Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best टांग Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best टांग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदवा की टांग, टांग की मुद्रा, लंगड़ी टांग in english, लंगड़ी टांग कैसे खेलते हैं, टांग इन हिंदी,

  • 20 Followers
  • 18 Stories

AnuWrites@बेबाकबातें

अभिमानी इतना ही सोचे नाक ऊपर हो ,
गिर भी जाए अगर तो टांग ऊपर हो..!!

©Anu...Writes #Doobey 
#अभिमानी #सोच #नाक  #ऊपर #टांग

BANDHETIYA OFFICIAL

#टांग मत अड़ा! #lonelynight

read more
मेरे बोलने पे ऐतराज है तुम्हें,
फिर मेरे बोल की मांग करते हो ,
दुलत्ती मारते हो,चित भी पट भी तेरी,
अड़ाया बीच में गजब टांग करते हो।

©BANDHETIYA OFFICIAL #टांग मत अड़ा!

#lonelynight

somnath gawade

#टांग

read more
मदतीचा 'हात'
मागितला तर
'टांग' देणारे
मित्र दूर ठेवावे.
🤣😂 #टांग

Anup_yg

Akhil Sharma

#Dil_se_Shukriya Gunja Agarwal कुछ #फरेबी कुछ होने #साथ दिया कुछ ने #टांग #खींच कुछ लम्हे बन गए और #कुछ यादों में आते हैं यह दिल से शुक्रिया हैं उनके लिए जो हमें अपना अपना मानते हैं जो हमें अपना मानते हैं जाने क्या कर सकते हैं हम आपके लिए न जाने कैसे #चुकाएंगे यह क़र्ज़ बस #शुक्रिया कहते हैं दिल से आपकी इस kam ke liye लगता है कि हम तो है इस भीड़ में इसकी नजर हम पर है और जो हमें अपना sach main मानता हैl Gunja Agarwal Ehsaas"(Sad)"Radio poetry

read more

Bambhu Kumar (बम्भू)

"कह दो इन #कुत्तों के #पिल्लों से कि इतराएँ नहीं हुक्म जब तक मैं न दूँ कोई कहीं जाए नहीं" यह #दरोगा जी थे मुँह से #शब्द झरते फूल से आ रहे थे ठेलते लोगों को अपने रूल से फिर दहाड़े, "इनको #डंडों से #सुधारा जाएगा ठाकुरों से जो भी #टकराया वो मारा जाएगा

read more
8.
"कह दो इन कुत्तों के पिल्लों से कि इतराएँ नहीं
हुक्म जब तक मैं न दूँ कोई कहीं जाए नहीं"
 
यह दरोगा जी थे मुँह से शब्द झरते फूल से
आ रहे थे ठेलते लोगों को अपने रूल से

फिर दहाड़े, "इनको डंडों से सुधारा जाएगा
ठाकुरों से जो भी टकराया वो मारा जाएगा

इक सिपाही ने कहा, "साइकिल किधर को मोड़ दें
होश में आया नहीं मंगल कहो तो छोड़ दें"

बोला थानेदार, "मुर्गे की तरह मत बांग दो
होश में आया नहीं तो लाठियों पर टांग लो

ये समझते हैं कि ठाकुर से उलझना खेल है
ऐसे पाजी का ठिकाना घर नहीं है, जेल है"... "कह दो इन #कुत्तों के #पिल्लों से कि इतराएँ नहीं
हुक्म जब तक मैं न दूँ कोई कहीं जाए नहीं"
 
यह #दरोगा जी थे मुँह से #शब्द झरते फूल से
आ रहे थे ठेलते लोगों को अपने रूल से

फिर दहाड़े, "इनको #डंडों से #सुधारा जाएगा
ठाकुरों से जो भी #टकराया वो मारा जाएगा

Ainam Singh

read more
टांग पर टांग रख कर जिन्दगी नही जी जाती जिन्दगी का सफ़र बहुत लम्बा है।
ख्वाहिशों के भरोसे तकदीर नहीं जीती जाती।

RowdYAjju.

#CollegeKiChai#poem #Ajju nojoto

read more
कॉलेज वाली चाय की टपरी, अपने ही मजे है,,,
"भैया जरा अदरक वाली चाय लाना 
और चाय में चीनी थोड़ी ज्यादा मिलाना,
चाय पीने के बहाने टपरी पर
फालतू की बातें घंटो बतियाना,
कोई इसकी टांग खिंचे कोई उसकी टांग खिंचे 
इस बात पर सबका हसना खिलखिलाना,
जब चाय खत्म हो जाये आखिर में
पैसे तू देगा पैसे तू देगा करके आपस मे झगड़ जाना,
काफी दिनों हो गए यारो clg की चाय की टपरी पर मिले
फुरसत में हो तो एकात दिन date बताना" !!!!
                                         -Aj #CollegeKiChai#poem #ajju #nojoto

विष्णु लालगढ़

read more
#OpenPoetry कुछ लोग मात्र

दुसरो कि टांग खिचने के लिये पैदा हुये है

उनका कोई धर्म नही है

सिर्फ टांग खिचना जीवन का देय है

Aakash Saini

हसरतों को चाँद की खूँटी पे टांग आये हैं, इस बार खुदा से कुछ  हसरतों को चाँद की
खूँटी पे टांग आये है,
इस बार खुदा से कुछ
अपनो को मांग आये है 


® Aakash_Saini #offered_by_nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile