Find the Best पंछियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपंछियों का राजा कौन है, पंछियों के नाम हिंदी में, पंछियों के नाम इंग्लिश में, पंछियों के नाम संस्कृत में, पंछियों के अरमान क्या थे,
अदनासा-
एक आसान सामान आया था और मैं घर से बाहर हो गया हूं जाने क्यों मुझे बेकार समझा देखों कब से मैं खड़ा रहता हूं हर मौसम में पानी संभालते पंछियों को पानी पिलाता हूं ©अदनासा- #हिंदी #आसान #सामान #घर #बाहर #पानी #पंछियों #instgram #Facebook #अदनासा
Dr Manju Juneja
ये जो तुम खाली बेंच देख रहे हो ना यहां ,ये कभी खाली नही होता था। कभी यहाँ एक नव दम्पति जोड़ा आकर बैठता था। वक़्त वक़्त की बात है वक़्त के साथ सब कुछ बह गया उनका मगर ये बैंच आज भी उनकी याद दिलाता है ।इस बेंच के चारो ओर भले ही वीरानियाँ नजर आ रही हो, कभी यहाँ भी पेड़ पौधे हरियाली होती थी। पक्षियों की चहचहाहट से ये गुंजा करता था और जब वो गाती थी तो मानो सब कुछ थम सा जाता था, उसे सुनने के लिए सब बेताब हो जाते थे । पर अब ,अब क्या, देखो तो जरा सब सुनसान नजर आता है । #याद #बेंच #वीरान #नजर #पंछियों #वक़्त #nojotohindi #nojotofilm #nojotopicturetelling #thoughts
sunil kumar
आज कल बड़े पुण्य का काम करते हो, दिल तोड़ कर मेरा आज ज्ञान बटाने बैठे हो, सुना है पंछियों को हर रोज दाना-पानी देते हो, इतनी मोहब्बत है अगर पंछियों से, तो उन्हे पिंजरे में क्यो रखते हो !
રાધિકા ધામેચા રાધા
Hiiii... Friends... आज युवा दिलों पे राज करने वाले बेहतरीन शायर Zubair Ali Tabish का जन्मदिन है... उनकी एक बात जो मुझे बहुत अच्छी लगती है और उनको सलाम करने पर मजबूर करती है कि वो इतने बड़े होने पर भी सदैव ज़मी पे रहते है... अपने fans का सदैव मान रखते है...🥰🥰🥰 खुदा आपको लंबी उम्र दे, तंदुरूस्त रखे, यश - कीर्ति दे, सुख - समृद्धि दे, सदैव खुश रखे... ऐसे ही साहित्य की सेवा करते रहिएगा, उमदा ग़ज़ल लिखते रहो... ऐसी दिल से शुभकामनाएँ... 💐🥰🥰🥰
Hiiii... Friends... आज युवा दिलों पे राज करने वाले बेहतरीन शायर Zubair Ali Tabish का जन्मदिन है... उनकी एक बात जो मुझे बहुत अच्छी लगती है और उनको सलाम करने पर मजबूर करती है कि वो इतने बड़े होने पर भी सदैव ज़मी पे रहते है... अपने fans का सदैव मान रखते है...🥰🥰🥰 खुदा आपको लंबी उम्र दे, तंदुरूस्त रखे, यश - कीर्ति दे, सुख - समृद्धि दे, सदैव खुश रखे... ऐसे ही साहित्य की सेवा करते रहिएगा, उमदा ग़ज़ल लिखते रहो... ऐसी दिल से शुभकामनाएँ... 💐🥰🥰🥰
read morelafz story
उड़ने दो उन पंछियों को जिनको तुम कैद करके रखना चाहते हो, उड़ने दो उन पंछियों को जिन्हें तुम सिर्फ घर की इज्ज़त बनाना चाहते हो, उड़ेंगी तभी तो गौरव बढ़ाएंगी तुम्हारे घर का उड़ेंगी तभी तो तूफान से टकराएंगी उड़ेंगी तभी तो उन पंछियों पर , पड़ने वाली हर बुरी नजर की, नज़रों को चीर दिखाएंगी।
Pallavi Mishra
पंछियों को देखी थी तिनका-तिनका ढूंढते हुए,बटोरते हुए।घोसला बनाते हुए,उसे सजाते हुए।पंछियों को देखी थी खुद के जिगर के टुकड़े को बेरहमो के नज़र से छुपाते हुए। पंछियों को देखी थी,डर की जिंदगी गुजारते हुए कि तोड़ ना दी जाए कहीं भी,कभी भी उसकी जिंदगी की डोर। और आज देख रही हूँ ठीक वैसे ही इंसानों को जीते हुए कि कहीं तोड़ ना दी जाए कहीं भी कभी भी इनके तिनके के आशियाने को,कहीं बिखर ना जाए उनके सहेजे हुए सपने जो बने हैं कई बरसों में।।
Suraj Krd
जिंदगी इन पंछियों की तरह है दोस्त पंछियों की तरह है दोस्त न जाने कब अमां राज का बुलावा आ जाएगा और हमें अपना घोंसला छोड़ कर उड़ जाना होगा
जिंदगी इन पंछियों की तरह है दोस्त पंछियों की तरह है दोस्त न जाने कब अमां राज का बुलावा आ जाएगा और हमें अपना घोंसला छोड़ कर उड़ जाना होगा
read moreShubham Kale
खाली भेठे हो तो एक काम मेरा करदो ना, मुझ को अच्छा सा कोई जख्म अदा कर दो ना, खाली भेठे हो तो एक काम मेरा करदो ना, मुझ को अच्छा सा कोई जख्म अदा कर दो ना, ध्यान से पंछियों को देते हो दाना पानी, ध्यान से पंछियों को देते हो दाना पानी, इतने अच्छे हो तो पिंजरे से रिहा कर दो ना। -shubham ji kale