Find the Best डरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजो किसी से न डरे, डरे तो का मीनिंग, पियवा के डरे, डरे तो ड्रीम मीनिंग, डरे तो ड्रीम,
(محمد ... Mohammad)
डरे ( Allah ) से दुनिया से नहीं क्योंकि दुनिया का डर दुनिया में रहे जाएगा और ( 🇸🇦Allah hu subhan u talah ) का डर जन्नत तक ले के जाएगा ✍️ beshak ©(محمد ... Mohammad) #डरे ( #Allah ) से #दुनिया से नहीं ✍️ ( #محمد #Mohammad ) Afreen Siddiqui
Vikash Singh parmar
बन्दूक है सरहद पर खड़े उस फ़ौजी के हाथ में,माँ बाप जिसके गाँव में डरे-डरे से रहते हैं।❤️
मलंग
....चुनावी गड्डा... एक गड्डा करे ,तो दूजा गड्डा भरे! नेता मेरे देश के, ये कैसी बात करे...!! रोडों के गड्ढे भरे नहीं जाने वो कौन से गड्ढे हैं भर रहे थे तुम जिनको वो तो अमीरों के अड्डे हैं! कुछ पैसे देकर किसानों को यूँ झुनझुना पकड़ा दिया पंचवर्षीय योजनाओं को रस्ता पहले ही दिखला दिया गऊ माता रस्ता ताक रही उसे सर पे कब बिठाओगे वो कट के अब भी बिक रही उसे वो मान कब दिलाओगे हुआ राम का वनवास ना पूरा तुम अज्ञात वास पूरा कर आये विदेश की धरती पर क्यों नूरा कुश्ती कर आये देख बाहुबली आज भी क्यूँ हर गरीब डरे नेता मेरे देश के ये कैसी बात करे.....!! बेरोजगारी जोरों पर है ना विश्वास ओरों पर है अच्छे दिन रास ना आये पैसा अब भी पास ना आये विकास रस्ता भूल चुका है शहरी झूला झूल चुका है निर्धन अब भी रोजगार ताके गरीब खाली बटुवा झांके अंतरिक्ष उड़ान से उसे क्या लेना झूठी शान से उसे क्या लेना वो तो दो वक्त की रोटी चाहे अच्छा भविष्य सुरक्षित बेटी चाहे कारोबार काहे ठप कराया काला धन भी वापस ना आया नोट बंदी काले नोट बंद कर ना पाई महिलाओं ने भी जमा पूँजी गवाँई चोर चौकीदार की बात पर अब हर चौकीदार डरे नेता मेरे देश के, ये कैसी बात करे। एक गड्डा करे, तो दूजा गड्डा भरे नेता मेरे देश के, ये कैसी बात करे। यह किसी के विरुद्ध नहीं लिखा गया है कृपया इसे एक आलोचना के रूप में ही लिया जाये। प्रजातंत्र में आलोचना जरूरी है जो उसे सही रास्ता दिखाती है। रचयिता:- बलवन्त रौतेला (B.S.R.) रूद्रपुर 04/04/2019 7:52 am
Aनुभा
जिंदगी के सारे रंग बिखरे से हैं।जाने क्यों हर बात से हम डरे डरे से हैं। रंग...।
रंग...।
read moreGuddu Chaubey
यमराज से जो डरे उसे यमदूत कहते हैं यमराज जिससे डरे उसे ब्राह्मण कहते हैं 👍guddu panडित💐 ब्राह्मण छोरा
ब्राह्मण छोरा
read moreSanatan Dwivedi
कुछ हम थे डरे कुछ तुम थे डरे तभी तो गुप्तगू हम थे किये ढल गई कितनी सदियों का पहर फिर भी कायम है अपना दोस्ती का सफ़र मित्र शशांक को जन्म दिवस की शुभकामनाएं
मित्र शशांक को जन्म दिवस की शुभकामनाएं
read moreMukesh More
मीठे सपनों से डरे, नम आँखों की कोर मरघट में जँचता नहीं, शहनाई का शोर #मीठे#सपनों#डरे#आँखों#मरघट #शहनाई#शोर
Mahesh Sharma
"डरे हुए लोग " एक जमाने की परवाह लिये बस तलब सी रह गयी मिलती बिछुड्ती हवाएं, रंगत में संगत मिल जाये मगर मुझे खुश नहीं दिखते डरे हुए लोग। बेफिक्र बैठे अंधरे के साये में ,कभी अन्धेरा भी चमक जाता था उनकी मासूमियत कभी लज्जती नहीं होगी मुस्कुराते हुए देखे तो डरे हुए लोग । क्या तुम निस्छल कपट नही जानते? जिंदगी के तुजुर्वे ही बतला जाते हैं मगर खौफनाक यादों का सिलसिला में भी लाया करता हुँ मगर डरे हुए लोग? कदम भर की जमीन डगर गयी ,हुंकार मगर किसी बेबस बेजुवा की कभी लडता नहीं हुँ तूफान से क्योंकि इस ओर बैठे हैं डरे हुए लोग । इश्क़्मिजाज की हरकत लिये कभी हंस जाया करता था पूछना अपने से कोमलता का राज लिये मगर साये का बसेरा नहीँ यहां डरे हुए लोग हैं ।
Manish Rohit Garai
हम जब भी घर से निकले, डरे-डरे निकले मेरे स्कूल के कुछ बच्चे मुझसे बड़े निकले #Ragging #NojotoHindi #Mrgwrites #mrgtwoliner #Hindi #sher #बच्चे #घर #स्कूल
#Ragging Hindi #MrgWrites #mrgtwoliner #Hindi #sher #बच्चे #घर #स्कूल
read more