Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नसों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नसों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनसों में दर्द है, नसों की कमजोरी के लक्षण, नसों क्या है, नसों की ब्लॉकेज का इलाज, नसों में दर्द का इलाज,

  • 3 Followers
  • 8 Stories

Ek villain

#नसों के समान है रेवड़ी संस्कृति #Shadow

read more
संजय गुप्ता ने रेडमी संस्कृति पर्स कांग्रेश के रोग के बारे में जो संकेत दिया है वह देश के हर जागरूक मतदाता को चिंता में डालने वाला यह बात तो समझ में आती है कि छोटी और क्षेत्रीय पार्टी यानी केन केन प्रकारेण विस्तार पाने के लोग में मतदाताओं से अपना सपना वादा कर डाल एक मगर कांग्रेसो केंद्र और विभिन्न प्रदेशों के सत्ता में लंबे समय तक रही है उसका रेवड़ी संस्कृति के खतरों को जानते समझते हुए भी चुनाव आयोग को नकारात्मक जवाब समझ से परे है जिन देशों में रेडी संस्कृति यानी मुकद खोरी की संस्कृति से हालात विषम हुए उनके संपूर्ण घटनाक्रम में भी भारतीय मतदाताओं को भी एक नजर डालनी चाहिए इसी कारण चुनाव आयोग ने अगर राजनीतिक दलों पर नकेल कसने के ऊपर रवैया में परिवर्तन किया तो उसके लिए बड़े गहरे नहीं आते हैं और निहत्थे से जनमानस को अवगत करने का आयोग और उन दलों का काम है जो सरकार में राजनीति करने में विश्वास रखते हैं

©Ek villain #नसों के समान है रेवड़ी संस्कृति
#Shadow

Ek villain

#नसों की गिरफ्त में युवा #Nofear

read more
नसों के दुष्प्रभाव की जानकारी होने के बाद भी युवाओं में नर्सों की भर्ती आ सकता लगातार बढ़ती जा रही है किसी भी तरह के आयोजन हो छोटे बड़े स्तर के क्लब या होटल और सभी वह किसी न किसी रूप में नशे की उपस्थिति देखने को मिलने लगी है तब तक समाज के एक बड़े वर्ग में ऐसी स्थिति की स्वीकृति रहेगी तब तक नशा मुक्ति की अवधारणा पूरी तरह से सफल नहीं हो सकेगी नशा मुक्ति समाज की जितनी सल कप में अभी तक सामने आई है उसके अनुसार सभी का एकमात्र विरोध उन्हें नशीले तत्वों से है जो अवैध रूप से बाजार में चोरा चोरी छुपे बेच रहे हैं विभिन्न वृक्ष को लेकर समाज में करेंगे विरोध लगातार देखने को मिलते हैं देश के महानगरों से निकलकर अबे बुराई दूर-दराज के गांव में भी पहुंच गई अनेक तरह के ट्रक अवैध तरीके से खरीदे बेचे जा रहे हैं सिगरेट इंजेक्शन आदि के सारे पहुंच जा रहे हैं यह अध्ययन का विषय होना चाहिए कि 1 नशीले पदार्थ बाजार में आग कैसे रहे हैं ऐसा वक्त की जरूरत है उन्हें पकड़ने की इनको बाजार में खपाने वाले तत्व को खजाने की जरूरत है इसके साथ-साथ यह भी समझना होगा कि आखिर नशे की गिरफ्त में विशेष रूप से युवा वर्ग क्यों आ रहा है इसके लिए समाज में युवाओं की चोरों की समस्याओं पर विचार करने की आवश्यकता है उर्दू की करण वैश्वीकरण की परिभाषा इस तरह से चारों तरफ फैला दी गई है कि सवाल लाखों रुपए के पैकेज में युवाओं को और कुछ सूझ नहीं रहा आपस में बढ़ती गाल काट प्रतियोगिता भावना जल्द से जल्द सफल की अधिकतम ऊंचाइयों को प्राप्त करने में लेने के लिए कम से कम प्रयासों में अधिकतम प्राप्त की चाह में युवा को दौरान में शामिल करवा दिया है

©Ek villain #नसों की गिरफ्त में युवा

#Nofear

Manaswin Manu

#nojotohindi #Ganga #Manaswin_Manu मेरी नसों में, गंगाजल बहता है हाँ-हाँ जानता हूँ, विज्ञान नही मानेगा मुझे बड़बोला या पागल ही जानेगा

read more
©Manaswin Manu #nojotohindi
#Ganga
#Manaswin_Manu

मेरी नसों में, गंगाजल बहता है

हाँ-हाँ जानता हूँ, विज्ञान नही मानेगा
मुझे बड़बोला या पागल ही जानेगा

Shail..

हाँ! आज भी मेरी रगों में तुम्हारे इश्क़ का लहू बहता है। आज भी मुहब्बत वही है, चीख चीख कर कहता है, आज भी खून से लिखे उन ख़तों का रंग फ़ीका नहीं हुआ। बिलकुल मेरी चाहत की तरह, आज भी उनमें वही चमक है, उन पन्नों पर लिखा हर हर्फ़,

read more
लहू.... #NojotoQuote हाँ! आज भी मेरी रगों में
तुम्हारे इश्क़ का लहू बहता है।
आज भी मुहब्बत वही है,
चीख चीख कर कहता है,
आज भी खून से लिखे उन ख़तों का रंग फ़ीका नहीं हुआ।
बिलकुल मेरी चाहत की तरह,
आज भी उनमें वही चमक है,
उन पन्नों पर लिखा हर हर्फ़,

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile