Find the Best बोलोगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबोलोगे गाना,
Kanika Verma
कुछ बोलु तो बोलोगे , कितना बोलती हो । ख़ामोश रहू तो बोलोगे , क्या हुआ ? नाराज़ हो हमसे ? हाँसू तो बोलोगे , कितना हँसती हो । मुस्कुराऊँ बस तो बोलोगे , हँसना भी नहीं आता। घर मे रहू तो बोलोगे , सारा दिन घर में पड़ी रहती हो। बाहर जाओ तो बोलोगे , पंख निकल आये है क्या ज्यादा ? आवारा हो गयी हो । मेरा नोकरी करना तुमसे बर्दाश नही होता , और खर्चे मेरे तुम उठाते नहीं। प्यार तुमने कभी हमसे किया नहीं , और ज़िन्दगी को कभी खुलकर हमने जिया नहीं। अब बोलोगे तुम्हें ज़िन्दगी जीना कभी आया ही नहीं , तुम तो आज भी यही बोलोगे , जाने से पहले बताना तो था , आखिर मेरे प्यार में कमी क्या थी ? जो इन खुशी भरे लम्हों में भी तुमने , खुदखुशी कर ली ।।।।। #whatthehell
Ek Kiran
चलती है हवाएं....बहती है पवन..... क्यों रुके हो तुम, क्यों रुकी है धड़कन! आओ ना मेरे पास,समझाओ ना तुम जान कर भी ना जान पाए तुम मुझे इसीलिए तो जुदा हुए थे...तुमसे हम!! खामोश क्यों हो बोलो ना अब ! मैंने कुछ नहीं किया यह जानता है मेरा रब!! तुम क्या बोलोगे,अरे तुम क्या बोलोगे! तुम गलत हो यहाँ, मेरा प्यार सच्चा है,और झूठा है ये जहां!! #ekiran #love #bevafa💕
अंकुरनामा
#OpenPoetry अब नही बोलोगे, तो कब बोलोगे। जब तुम्हारी बहन और बेटी का बलात्कार हो जायेगा, जब तुम्हारा सामना इस दर्द से एक बार हो जायेगा। तब तुम रोओगे, चीखोगे, शोर मचाओगे, इस देश के कानून पर अफ़सोस जताओगे, तब तक बहुत देर हो चुकी होगी, तुम्हारी बेटी, बहन खो चुकी होगी, अब वक्त है बोलने का, तो बोलो, अब अपनी जबान को खोलो, अब इस हिन्दू ,मुस्लिम ,जाति, धर्म को छोड़ो, एक हिंदुस्तानी का चोला ओढ़ो, अपनी आवाज़ उठाओ, जो बलात्कार करता है उसके लिए फाँसी की मांग उठाओ। एक बेटी के पिता की तरफ से, #insaaf
अंकुरनामा
अब नही बोलोगे, तो कब बोलोगे। जब तुम्हारी बहन और बेटी का बलात्कार हो जायेगा, जब तुम्हारा सामना इस दर्द से एक बार हो जायेगा। तब तुम रोओगे, चीखोगे, शोर मचाओगे, इस देश के कानून पर अफ़सोस जताओगे, तब तक बहुत देर हो चुकी होगी, तुम्हारी बेटी, बहन खो चुकी होगी, अब वक्त है बोलने का, तो बोलो, अब अपनी जबान को खोलो, अब इस हिन्दू ,मुस्लिम ,जाति, धर्म को छोड़ो, एक हिंदुस्तानी का चोला ओढ़ो, अपनी आवाज़ उठाओ, जो बलात्कार करता है उसके लिए फाँसी की मांग उठाओ। एक बेटी के पिता की तरफ से, #इंसाफ
ABHI SHEK
आज नहीं तो कल बोलोगे जब तुमपे बीतेगी तब बोलोगे आज नहीं तो कल बोलोगे जब तुमपे बीतेगी तब बोलोगे
आज नहीं तो कल बोलोगे जब तुमपे बीतेगी तब बोलोगे
read moreमनीष अवस्थी एडवोकेट
अब नहीं बोलोगे.. सेकुलरिज्म का जहर नहीं तुम घोलोगे.. अलीगढ़ में मासूम की अस्मत पर प्रहार को तुम भला क्यों डोलोगे.. अब मर गई तुम्हारी अयारी... अब दिख रही तुम्हारी मक्कारी... दिल्ली में अफवाहों पर तुम सरकारी बसों को फूंकोगे... मगर अफसोस मुझे बस इतना है तुम अलीगढ़ पर कुछ नहीं बोलोगे।। ये कैसा सेकुलरिज्म का मुखोटा है!
ये कैसा सेकुलरिज्म का मुखोटा है!
read moreNaman Awasthi
तुम्हे क्या लगा तुम मुझे हारा हुआ बोलोगे ओर में हार मान जाऊंगा । जितनी बार तुम मुझे हारा हुआ बोलोगे उतनी बार ही म तुम्हे शुक्रिया बोलूंगा ,क्योंकि तुम्हारी इन शब्दों न मुझे मजबूत बनाया और मुझे हार से जीत चुराने के काबिल बनाया। शुक्रिया
शुक्रिया
read moreRiddhi kardiya
ज़िन्दगी कभी कभी ज़िंदगी ऐसे रास्ते पर आ कर रुक जाती है, यदि आप बोलोगे तो रिश्ते टूट जायेगे, और नही बोलोगे तो आप टूट जाओगे।
Jiten rawat
डर की बेड़ियों को न तोड़ोगे तो, जंजीरों से क्या खेलोगे। देश प्रेम न हो मन मे तो, इंकलाब क्या बोलोगे। भारत के इन महान क्रांतिकारी को,शहीद दिवस पर मेरा शत-शत नमन! #NojotoQuote #डर की #बेड़ियों को न #तोड़ोगे तो, #जंजीरों से क्या #खेलोगे। #देशप्रेम न हो #मन मे तो, #इंकलाब क्या #बोलोगे। #भारत के इन #महानक्रांतिकारी को,#शहीददिवस पर मेरा #शतशत #नमन! #nojotoquote #nojotoshayri #hindishayriworld Puja Sharma Supriya Pandey Parmjit Kaur Samiksha Priyanka Gupta
#डर की #बेड़ियों को न #तोड़ोगे तो, #जंजीरों से क्या खेलोगे। #देशप्रेम न हो #मन मे तो, #इंकलाब क्या बोलोगे। #भारत के इन #महानक्रांतिकारी को,#शहीददिवस पर मेरा #शतशत #नमन! #nojotoshayri #hindishayriworld Puja Sharma Supriya Pandey Parmjit Kaur Samiksha Priyanka Gupta
read more