Find the Best सजे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutम्हारा बन्ना सजे धजे, सजे पंडाल,
Mohini Mishra
माथे की बिंदी मैं खनकती रहूँ चूड़ियों की तरह, खूबसूरत लगूं परियों की तरह। आँख काजल रहे माथे बिंदिया सजे, रूप मेरा सजे बेटियों की तरह। #बिंदिया#खूबसूरत # नजोटो हिंदी
Shivam Pachauri
तेरी चाहत में है मिले-घुले तेरे रिश्ते से है बंधे-बंधे ऐ-खुदा ऐसा करतब दिखा दे क्युंकि मिलन काे हम है सजे-सजे ---शिवम् ❤❤❤
❤❤❤
read moreAshwani Dixit
शर शरव्य तक जाना चाहे, अक्षय है तूणीर तुमुल ध्वनि आरंभ हो गई, सजे हुए रणधीर सांसों में ज्यूँ नूपुर बजते, हृदय धधकती ज्वालायें रणचण्डी खप्पर ले आई, सजे बाल और बालाएं स्वर्णिम नभ में सजी पताका, समीर बहाता स्पंदन पानी में ज्यूँ लहरें बहती, बहते हैं धरती में कंपन युद्ध यदि है नियति हमारी, तो विजय हमारी मीत जीवन मरण तो बना रहेगा, हम नहीं हुए भयभीत - अश्वनी दीक्षित #dixitg #War #life
Omkar Sharma
शहर में हूँ, हूँ कही इन उजालों के बीच, हर कोई गुम है कही न कही , गम का यहाँ कोई पता नही , चेहरे पर जो मुखोटे सजे है ख़ुशियाँ का तो यहाँ जोर - शोर है पर वो भी पता नही गम के है या खुशियों के चेहरे पर जो मुखोटे सजे है! #शहर_में_हूँ #hindipoem #Omkarsharma omkarsharmablog.wordpress.com
#शहर_में_हूँ #HindiPoem #Omkarsharma omkarsharmablog.wordpress.com
read moreसत्यवीर हसनपुरिया
#DearZindagi घण्टी की जब मधुर झंकार बजे मेरे हृदय में तेरा प्यार सजे मधुर स्वर लहरी में जैसे फूल झड़े मुझे लगे जैसे तेरी पायल बजे इंद्रधनुषी संध्या में मधुर तुम्हारा रूप खिले घण्टी की मधुर ध्वनि सा अपने अंतर्मन में तेरा प्यार सजे..!! http://www.facebook.com/sunita1verma https://twitter.com/sunita1verma 9416238046
Mo k sh K an
रंग हैं तेरे, आज सहर में, सजे हुए गुलफाम पत्ता पत्ता बूटा बूटा करता तुझे सलाम कभी अज़ानों, कभी शब्द में, गूंजे तेरा नाम कोई तुझे अल्लाह कहे तो कोई पुकारे राम धनक भी तेरी, दमक भी तेरी, सब तेरे आयाम आवाम तू ही है तू ही हकीम और सब तेरा निज़ाम तू जानिब है, पैर भी तू, और तू मेरा मकाम रूह मेरी तू गिरवी रख ले दे चाहे कोई दाम पत्ता पत्ता बूटा बूटा करता तुझे सलाम रंग हैं तेरे, आज सहर में, सजे हुए गुलफाम वो किरणों से लिखी इबारत 26... तेरा नाम #kavishala #hindinama #tassavuf #skand #subah_ka_khyal #subah_ki_dhoop #wo_kirano_se_likhi_ibarat #kiranTh #वो_किरणों_से_लिखी_इबारत
वो किरणों से लिखी इबारत 26... तेरा नाम #kavishala #hindinama #tassavuf #skand #subah_ka_khyal #subah_ki_dhoop #wo_kirano_se_likhi_ibarat #kiranTh #वो_किरणों_से_लिखी_इबारत
read moreSHIVENDRA TRIVEDI
चलो, विचार की लहर से एक समुद्र सा प्रकार दे, जो हो कुरीतियां भरी लहर को बस नकार दें, ना ज्वार में विकार हो ना शब्द की भी हार हो, लिखो की ग्रंथ यूं लिखो, असभ्य तार तार हों ।। कदंब से हो फल सजे,सदी सदी ध्वनी बजे, की हर गली बाजार सी,ये लेखनी सजे धजे, समुद्र मेरे प्यार का, विचार लेख पढ़ रहा, सनह सनह ये थार सा, समुद्र है जो बढ़ रहा ।। #समुद्र #नोजोटों #कविता #विचार #शायरी #कवि #कविश
Broken_Feather
"उम्मीदों में सजे कुछ सपने उसके, कुछ रंग-बिरंगे कुछ सजीले उसके, दिखलाये हैं, कुछ उसने समझाए हैं, दिल में अपने कुछ सपने लगते उसके. क्या पूरे हो पाएंगे क्या उनको हम पा पाएंगे, संग क्या जीवन भर चल पायेंगे उसके. उम्मीदों में सजे कुछ सपने उसके, कुछ रंग-बिरंगे कुछ सजीले उसके..!!" #Er_Naval #NojotoQuote
Peeyush Umarav
Why every soldier is a hero ......... #NojotoQuote यूं सजे-सजे से लग रहे, कि बिके-बिके से लग रहे, गिरवी जमीर पे गुमान कुछ इस कदर हुआ, बने दरबान, दरबार खुद का कहते से लग रहे, जागे हैं पहर कई नेमतें पाने को, झुकी है कमर, असर बेरुखी का छुपाते से लग रहे, महफिल में सोए-सोए से हैं, कुछ अपनों को खोए-खोए से लग रहे, यूं सजे-सजे से लग रहे, कि.....
यूं सजे-सजे से लग रहे, कि बिके-बिके से लग रहे, गिरवी जमीर पे गुमान कुछ इस कदर हुआ, बने दरबान, दरबार खुद का कहते से लग रहे, जागे हैं पहर कई नेमतें पाने को, झुकी है कमर, असर बेरुखी का छुपाते से लग रहे, महफिल में सोए-सोए से हैं, कुछ अपनों को खोए-खोए से लग रहे, यूं सजे-सजे से लग रहे, कि.....
read more