Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नेताओ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नेताओ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनेताओं से ढका रास्ता के पर्यायवाची, नेताओं के ऊपर शायरी, दागी नेताओं की लिस्ट, नेताओं की, नेताओं से ढका हुआ रास्ता,

  • 7 Followers
  • 13 Stories

विवेक गंगवार

गुलाम है और गुलामी मे जकड़े है अब भी

read more
हम गुलाम हैं अब भी. 
1-अगर पुलिस सही कार्य करें तो नेताओ के आर्डर आते हैं की ऐसे नहीं ऐसे करो.
और अगर नेताओ की ना सुने तो तबादला. 
2-किसी सही कार्य को करवाने के लिए रिश्वत देना पड़ता हैं, उसमे भी पता नहीं की कार्य होगा या नहीं.
3-हम आज़ाद नहीं इस देश मे नेता अभिनेता के अलावा गरीब व्यक्ति व मिडिल क्लास का व्यक्ति बहुत बुरी स्थिति मे हैं. 
4-पुलिस का कोई अच्छा ऑफिसर जनता के बीच मे आता हैं तो उस ईमानदार ऑफिसर का भी पता नहीं चलता की वह कब हमारे बीच से चला गया. 
5-देश की स्थिति सब जानते हैं लेकिन आवाज़ नहीं उठाते सब एक साथ मिलकर, कुछ लोग गिने चुने आवाज़ उठाते हैं तो उनकी आवाज़ को दबा दिया जाता हैं. 
नोट-और भी बहुत कुछ हैं लेकिन इतना बहुत होगा बताने के लिए गुलाम है और गुलामी मे जकड़े है अब भी

अभिषेक सिंह

read more
#OpenPoetry आज के फैसले का था कब से इंतजार,

तरस रहे थे कान हमारे सुनने को समाचार।।

कब 370 के बेड़ियों से आजादी मिलेगी,
तिरंगे को सलामी देते नई तस्वीर कब दिखेगी।।

कब होगा कश्मीर पर फैसला बड़ा,
नेताओ की जिद के आगे जो था ठंढा पड़ा।।

अपने फैसले से चौकाने वाले मोदी ने

सबको चौकाया है, फिर एक बार 
नेताओ की छाती पर तांडव मचाया है।।

 ऐसी स्थिति देखकर एक ख्याल दिल मे आया है

"मोदी है तो मुमकिन है आज इसे संविधान ने भी माना है"

Soni Singh

read more
400 सीट लाने के लिए 
और कितने नेताओ के घर छापे मरवाओगे मोदी जी ?
 
और कितने नेताओ 
की बदनामी चाहिए 
आपको...

Dew drop

जिनके पास गुणवंता वाला ज्ञान हो तो बस चल दो विदेश मुझे तो लगता है, देश में जो भी ग्रेजुएट हो उन्हें दस साल देश में सेवा देना अनिवार्य कर देना चाहिए हमे जाती धर्म से उच्चा उठकर मतदान करना चाहिए(दुखद बात ये है, की 21 वि सदी में भी हम धर्म जात पर वोट दे रहे है) राजनीतिक दलो को धुर्वीकरण की राजनीति न करने देना हमारा फ़र्ज़ है

read more
साले सब करप्ट है
ये कहते है
राजनीती में भाग लेने की बात उठाओ तो राजनीती दल दल है कह कर नकार देते है
रोजगार नही है पढ़े लिखे युवाओ के पास
ये कहते है, पर कुछ ऐसे लोग टॉपर बन जाते है जिन्हें उनके विषयो के नाम तक नही मालूम
कहते है सरकार रोजगार नही देती क्या सिर्फ सरकारी नौकरी रोजगार है #NojotoQuote जिनके पास गुणवंता वाला ज्ञान हो तो बस चल दो विदेश

मुझे तो लगता है, देश में जो भी ग्रेजुएट हो उन्हें दस साल देश में सेवा देना अनिवार्य कर देना चाहिए

हमे जाती धर्म से उच्चा उठकर मतदान करना चाहिए(दुखद बात ये है, की 21 वि सदी में भी हम धर्म जात पर वोट दे रहे है)

राजनीतिक दलो को धुर्वीकरण की राजनीति न करने देना हमारा फ़र्ज़ है

Kunwar Nadaan

"नेताजी सरहद पार इस बार"- व्यंग्य Hindi #NojotoWODHindiquotestatic #kunwar_nadaan #कुँवरकीकलमसे #Nojotocomedy #boarder #Life #Politics #dairy

read more
उड़ती उड़ती ख़बर है आई
नेताओ ने अबकी बार की है सर्जिकल स्ट्राइक
नेता गये बॉर्डर के पार 
पकड़ी है बंदूके इस बार
अलग अलग है कमान संभाली
मोदी राहुल ममता और माया है कप्तान
चार भागों में बाँटी है कमान
कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से राजस्थान
लालूजी ने जेल से की है गुहार
वे भी जाने के इच्छुक है इस बार
पत्थर बाजो के ख़िलाफ़ मोर्चा संभालेंगे
जरूरत पड़ी तो अपनी ग्यारह प्लस एक कि टीम उतारेंगे
केजरीवाल भी विनती कर रहे बारम्बार
बॉर्डर पर जाने दो मुझको भी यार
मैं भी झाडूछाप बन्दूक चलाऊंगा
सर्जिकल स्ट्राइक का सारा कचरा समेट के लाऊंगा
क्या खूब समय आया है नेताओ ने सुरक्षा का बेड़ा उठाया है
मेरे देश के सितारे है बुलन्दी के पार
अटलजी होते तो कहते अच्छे दिन आने वाले हैं इस बार....

©कुँवर की कलम से....✍ #NojotoQuote "नेताजी सरहद पार इस बार"- व्यंग्य
#NojotoHindi
#NojotowodHindiQuoteStatic
#kunwar_nadaan
#कुँवरकीकलमसे
#Nojotocomedy
#boarder #life #politics
#dairy

कपिल

##मेरी कलम से## ##आज़ाद##आदर्श##

read more
आज़ाद अगर ज़िंदा होते,मेरा भारत ना यूँ रोता
चंद कौड़ी के नेताओ पर ना मेरा राष्ट्र गौरव खोता।।
लूटा गौरी ने भारत को था,फिर मुगलो ने अंग्रेजो ने ।
सीना भारत का रंगा खून से सत्ता के रंगरेजो ने।।
पूछो इनसे मजहब क्या है, क्या है जाति क्या वर्ण विशेष।
क्या राष्ट्र हित से बढ़कर है नेताओ का ये सन्देश।।
भारत में है रहना तुमको पर गाना राष्ट्र का गान नही,,
क्या भारत भूमि पर रहकर भारत का ये अपमान नही।।
देखे है हमने युद्ध बड़े ,देखी है लड़ाई भाँति की,,
मेरे देश को खतरा तुमसे नही यहाँ समस्या है बस जाति की।।
फैला कर आतंक यहां पर बतला दो क्या पाओगे।
हमारी क्रोधाग्नि से इक दिन काल ग्रास बन जाओगे।।
हम भक्तो के है प्राण बसे श्रीराम में बजरंगी में।
हमको पथ से जो डिगा सके ना दम है किसी आतंकी में।।
तुम पालो लश्कर चाहे जितने ,,अलकायदा को भी बढ़ावा दो,,,
ले पाओगे ना कश्मीर इंच भर चाहे जितना रोज चढ़ावा दो।।
ये ओवैसी दिग्विजय है क्या ,,,है आस्तीन के सांप ये
कुछ कुत्ते ये जज्बाती है
जिसका पहने खाये उसको कोसे, ना शर्म इन्हें कोई आती है।
हमे इनको सबक सिखाना है एक होकर इन्हें दिखाना है।।
नेताओ का भरोसा अब छोडो अब हमको राष्ट्र बचाना है।।






©©कपिल #NojotoQuote ##मेरी कलम से##
##आज़ाद##आदर्श##

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile