Find the Best ख़बर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Ghumnam Gautam
हमें ख़बर है हमारी न मानोगे,फिर भी यही कहेंगे―"सियासत बहुत बुरी शय है।" ©Ghumnam Gautam #seashore #bihar_politics #सियासत #ख़बर #ghumnamgautam
#seashore #bihar_politics #सियासत #ख़बर #ghumnamgautam
read moreGhumnam Gautam
क्या कहें ख़बरों में क्या आने लगा है आजकल मोम को पत्थर कहा जाने लगा है आजकल ©Ghumnam Gautam #मोम #पत्थर #आजकल #ख़बर #क्या #ghumnamgautam
Ghumnam Gautam
हाथ दुखती रगों पे रखते हो लगता है तुम भी मेरे अपने हो मैं तुम्हें ढूँढ़ता हूँ हर शय में है ख़बर जबकि मुझमें बिखरे हो धोखेबाज़ी के इस ज़माने में इश्क़ करते हो,कितने भोले हो ©Ghumnam Gautam #हाथ #रग #अपने #ख़बर #वफ़ा #ghumnamgautam
UNIQUE
तुम्हारी हर बातों पर दुनिया की नजर रहती है,तुम्हें कहाँ ये सब की खबर रहती है,जो भी करते हो जो भी कहते हो सोच समझ के मेरी जान,हमें तुम्हारी हर चीज की खबर रहती है..!! ©UNIQUE #aliabhatt #ख़बर
Raj Shekhar Kumar
हमारी सूरत-ए-हाल कि आपको ख़बर नहीं आपके बिना अब होती ज़िन्दगी बसर नहीं क्या नाम दीजिए अपनी इस नादानी का दिखी थी मंजिल फ़िर भी किया सफ़र नहीं वक़्त के लश्कर में शामिल हैं वो पल भी बनाया जिसके लिए हमनें कभी घर नहीं एक शख़्स मुझी-सा मुझसे जुदा हुआ है जो मिले कहीं तो देखिएगा चौंककर नहीं उम्मीद का सूरज आसमाँ पर आता नज़र नहीं या,इज़्तिराब के रात कि होती सहर नहीं #yqbaba#yqdidi#yqbhaijan#उम्मीद#बसर#ख़बर#नज़र *सूरत-ए-हाल-स्थिति, condition *लश्कर-सेना,army *इज़्तिराब-बेचैनी, restlessness
Aniket Sen
यूँ इतना भी ना महको की भँवरों को ख़बर लग जाये, वो फूलों को जाकर बताएँ और तुम्हें नज़र लग जाये। #महक #नज़र #ख़बर #भँवरे #फूल #yqdidi #bestyqhindiquotes #ifyoulikeitthenletmeknow Image credit - Mi wallpaper
#महक #नज़र #ख़बर #भँवरे #फूल #yqdidi #bestyqhindiquotes #IfYouLikeItThenLetMeKnow Image credit - Mi wallpaper
read moreAnmol Singh (AS)
हम जज़्बाती नहीं फिर भी उसकी खबर रखते है। उसके दिल में भीड़ बढ़ रही है दीवानों की, सितम करने में वो न कोई कसर रखते है। वो जिन निगाहों में मस्त है वो उनका इक भरम है, वो लोग निगाहों में उनके लिए सिर्फ़ दगा रखते है।। ये हर दिन की अब तकरार से सिर में दर्द हो जाता है, वो इतने समझदार है अपने साथ सरदर्द की दवा रखते है।। मुकाबला बड़ा दिलचस्प नज़र आने लगा है अब तो, हम ज़िगर रखते है तो वो भी तीरे नज़र रखते है।। उनकी नज़रो के दरिया में डूबे तो फिर डूबे कैसे, वो अपनी नज़रो के अंदर बहुत गहरे भंवर रखते है।। मोहब्बत की छांव में लेकर वो बहुत भीड़ बैठे है, मोहब्बत अजीज है वँहा जहां दिलों में फरेब बैठे है।। अमावस की रात में नींद आती नहीं है अब मुझकों, रात भर अपनी निगाहों में उनकी चाहत की झलक रखते है।। ©Anmol Singh (AS) सब #ख़बर रखते है #nojohindi #Nojoto #Shayar #Love #poem #Poet
सब #ख़बर रखते है #nojohindi #Shayar Love #poem #Poet
read more