Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हसीनाओं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हसीनाओं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 30 Stories

Gurudeen Verma

#हसीनाओं कभी दिल मत लगाना

read more
शीर्षक -  हसीनाओं से कभी भूलकर भी दिल मत लगाना
-------------------------------------------------------------
इन हसीनाओं से तुम कभी,भूलकर भी दिल मत लगाना।
कर देगी तुमको बर्बाद, इनको दिल में कभी मत बसाना।।
इन हसीनाओं से तुम कभी------------------।।

दौलत पे है इनकी नजर, होता है झूठा इनका प्यार।
होती नहीं ये किसी से वफ़ा, नहीं करना इनका एतबार।।
कर देगी तुमको बदनाम, प्यार इनसे कभी मत करना।
इन हसीनाओं से तुम कभी-----------------।।

दीवाना अपना बनाने को ये, रहती है जुल्फें फैलाकर।
किसी का शिकार करने को, चलती है आँचल उड़ाकर।।
आबाद इनसे नहीं होंगे तुम,हाथ इनसे कभी मत मिलाना।
इन हसीनाओं से तुम कभी----------------।।

मंझधार में छोड़ चल देगी, थाम लेगी और का हाथ।
इनको है बस मौज करना, निभायेगी नहीं सच्चा साथ।।
जीवनभर बहाओगे आँसू ,इनपे खुशी कभी मत लुटाना।
इन हसीनाओं से तुम कभी------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #हसीनाओं कभी दिल मत लगाना

Rishi

Shubham Bhardwaj

Anil Bonkoliya

read more
हजारो #झोपड़िया #जलकर #राख होती है,
तब जाकर एक #महल बनता है #आशिको के मरने पर कफ़न भी नही मिलता, #हसीनाओं के मरने पर #ताजमहल बनता है.....!!


दिल की बात कुछ यूं ही

Jiten rawat

nojoto #कमर #मटका_कर वो अपना,#दुपट्टा #लहरा कर चलते  हैं, लोगों  को  #पागल करने का, ख़ुद ही #तरक़ीब करते हैं। लगा कर #आग सिने में, वो #जुल्फें लहरा कर चलते  हैं, इज़हार-ए-इश्क़  जो करदे कोई, तो #ऐतराज़ करते हैं। #आवारगी ख़ुद वो करते हैं, और  लोगों को  आवारा कहते हैं,

read more
कमर मटका कर वो अपना,दुपट्टा लहरा कर चलते  हैं,
लोगों  को  पागल करने का, ख़ुद ही तरक़ीब करते हैं।

लगा कर आग सिने में, वो जुल्फें लहरा कर चलते  हैं,
इज़हार-ए-इश्क़  जो करदे कोई, तो ऐतराज़ करते हैं।

आवारगी ख़ुद वो करते हैं, और  लोगों को  आवारा कहते हैं,
तमीज़ ख़ुद नहीं उनको, और  लोगों को  बत्तमीज़  कहते हैं।

इन हसीनाओं का भी जवाब नहीं, गुनाह ख़ुद वो करते हैं,
और  बेक़सूर,बेगुनाह   लोगों को  ही  गुनहगार  कहते हैं। #nojoto
#कमर #मटका_कर वो अपना,#दुपट्टा #लहरा कर चलते  हैं,
लोगों  को  #पागल करने का, ख़ुद ही #तरक़ीब करते हैं।

लगा कर #आग सिने में, वो #जुल्फें लहरा कर चलते  हैं,
इज़हार-ए-इश्क़  जो करदे कोई, तो #ऐतराज़ करते हैं।

#आवारगी ख़ुद वो करते हैं, और  लोगों को  आवारा कहते हैं,

Royal thinking

read more
पथरीले रास्ते पर पथरीले रास्तों पर चलना पड़ता है 
लाख ठोकर खाए पर संभालना पड़ता है
हसीनाओं का शहर है मुझे मालूम है 
इन हसीनाओं से बचकर निकलना पड़ता है

Nilesh kushwaha

#हसीनाओं में क्या बैठा, जीभ में धार आ गये उसके..2

read more
हसीनाओं में क्या बैठा, जीभ में धार आ गये उसके..2 
अपने भी कटे,ख्वाबों में परी,हाथ तलवार आ गया उसके । #NojotoQuote #हसीनाओं में क्या बैठा, जीभ में धार आ गये उसके..2

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile