Find the Best अतिक्रमण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअतिक्रमण का मतलब हिंदी में, अतिक्रमण means in hindi, अतिक्रमण का english meaning, अतिक्रमण का हिंदी अर्थ, डूंडा सिवनी का अतिक्रमण,
R K Mishra " सूर्य "
जीवन स्वतंत्र तो हो लेकिन कुछ सीमा का निर्धारण हो अनुशासन का अतिक्रमण न हो कुछ तो सात्विक सा कारण हो जीवन स्वतंत्र........ मन तो चंचल पंछी सा है उड़ना इसकी प्रकृति है नूतन निश्छल नित नवीन पुलकित पावन पथ धारण हो जीवन स्वतंत्र........ लोभ मोह मद क्रोध सभी ये आते जाते रहते हैं खुद पर भी नियंत्रण साधक सा कुछ प्रश्र जो हो तो निवारण हो जीवन स्वतंत्र..…... व्यक्ति औ व्यक्तित्व व्यथित है कुछ आपा धापी अनायास सबको मालुम ये ब्रह्म सत्य कोई कितना भी साधारण हो जीवन स्वतंत्र....... जब स्वास घटे या बढ़ जाएं तब उथल पुथल मच जाता है वैसे जीवन का गणित "सूर्य" आत्मिकता जनित उदाहरण हो जीवन स्वतंत्र....….. ©R K Mishra " सूर्य " #अतिक्रमण
Ek villain
देश की राजनीति में हिंसा की चपेट में आए इलाके जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई को लेकर जो विवाद पैदा हुआ है उसका समाधान जितनी जल्दी हो सके उतना ही अच्छा दिल्ली नगर निगम की इस कार्रवाई में शहरी रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में निपटारा करते हुए ऐसा कोई पैसा देना चाहिए जो पूरे देश के लिए नजरिया बने इसलिए इसलिए आवश्यक है क्योंकि देश के दूसरे हिस्सों में भी ऐसी कार्रवाई होती है तब उसे लेकर विवाद पैदा होता है कई बार उनके चलते न केवल यथास्थिति कायम रहती है सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे बढ़ते चले जाते अतिक्रमण और राष्ट्रों में सरकारी जमीनों पर कब्जे के नियमित करने का चल सकता है इसी कारण शहरों में पैदा हो गया है जो चारों नेताओं से मिलकर अवैध कब्जा कब तक चलेगा अवैध कब्जे के लिए समस्या पैदा करते नहीं हो जाए तो ©Ek villain #अतिक्रमण और अदालत #shaadi
Abundance
#अतिक्रमण आँखों से देखा मैने कई छोटे दुकान हटाए जा रहे थे सड़क से मैने कह दिया सरकारी अफसरों से यूँ गरीब की खुशियों ओर ख़्वाबों पर अतिक्रमण ठीक नहीं..... फिर एक अफसर ने कहाँ समझिये मज़बूरी हमारी हम भी आदेशों के बंधन में बंधे है ओर अंतिम पंक्ति चुभ गयी मुझे बड़ी दूर से कमाने खाने आये है.... फिर मैने कह दिया यूँ दूसरे को उजाड़ कर आँशुओं की नींव से खुद के ख्वाब सजाएंगे फिर एक बच्चे ने कहाँ 🥺🥺बाबा अब हम अपनी दुकान किधर लगाएंगे... आँखें भींग गयी वहाँ सभी की अफसर कह रहे थे हटाओ, सब तोड़ दो... ©Mallika #fog
ankita Saxena
बहुत सरल है किसी के शरीर पर अतिक्रमण करना वक्त मिलते ही उस पर इतना अतिक्रमण करना कि वो अतिक्रमण नहीं अधिकार लगने लगे अतिक्रमण, अधिकार सब तुमको सर्वप्रिय लगेंगे क्योंकि तुम्हारे दिमाग पर भी बाहरी तंत्रों का अतिक्रमण है तुम्हारे विचारों पर अधिकार है जो तुमको उसके शरीर को देखकर सरल एहसास के बदले उत्तेजित करता है फिर तुमको फर्क नहीं पड़ता है कि तुम्हारा अतिक्रमण हटाने के बाद उस शरीर का क्या होगा अर्थ तो साफ है न अतिक्रमण इंसान आत्मा को दूर रखकर मानवीय मूल्यों को दरकिनारा कर खुद की काल्पनिक विजय है अतिक्रमण इंसान कुछ वक्त के फायदें के लिए ही करता होगा न इसमें भविष्य की कल्पना नहीं होगी फिर जब शारीरिक अतिक्रमण होगा तो वो सिर्फ योनि पर ही अतिक्रमण करेगा पहले वो एक बार करेगा फिर हर बार शायद योनि बदल जाएगी मगर अतिक्रमण नहीं तुम्हारी, उसकी और न जाने सब की योनि होगी जो कि अतिक्रमण की आदी हो गई होगी तुम्हें योनि मर्दाना बनाने में ही जुट जाएगी क्योंकि वो हार गई होगी योनि को इस अतिक्रमण का एक दर्द भी होगा जिसके लिए तुम्हें कोई जुर्माना नहीं देना होगा न ही शारीरिक और न ही आत्मिक तुम बस चले जाना अगली योनि पर अतिक्रमण करने अंकिता सुरेश सक्सेना # अतिक्रमण #incompletetruth
# अतिक्रमण #IncompleteTruth
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited