Find the Best आजकाशब्द Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Mansi Rajput
नींद गहराई सी, अधूरे से ख्वाब.. खिड़की पर गिरती परछाइयाँ, आंख लगने ही नहीं देतीं। *creative caption* Courtesy - Sheshagni Mukhopadhyay 😛 #खिड़की #परछाई #yqdidi #त्रिवेणी #firsthindiquote #आजकाशब्द #yqbaba
Shalu
प्यार तो दूर की बात तूने तो मुझे अपनी दोस्त तक न माना इलज़ाम पर इलज़ाम लगाता रहा मुझपर क्या सच में आजतक तूने मुझे इतना ही जाना आज भी तेरे इल्ज़ामो की गिनतियाँ ख़त्म नहीं हुई तू बता न तुझे चाह कर मुझसे ऐसी क्या गलती हुई सच तो ये हैं तूने मुझे कभी नहीं रुलाया तू मुझपर विश्वास नहीं कर पाया तू मुझे समझ नहीं पाया तू मुझे अपना दर्द नहीं बता पाया तू मुझे अपना नहीं बना पाया बस इन्ही बातों ने आज तक मुझे रुलाया और अफ़सोस इस बात को भी तू नहीं समझ पाया। आज अचानक से ये बातें मन में आई #फर्कनहींपड़ताअब #आजकाशब्द #आजकाविचार
आज अचानक से ये बातें मन में आई #फर्कनहींपड़ताअब #आजकाशब्द #आजकाविचार
read moreShalu
आज मुझे तेरी याद आ रही पता नहीं आज फिर मैं क्यूँ कमज़ोर पड़ती जा रही आज मुझे फिर तेरी याद आ रही तुझे अपने दिल के संदूक में बंद कर रखा था मैंने उसकी चाबी को भी कहीं गुम कर दिया था मैंने पता नहीं आज फिर उससे कुछ आवाज़ आ रही आज मुझे तेरी याद आ रही तू मुझे याद करता भी होगा क्या मुझे याद कर तू भी अपने बगीचे में शाम को घंटो घुमा करता होगा क्या ये सोचकर आज मेरी साँसे क्यूँ थमती जा रही आज मुझे तेरी याद आ रही तेरी याद भी तुझ जैसी अजीब सी कभी ये मुझे हँसाए तो कभी जी भर रुलाये पर ये कभी मुझे याद कर तुझे क्यूँ नहीं रुला रही आज मुझे तेरी याद आ रही आज मुझे बस तेरी याद आ रही। #आजफिर #आजकाशब्द #आजअचानक #मुझे_तुम_याद_आते_हो #मुझे_सताकर_तुम्हे_शुकून_मिलता_है
Shanu Kumari
रास्ते मजिंल की परवाह क्यु करु जब रास्ते तुम्हारे साथ तय करने हो,, कितनि मासुम होगी वो नन्हि सी जान जिस्मे मेरा दिल और तुम्हारी धडकने हो।। #रास्ते #आजकाशब्द
Kishor Shukla
सच अन्याय को पोषित करे, वो तर्क भी हमीं में है, बेटे-बेटियों का सारा........फर्क भी हमीं में है। बेवजह ही ढूँढते....भगवान् को हम रात-दिन, स्वर्ग भी हमीं में है....और नर्क भी हमीं में है। - किशोर शुक्ल #sach #सच #आजकाशब्द #nojoto
Vikrant Kamboj (Navodayan)
हमें तुमसे प्यार कितना, एक तरफा प्यार की बात ही अलग होती है कि "हमें तुमसे प्यार कितना" ये कभी न बताएंगे पर सच तो ये है कि तुम्हारे बिना जी भी ना पाएंगे। #शायरी #हमेंतुमसेप्यारकितना #आजकाशब्द #दिलसेदिलतक #selfmade #HopeYouLoveIt Babita Kumari Pavita Devi Harish Kumar Samiksha Rakesh Kumar Himanshu कवि जय पटेल दीवाना
#शायरी #हमेंतुमसेप्यारकितना #आजकाशब्द #दिलसेदिलतक #selfmade #HopeYouLoveIt Babita Kumari Pavita Devi Harish Kumar Samiksha Rakesh Kumar Himanshu कवि जय पटेल दीवाना
read moreVikrant Kamboj (Navodayan)
अफ़सोस सोचता हूं बचपन कमज़ोर था या जवानी? कि "अफ़सोस" है बचपन के सपनों का बोझ जवानी उठा ना सकी। #शायरी🥰😍🥰 #बचपन #यादें #अफ़सोस #आजकाशब्द #selfmade #HopeYouLoveIt
Shikha Goyal 🌟
यकीन उसने मुझसे कहा, "तुझे क्या नहीं मुझ पर ?" मैंने उसका हाथ थामे बोला, "बिल्कुल है, पता नहीं क्यूँ पर एक डर सा लगता है" फिर मेरी आँखों मे आँखें डाल, मेरे माथे को पुचकारते हुए वो बोला, "तू बस मेरे पर रख, ले जाउंगा तुझे मैं सही वक़्त आने पर।" आज इतने सालों बाद, मेरे घर की घड़ी की सुइयां बड़े से मुझसे कहती हैं, "अब तो तुझे उसके खूबसूरत धोखे पर हो गया होगा!!" #यकीन#आजकाशब्द#nojoto#poetry_voiceofsoul
#यकीन#आजकाशब्दnojoto#poetry_voiceofsoul
read moreShikha Goyal 🌟
यकीन कहने को तो बस ये एक शब्द है, लेकिन इसके मायने उससे पूछो, जिसने इसकी एहमियत पर भरोसा कर, किसी पर अपना सब कुछ लुटा दिया हो। #यकीन#nojoto#आजकाशब्द#poetry_voiceofsoul#nojotohindi
#यकीनnojoto#आजकाशब्द#poetry_voiceofsoul#nojotohindi
read moreShikha Goyal 🌟
बारिश की बूंदों का एहसास तेरे शुरूवाती प्यार जैसा है, जो गिरती तो बदन पर है, लेकिन प्यास रूह की बुझा जाती है। #बारिश#nojoto#आजकाशब्द#poetry_voiceofsoul#nojotohindi
#बारिशnojoto#आजकाशब्द#poetry_voiceofsoul#nojotohindi
read more