Find the Best कालरात्रि Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकालरात्रि मां की पूजा, कालरात्रि मां की कथा, कालरात्रि माता की आरती, कालरात्रि की आरती, कालरात्रि माता फोटो,
बेजुबान शायर shivkumar
मां का सप्तम रूप है मां कालरात्रि का, क्षण में करती नाश दुष्ट,दैत्य, दानव का। स्मरणमात्र से भाग जाते भूत, प्रेत, निशाचर, उज्जैन से दूर हो जाते हैं पल में ग्रह-बाधा हर। उपवासकों को नहीं भय अग्नि, जल, जंतु का, नहीं होता है भय कभी भी रात्रि या शत्रु का। नाम की तरह रुप भी है अंधकार-सा काला, त्रिनेत्रधारी है माताजी सवारी है गर्दभ का। दाहिना हाथ ऊपर उठा रहता है वरमुद्रा में, बाया हाथ नीचे की ओर है अभय मुद्रा में। तीसरे हाथ में मां के है खड्ग, चौथे में लौहशस्त्र, विशेष पूजा रात्रि में मां की करते हैं तंत्र साधक। शुभकारी है दूसरा नाम मां कालरात्रि का, शुभ करने वाली है मां, है सबकी मान्यता। गुड़हल का पुष्प है प्रिय, गुड़ का भोग लगाते हैं, कपूर या दीपक जलाकर मां की आरती करते हैं। ©Shivkumar #navratri #navaratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #navaratri #नवरात्रि मां का सप्तम रूप है मां #कालरात्रि का, क्षण में करती #नाश दुष्ट,दैत्य, दानव का। स्मरणमात्र से भाग जाते भूत, प्रेत, निशाचर,
#navratri #navaratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #navaratri #नवरात्रि मां का सप्तम रूप है मां #कालरात्रि का, क्षण में करती #नाश दुष्ट,दैत्य, दानव का। स्मरणमात्र से भाग जाते भूत, प्रेत, निशाचर,
read morepriyanshi
मां आप सारे काल को खत्म करती हैं l जब भी कोई काल आपके बच्चे पर आई , आपने सारे काल का विनाश किया हे मां कालरात्रि अपनी कृपा हमेशा, बनाएं रखना । और हमे ज्ञान देना की हमसे किसी का बुरा ना हो। हे मां कालरात्रि यही आशीर्वाद बरसाते रहना 🙏🌺🪔,, ©priyanshi #navratri #कालरात्रि 🙏🙏
राम किशोर सोलंकी
निशिदिन में वंदन करू देवी नव दुर्गा माँ का। कृपा तेरी बनी रहे माँ, सदा ऊँचा रहे पताका।। नौ दिन सब पूजन करे माँ के नौ अवतारों का। बेसब्री से करते इन्तजार नवरात्रि की बहारो का।। #शैलपुत्री है माँ दुर्गा का पहला पावन रूप। सारे दुःखों को हरकर बदल दे जीवन का स्वरूप।। माँ दुर्गा का दूसरा रूप कहते जिन्हें #ब्रह्मचारिणी। माँ हम सब की अनन्त काल तक भव सागर से तारिणी।। #चन्द्रघण्टा है माँ दुर्गा का तीसरा अवतार। मुसीबतों से बचाकर करदे सबका बेड़ा पार।। #कूष्मांडा है माँ दुर्गा की चौथी प्रतिछाया। सदैव जो पुजा करे बदल दे उसकी दिन,दशा और काया।। पांचवा रूप है माँ दुर्गा का नाम है जिनका #स्कंदमाता। झोली भर कर देती है माँ जो कोई शरण मे जाता ।। माँ दुर्गा का छठा रूप कहते जिन्हें #कात्यायनी। माँ सृष्टि की पालनकर्ता और है जगत की जननी।। #कालरात्रि है माँ दुर्गा का सातवा दर्पण। माँ दुर्गा के चरणों मे तन,मन,धन सब अर्पण।। माँ दुर्गा का आठवां अवतार है #महागौरी। जो माँ की भक्ति करे दुआ नही जाती उसकी कोई कोरी।। माँ दुर्गा का नौंवा रूप नाम है जिनका #सिद्धिदात्री। दुःख हरणी माँ दुर्गा इस सृष्टि की है धात्री।। निशिदिन में वंदन करू देवी नव दुर्गा माँ का। कृपा तेरी बनी रहे माँ, सदा ऊँचा रहे पताका।।
Santosh Malviya(kavi prerak)
सप्तम दिवस कालरात्रि को,श्वेत चुनर गुड़ भोग दो। तप त्याग माँ तेज बढ़ाये,पाप मुक्ति का योग लो॥ ©Santosh Malviya(kavi prerak) #navratri #कालरात्रि जय माता दी#प्रेरक
#navratri #कालरात्रि जय माता दीप्रेरक
read moreDiwan G
माँ तो माँ है, सबको बराबर देती है, भाव शुद्ध हो तो, माँ खबर लेती है। कि माँ की भक्ति में रंग लो खुद को, एक दिन माँ अवश्य ही वर देती है।। ©Diwan G #माँ #दुर्गा #भवानी #जयमातादी #नवरात्रि #कालरात्रि #शैलपुत्री #स्कंदमाता
#माँ #दुर्गा #भवानी #जयमातादी #नवरात्रि #कालरात्रि #शैलपुत्री #स्कंदमाता
read moreDivyanshu Pathak
7. देवी कालरात्रि और संख्या - 3 पर मेरा मत ----- नवदुर्गाओं के 9 रूपों में से 6 रूपों को क्रमशः 9- अंक से लेकर 4 अंकों तक जीवन, पोषण, संसार के कौतूहल, ब्रह्माण्ड की रचना, प्रकृति की माँ और प्रेम के साकार स्वरूप कात्यायनी के बारे में बात की। आज 7 वां दिन माँ कालरात्रि का है। मेरा अपना मनना है कि उनके नाम से ही मालूम होता है कि वे समय की रचना से पूर्व की दुनिया हैं।हम उसे प्रलय काल भी कह सकते हैं। ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से पूर्व सम्पूर्ण सृष्टि अंधकार मय ही तो होती है। उसी अंधकार का नाम कालरात्रि है। वे 3 आँखों वाली देवी हैं।ये 3 आँखें संसार के तीन गुण हैं। सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण। इन तीन गुणों से ही त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश हैं। वैदिककाल के ऋषियों ने त्रैतवाद से संसार की व्याख्या की। त्रैतवाद के अनुसार दुनिया 3 के योग से बनी। वे परमात्मा, प्रकृति और जीवात्मा के रूप में दुनिया का अस्तित्व मानते हैं। समय के भी 3 भाग (भूतकाल, वर्तमानकाल और भविष्यकाल) हैं। आओ देवी कालरात्रि के दर्शन करने के लिए कैप्शन पढ़ें--- 7. देवी कालरात्रि और संख्या - 3 पर मेरा मत ----- नवदुर्गाओं के 9 रूपों में से 6 रूपों को क्रमशः 9- अंक से लेकर 4 अंकों तक जीवन, पोषण, संसार के कौतूहल, ब्रह्माण्ड की रचना, प्रकृति की माँ और प्रेम के साकार स्वरूप कात्यायनी के बारे में बात की। आज 7 वां दिन माँ कालरात्रि का है। मेरा अपना मनना है कि उनके नाम से ही मालूम होता है कि वे समय की रचना से पूर्व की दुनिया हैं।हम उसे प्रलय काल भी कह सकते हैं। ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से पूर्व सम्पूर्ण सृष्टि अंधकार मय ही तो होती है। उसी अंधकार का नाम कालरात्रि
7. देवी कालरात्रि और संख्या - 3 पर मेरा मत ----- नवदुर्गाओं के 9 रूपों में से 6 रूपों को क्रमशः 9- अंक से लेकर 4 अंकों तक जीवन, पोषण, संसार के कौतूहल, ब्रह्माण्ड की रचना, प्रकृति की माँ और प्रेम के साकार स्वरूप कात्यायनी के बारे में बात की। आज 7 वां दिन माँ कालरात्रि का है। मेरा अपना मनना है कि उनके नाम से ही मालूम होता है कि वे समय की रचना से पूर्व की दुनिया हैं।हम उसे प्रलय काल भी कह सकते हैं। ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से पूर्व सम्पूर्ण सृष्टि अंधकार मय ही तो होती है। उसी अंधकार का नाम कालरात्रि
read moreDivyanshu Pathak
जयति जय जय रात नियंता जयति बाधा निवारिणी। जयति विघ्न भय भूत हर्ता जयति ओज प्रदायनी। 07 जयति जय जय रात नियंता जयति बाधा निवारिणी। जयति विघ्न भय भूत हर्ता जयति ओज प्रदायनी। 07 कायरता को दूर करे वीरत्व सभी को देती है। नाश करे हर भय का माते मन को दृण कर देती है। ©दिव्यांशु पाठक
जयति जय जय रात नियंता जयति बाधा निवारिणी। जयति विघ्न भय भूत हर्ता जयति ओज प्रदायनी। 07 कायरता को दूर करे वीरत्व सभी को देती है। नाश करे हर भय का माते मन को दृण कर देती है। ©दिव्यांशु पाठक
read moreUnconditiona L💓ve😉
इस पावन नवरात्रि में ""शक्तिकुल"" को प्रणाम 🙇♂️🙇♂️ !!!🌺!!! हे माँ गौरी!!!🌺!!! !!!🌺!!! हे नारी !!!🌺!!! सर्वस्व आपकी ही सत्ता है.... //🌺//इस पावन नवरात्रि पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें //🌺// 🙏🙏☺️☺️🌸🌸🌷🌷 इस सृष्टि के "शक्ति कुल " को इस अबोध बालक का सादर वंदन, आप सभी गौरी-गंगा के पावन चरणों की धूलि, प्रणाम 🙇♂️🙇♂️🙇♂
!!!🌺!!! हे माँ गौरी!!!🌺!!! !!!🌺!!! हे नारी !!!🌺!!! सर्वस्व आपकी ही सत्ता है.... //🌺//इस पावन नवरात्रि पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें //🌺// 🙏🙏☺️☺️🌸🌸🌷🌷 इस सृष्टि के "शक्ति कुल " को इस अबोध बालक का सादर वंदन, आप सभी गौरी-गंगा के पावन चरणों की धूलि, प्रणाम 🙇♂️🙇♂️🙇♂
read moreअनजान मुसाफ़िर
#कालरात्रि #नवरात्रि #दशहरा #Naari Suman Zaniyan gudiya Sakshi Gupta Author shivam kumar mishra my world my story
read moreLukesh Sahu
मां कालिका का रूप तुम्हें ही धरना होगा, यहां तुम्हारे लिए कोई लड़ैया नहीं आएगा, ये कलयुग है द्रोपती तुम्हें ख़ुद ही लड़ना होगा, यहां तुम्हें बचाने कोई कन्हैया नहीं आएगा। 🙏जय मां कालरत्रि🙏 ©Lukesh Sahu #Stoprape #securewomens #navratri2020 #कालरात्रि
#Stoprape #securewomens #navratri2020 #कालरात्रि
read more