Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खुसी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खुसी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखुसी वाली शायरी, खुसी status, खुसी मत किट, खुसी विजय कुमार, खुसी यादव,

  • 33 Followers
  • 79 Stories

Deepanshu Khadana

#खुसी

read more

Vidushi Sarita Gupta

#खुसी

read more

Kisan Kanhiya

आप अपनी जगह सही हो #खुसी

read more
°♥️तुम खुद पर नाज किया करो♥️°

अपनी तुलना किसी से,
ना कल ना आज किया करो,
तुम्हारे जैसे सिर्फ तुम हो,
तुम खुद पर नाज किया करो।

कोई गया जो तुम को छोड़ कर,
दिल यूं ही तुम्हारा तोड़ कर,
प्यारी सी इन आंखों को,
आंसूओं में ना बर्बाद किया करो,
तुम्हारे जैसे सिर्फ तुम हो,तुम खुद पर नाज किया करो

©Kisan Kanhiya आप अपनी जगह सही हो

#खुसी

Gaurav Verma

जिस प्रकार परिवर्तन संसार का नियम है उसी प्रकार इंसान की मुस्कुराहट ही उसकी पहचान हैं। #हैप्पी #खुसी #Happy #Life_experience #life_lesson

read more
आधुनिक काल में हर इंसान व्यस्त हो गया जैसे इंसान नहीं मशीन बन गया 
हर गुजरते दिन के साथ इंसान व्यस्त होता जा रहा  कहीं ना कहीं अपनों से दूर होता जा रहा 
जिस सुकून के लिए व्यस्त बनते जा रहे हैं उसका लुफ्त उठाना पता नहीं कहां भूलते जा रहे हैं
एक समय ऐसा आएगा इंसान से मशीन बन जाएंगे सब कुछ तो होगा बस मुस्कुराना भूल जाएंगे 
©गौरव वर्मा जिस प्रकार परिवर्तन संसार का नियम है उसी प्रकार इंसान की मुस्कुराहट ही उसकी पहचान हैं।

#हैप्पी #खुसी #Happy #Life_experience #life_lesson

Riyu_aishu

हर इंसान के पास कोई ना कोई परिसानी होती है बहत दुःख भी  होता है, 
जो इस सब के बीच खुश रहता है
वो इंसान कहलाता है, 
गुलाब भी हजारों कांटो के
बीच खिलता है।। #गुलाब #इंसान #परिसानी #खुसी
#दुःख
#nojatohindi #nojatoquotes

विकास कुमार अग्निहोत्री @ विकास की कलम से

read more
*जज्बात*
खुसी से खुसी- खुसी मिलने गए हम,
न वक़्त का अहसास सिर्फ उसका इंतजार था,
यादों का मंजर और सामने मजार था,
बस दो चार बातों में उसने कहा,
अब देर हो चुकी है कभी तेरा इंतजार था,
हम यूँ खड़े बस देखते ही देखते7 गए,
हमसे उलझन है उन्हें ये सोंचते हम रह गए,

Sourav Singh

read more
एक वो था..
जो कुछ खास था..
जो कभी डरा ना था..
अपने लिए नही हमरी गुलामी दुर करने को खडा़ था..
मालुम था रास्ता मौत का था..
फिर भी सीना तान के खडा़ था..
वो लाल था हिन्दुस्तान का..
वो सिखो कि सान था..
ओर हमरा अभीमान..
वो हमारी माटी का एक भगवान था..
लाठी वाले ने आजादी दिलाई..
पर ये तो आजादी के लिए फांसी भी खुसी खुसी लगाई..
वो माँ कि चरन चुम लु..
जिन्होने ऐसा विर को जनम दिया।

Bhavesh Bhanushali

read more
हर सुबह तु मुस्कुराती रहे हर शाम तु गुनगुनाती रहें !
मेरी दुआ हैं की बेहना तुम जिससे भी मिलें हर मिलने वाले को तेरी खुसी से  खुसी  मिले
में ओर मेरे अहसास

A Malhotra

माना कि तेरी उदासी की वज़ह हम हैं...
पर थोड़ा आराम से 
ए pushkar

तेरी मुस्कुराहट भी किसी को जीना सिखाती है... #उदासी#खुसी

Kabitashik_kumar

हमसफ़र इस अकेलेपन को मिटा दे 
ऐसा #हमसफ़र चाहिए 
क्या #अहमियत है मेरी इस #दुनिया में  ये मुझको सिखा दे
जो हर #खुसी को #कारण नही कारण को खुसी बना दे 
ऐसा हमसफ़र चाहिये #हम#सफर 
#हमसफ़र
#यार #प्यार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile