो जाए ।
#trafficcongestion #traffic #Signal * जब ट्रैफिक लाइट लाल दिखाई देती है, तो सभी वाहनों और पैदल यात्रियों को तब तक रुकना चाहिए जब तक कि वह हरी न हो जाए ।
read moreबेजुबान शायर shivkumar
तू कभी यु रुकना नहीं , तू कभी यु थकना नहीं । तू कभी यु हारना नहीं , तू कभी यु मारना नहीं ।। वो जो भी कहे तू चुप ही रहना । वो ज़हर उगले तो तू सब को सहना ।। तेरी राह मे काँटे वो लाख बिछाएँगे हो । तेज़ाब से तुझको यु तो जलाएँगे ।। तेरा किरदार को वो गिराएँगे । हर बार मे तुझको गुनाहगार ठहराएँगे ।। पर तु यु बिल्कुल बदलना नहीं । तु उनकी राहों पर कभी यु चलना नहीं ।। जो सही है तु वो ही करती जा । कभी यु अंजाम से तू न डरती जा ।। इस दुनिया मे एक दिन तो सबको ही मरना है । इस विश्व मे अपना हिसाब को ख़ुद ही भरना है । सब के कर्म उनके साथ जाएँगे । तुम तब देखेंगे के कौन क्या पाएँगे ।। तुझको बस सबसे अच्छा रहना है । अपने लिए तो तुमको सच्चा रहना है ।। मंजिल के लिये अगर तु गिरे भी तो तु उठना सही चलते रहना,मगर तू कभी यु रुकना नहीं ©Shivkumar #relaxation #Nojoto #nojotohindi तू कभी यु #रुकना नहीं , तू कभी यु #थकना नहीं । तू कभी यु #हारना नहीं , तू कभी यु #मारना नहीं ।। वो जो भी कहे तू चुप ही रहना ।
#relaxation #nojotohindi तू कभी यु #रुकना नहीं , तू कभी यु #थकना नहीं । तू कभी यु #हारना नहीं , तू कभी यु #मारना नहीं ।। वो जो भी कहे तू चुप ही रहना ।
read moreRajesh vyas kavi
निकल आए बहुत आगे सदा ही आगे जाना है। रुकेंगे ना कभी हम तो यही तो हमने ठाना है।। तुम भी चलते ही जाना ठहरना है नहीं तुमको। कदम मंजिल को चूमेंगे जिसे कि हमको पाना है।। © Rajesh vyas kavi निकल आए बहुत आगे __ #चलना #आगे #जाना #रुकना #नही #समझे #हिंदी #Nojoto #adventure
Aur Kya Kahen
गुजरना होगा..इन तकलीफों से इन पैरों को अंधेरे से पहचान तो बनानी होगी देखना है कि मेरे रुकने से बेहतर चलने का फ़ैसला होगा... आज इन अंधेरों से जीतने का हुनर आ गया तो.. किस्मत में अपने भी महफिल के सितारे इंतज़ार में.. होंगे ©Aur Kya Kahen #galiyaan #Nojot #रुकना या चलना बेहतर क्या..#nojotokavita #life #heart
#galiyaan #nojot #रुकना या चलना बेहतर क्या..#nojotokavita life #Heart
read moreSarita Shreyasi
थक गयी भाग-दौड़़ कर, फिर भी रुकने के नाम से घबराती है, थोड़ी देर थोड़ा धीरे ही चल ऐ जिंदगी, इस गैर मुश्तकिल दुनिया में, आखिर क्या हासिल करना चाहती है? #जिंदगी #रुकना #गैर मुश्तकिल #हासिल
Subham Shiv
पर्दे के पीछे से तुझे देख कर मुस्कुराना इश्क़ है। तेरे बुलाने पर भी मेरा सामने ना आना इश्क़ है। कोई कितना भी कहे पैर कहीं टिकते नहीं मेरे पर तेरी एक आहट से इनका थम जाना इश्क़ है। हां, तुमसे इश्क़ है... #कोईकितनाभीकहे #तेरेलिए #रुकना #इश्क़हैतुमसे #collab #vishi775 #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
हां, तुमसे इश्क़ है... #कोईकितनाभीकहे #तेरेलिए #रुकना #इश्क़हैतुमसे #Collab #vishi775 #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreShweta Gupta
चलना शुरू किया था, लगा अब हम काफी पीछे रह गए। सोचा थोड़ा भाग ले, सोचा थकने का भी थोड़ा लुत्फ उठाये। प्राप्ति का महत्व खो जाता है चीज़ें अगर देर से मिलें। #चलना #थकना#रुकना #quoteliners #ज़रादेरसे #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
प्राप्ति का महत्व खो जाता है चीज़ें अगर देर से मिलें। #चलना #थकना#रुकना #quoteliners #ज़रादेरसे #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreShweta Gupta
कहीं कुछ थम गया, कहीं कुछ ठहर गया, मैं चला था दो कदम जिन्दगी जीने को, पर जहाँ से चला वहीं रह गया। #थम #जिंदगी #रुकना #yqbaba #quoteliners #yqdidi
Ramkishor Azad
पत्थरो में भी प्यार की झलक पहले यूं ही नजर नहीं आती हैं, प्यार की मूर्ति उनकी दुआओं के हाथों से ही बनाई जाती हैं! आगे कितने भी पत्थर आए पानी की तरह रुका नहीं करते है, मोहब्बत की आग सांसों में बसाकर रख मंजिल यूं ही नहीं मिलती है! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad पानी रुका नहीं है R #पानी #रुकना #Pyar #मोहब्बत #Nojoto #मोटिवेशन #viral #Reels #लाइक_सेयर_फोलो_प्लीज Khan Ishan Indu Sona aryanshi_sharma Priyanka mongia